पुरानी बुक्स का यूज़ करके बनाएं घर सजाने के लिए ये 4 चीजें

अगर आपके घर में पुरानी किताबें पड़ी हुई है तो करें उनका ऐसे इस्‍तेमाल। जानें ये मजेदार टिप्‍स।

decorate your home by reusing old books main

आपको किताबे पढ़ने का शौक है और आपने घर में किताबों का अंबार लगा रखा है। आप इन किताबों से भावनात्‍मक रूप से इतनी जुड़ी हुई है कि आप इन्‍हें बेचना भी नहीं चाहती, लेकिन समस्‍या ये है आप इन्‍हें दोबारा पढ़ना भी नहीं चाहती। तो ऐसे में इन किताबों का क्‍या किया जाए ये एक बड़ा सवाल है। तो अब आपको अपनी इन किताबों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि अब हम आपको बताते है कि आपको कैसे अपनी किताबों का सार्थक इस्‍तेमाल करना है। किताबों का इस तरह से इस्‍तेमाल करके आप अपने घर को भी एक नया लुक दे सकती हैं। साथ ही, इससे आपको एक फायदा ये होगा की कल तक अंबार दिखने वाली ये किताबे आपके लिए पैसे बचाने का जरिया बन जाएंगी, क्‍योंकि आप इनका इस्‍तेमाल इंटिरियर डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं और मंहगे इंटिरियर डेकोरेशन से बच सकती हैं। तो आइए जानते है इस तरह के बेहतरीन आइडियाज।

how to decorate your house by old books inside

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम को आर्गेनाइज करने में यह हैक्स आएंगे आपके काम

हैंगिंग आर्ट और हैंगिंग लाइट बनाएं

पुरानी किताबों से अलग-अलग शेप और साइज के हैंगिंग आर्ट बनाए जा सकते हैं। हैंगिंग आर्ट बनाने के लिए किताब के एक-एक पन्ने को फोल्ड करते हुए एक डेकोरेटिव पीस तैयार करें, अब इसे धागे की मदद से उल्टा लटकाकर सजा दें। वहीं,हैंगिंग लाइट बनाने के लिए किताब के पन्‍नों को किसी गोल या चौकोर साइज के फ्रेम में लपेटे, फिर इसके अंदर लाइट लगाए और लटका दें।

how to decorate home by books inside

बॉक्स बना सकती हैं

किताबों से बॉक्स बनाने के लिए इसके पन्नों को अंदर की तरफ से एक साथ इस तरह काटें कि चारों तरफ से थोड़े−थोड़े पेज बाकी रह जाए, और ये एक बॉक्‍स की तरह बन जाए। अब इन बचे हुए पन्नों को चिपका दें। इस चौकोर खाली जगह में आप ज्वेलरी या कोई अन्‍य सामान रख सकती हैं।

फोटो फ्रेम बना सकती हैं

फोटो फ्रेम बनाने के लिए सबसे पहले किताब के फ्रंट कोकाट लें, अब इसमें अपनी फोटो लगाएं और इसे किसी दीवार के सहारे में खड़ा कर दें या टेबल पर सजाएं। इस बात का ध्‍यान रखें कि फोटो फ्रेम बनाने के लिए खूबसूरत फ्रंट वाले किताब का चूनाव करें। अगर फ्रंट सुंदर नहीं है तो डेकोरेटिव आइटम की मदद से सजाएं।

how to decorate house by reusing old books inside

पेंसिल होल्‍डर बनाएं

किताबों से पेंसिल होल्‍डर बनाने के लिए किताब को बीच से गोलाई में काट लें और होल तैयार कर लें। अब इस कटी हुई किताब के होल के अंदर स्‍टील या प्‍लास्टिक की गिलास डालें। अब इसमें आप पेंसिल रख सकती हैं।

चाकू होल्‍डर

पुरानी किताबों से आप चाकू होल्‍डर बना सकती हैं इसके लिए दो-चार किताबों को एक साथ जोड़कर उन्‍हें किचन में खड़ा करके रख दें। अब इसके पन्‍नों वाले हिस्‍से में चाकू-छूरी डाल कर रखें।

decorate your home by reusing old books inside

इस जरूर पढ़ें:इन 5 तरीकों से चुनें अपने घर के लिए बेस्ट पर्दे

टेबल बना सकती हैं

पुरानी किताबों से टेबल बन सकती हैं। इसके लिए कई किताबों को एक के ऊपर एक करते हुए ग्लू की मदद से चिपकाएं। अब इसके ऊपर एक लकड़ी की पटरी रखें और इसे भी चिपका दें। तैयार है आपकी शानदार टेबल।

तो अब देर किस बात की है, बुक शेल्फ से निकालिए अपनी पूरानी किताबों को और बना डालिए कुछ ऐसा क्रिएटीव सा इंटिरियर डेकोरेशन।इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP