दरवाजों के हैंडल और चिटकिनी का गलत तरीके से इस्तेमाल, जल्दबाज़ी में दरवाजे का हैंडल खोलना या बंद करना और बारिश का नमी भरा मौसम। वजह कुछ भी हो लेकिन कई बार दरवाजों के हैंडल जाम हो जाते हैं और इनके इस्तेमाल में समस्या का सामना करना पड़ता है।
खासतौर पर बारिश का मौसम ऐसा मौसम होता है जिसका असर घर की दीवारों से लेकर घर के दरवाजों की चिटकिनियों, हैंडल और तालों पर बहुत ज्यादा पड़ता है। इस मौसम में चिटकिनी जाम होने के साथ दरवाज़ा खुलने में भी परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपनी इस समस्या से बाहर निकल सकती हैं।
स्क्रू ड्राइवर का करें इस्तेमाल
अगर आपके दरवाज़े का हैंडल खुलने में टाइट लग रहा है या चिटकिनी जाम लग रही है तो आपको सबसे पहले दरवाजे और चौखट के बीच गैप की जांच करनी होगी। कई बार बारिश में ज्यादा नमी की वजह से दरवाज़े भी फूलने लगते हैं जिसकी वजह से उसके हैंडल खुलने में असुविधा प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले स्क्रू ड्राइवर से दरवाज़े के हैंडल के पेंच ढीले करें और देखें कि इसमें कहीं कचरा न फंसा हो। यदि कहीं कचरा फंसा है तो इसे बाहर निकालें और दोबारा स्क्रू ड्राइवर से हैंडल को टाइट कर दें। ऐसा करने से जाम हैंडल भी ठीक से काम करने लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पानी के धब्बों से किचन के स्टील नल हो गए हैं गंदे, इन ट्रिक्स से सिर्फ 5 मिनट में करें साफ़
सिलाई मशीन के तेल का इस्तेमाल
अगर कभी भी दरवाज़े का हैंडल या चिटकिनी खोलने या बंद करने में समस्या पैदा कर रही है तो सबसे कारगर उपाय होता है सिलाई मशीन में इस्तेमाल किये जाने वाले तेल का प्रयोग करना। इसके लिए आप चिटकिनी में इस तेल की कुछ बूंदें डालें और चिटकिनी को धीरे-धीरे खोलने और बंद करने की कोशिश करें। यदि आप ऐसा करती हैं तो जाम हुई चिटकिनी भी आसानी से खुलने लगती है। ये प्रक्रिया आप दरवाज़े के हैंडल और लॉक में भी आजमा सकती हैं।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
भले ही आपको यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन ठंडा या गर्म मौसम आपके दरवाजे के हैंडल, चिटकिनी और लॉक्स को जाम कर सकता है। खासतौर पर बारिश के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है क्योंकि बारिश की नमी हैंडल को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। बारिश की नमी को सोखने के लिए हैंडल और चिटकिनी के पास हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से नमी पूरी तरह से सूख जाती है जो जाम हैंडल को ठीक करने में मदद करती है। जाम हैंडल का एक प्रमुख कारण मलबा भी है। जब ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है तब हैंडल के पास का मलबा भी बाहर निकलने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें:कार्पेट साफ करने और उससे आने वाली बदबू को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय
पतली पिन का इस्तेमाल
कभी भी अगर दरवाज़े की चिटकिनी जाम लगे या फिर हैंडल खोलने में परेशानी हो रही हो तो आप किसी पतली पिन से इसे ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आपको हैंडल के नीचे और ऊपर के सिरे में पतली पिन फंसाकर इसे घुमाना है। इस पिन को हल्का सा मोड़कर इस्तेमाल करने से जाम हैंडल काम करने लगते हैं। इसके अलावा यदि कोई कचरा हैंडल या चिटकिनी में फंसा होता है तो वो भी बाहर आ जाता है और जाम हैंडल ठीक से काम करने लगता है।
प्रोफेशनल कारपेंटर की लें मदद
यदि आप किसी भी तरह से जाम हैंडल को ठीक करने में असफल हो जाएं तो सबसे अच्छा विकल्प होता है प्रोफेशनल कारपेंटर की मदद लेना। कारपेंटर के पास ऐसे सभी टूल्स होते हैं जिनसे वो आपके जाम हैंडल्स को ठीक कर सकता है। कारपेंटर की मदद से आपके दरवाज़ों के हैंडल और चिटकनियों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
दरवाज़ों के हैंडल को बदलें
यदि बारिश के मौसम में आपके दरवाजों के हैंडल जाम होने लगे हैं और ये काफी साल पुराने हो गए हैं तो इन्हे बदलना भी एक अच्छा विकल्प है। पुराने हैंडल में बारिश के पानी से जंग भी लगने लगती है जिससे वो खुलने और बंद होने में अटकने लगते हैं। उनकी जगह पर नए हैंडल को चुनना ही एक बेहतर विकल्प है।
इन युक्तियों को फॉलो करके आप बारिश के मौसम में जाम हैंडल को भी आसानी से ठीक कर सकती हैं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों