जानिए इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने का क्या है सही तरीका

बारिश के मौसम में बिजली न पर कई घरों में लोग इन्वर्टर का यूज करते हैं। इन्वर्टर की बैटरी में समय-समय पर पानी डालना जरूरी होता है, लेकिन इसमें भी कई लोग कुछ गलतियां कर देते हैं।  

 
tips to fill water in inverter battery

इन्वर्टर सही से काम करें इसके लिए इसका रखरखाव और मेंटेनेंस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से सिंगल या फिर डबल बैटरी इन्वर्टर को लगवा सकती हैं। इन्वर्टर की बैटरी में समय-समय पर पानी डालना जरूरी होता है, लेकिन इसमें भी कई लोग गलती कर देते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी में पानी कब और कैसे डालना चाहिए।

इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने का सही तरीका क्या है?

how to fill water in inverter battery

इन्वर्टर की बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर को डालना चाहिए। इसमें नल के पानी को बिल्कुल भी नहीं डालना चाहिए क्योंकि इसमें अशुद्धियां होती है, जो बैटरी को खराब कर सकती हैं। डिस्टिल्ड वाटर को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं।

इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा साफ और शुद्ध पानी ही आपको भरना चाहिए ताकि बैटरी में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इस बात का भी ध्यान रखें कि नार्मल लेवल से कम पानी होने पर बैटरी के जल्दी खराब होने की संभावना रहती है इसलिए पानी जब भी इन्वर्टर की बैटरी में डालें तो वह नार्मल लेवल के कम न हो।(इन्वर्टर की बैटरी के लिए लॉन्ग लाइफ टिप्स)

इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा धीरे-धीरे किसी बॉटल की मदद से ही पानी डालना चाहिए। अगर आप बहुत तेजी से पानी डालेंगी तो इन्वर्टर की बैटरी में आप लेवल को सही से नहीं देख पाएंगी और ऐसे में बैटरी में पानी अधिक भी भर सकता है।

इसे भी पढ़ें:बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स

इन्वर्टर की बैटरी को लंबी लाइफ के लिए क्या करें?

इन्वर्टर की बैटरी को लंबी लाइफ देने के लिए समय-समय पर बैटरी में वॉटर लेवल चेक करती रहें। इसके अलावा समय-समय पर बैटरी के दोनों प्वाइंट को किसी ब्रश से साफ करते रहें ताकि उसमें किसी भी तरह की गंदगी न जम जाए और पावर सप्लाई ठीक से बनी रहे।

इसे भी पढ़ें:इन्वर्टर की बैटरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वर्षों तक नहीं होगी खराब

कितना पानी इन्वर्टर की बैटरी में डालें?

जिस प्रकार पानी का लेवल कम होने पर इन्वर्टर को नुकसान पहुंचाता है उसी प्रकार पानी का ज्यादा लेवल होने पर भी से भी बैटरी को नुकसान पहुंचता है।(इन्वर्टर का इस तरह रखें ख्याल)

प्रत्येक इन्वर्टर बैटरी पर पानी के स्तर को दर्शाने वाले कुछ प्वाइंट बने हुए होते हैं। अगर आप बहुत अधिक पानी डाल देंगी तो इससे इन्वर्टर बैटरी खराब भी हो सकती है।

इन बातों का ध्यान रखकर ही आपको इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP