कम खर्च में अपने बेडरूम को दें फाइव स्टार होटल जैसा लुक, यहां देखें सबसे आसान तरीका

अपने बेडरुम को अगर आप भी कंफर्ट के साथ-साथ फाइव स्टार होटल की तरह दिखाना चाहती हैं, तो आगे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

hotel like bedroom ideas

How To Decor Bedroom As Five Star Hotel: बेडरुम हमारे घर का वह जगह होता है, जहां हम दिन भर के थकान के बाद कुछ सुकून के पल गुजारते हैं। चैन की नींद लेना हो या हमसफर के साथ प्यार भरी बातें करना या फिर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना, ये सारे काम हम अपने बेडरूम में ही करते हैं। ऐसे में, बेडरूम को साफ-सुथरा रखने के अलावा, उसे खूबसूरती से सजाना भी जरूरी होता है। कई महिलाएं अपने बेडरूम को ट्रेंड के अनुसार डेकोरेट रखना पसंद करती हैं, तो कई लोग इसे कंफर्टेबल बनाए रखने की कोशिश करती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो अपने बेडरूम को कम खर्चे में फाइव स्टार के होटल रूम जैसा सजाने की चाहत रखती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसे ही टिप्स ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने कमरे को कैसे एक आलीशान होटल रूम की तरह सजा सकती हैं।

फर वाले सॉफ्ट पायदान (Bedroom Decoration Tips in Hindi)

bedroom decoration tips in hindi

बेडरूम को फाइव स्टार होटल रूम की तरह लुक देने के लिए आप अपने बेड के नीचे सॉफ्ट फर वाले सफेद या किसी हल्के रंग के पायदान लगा सकते हैं। यह दिखने में काफी ट्रेंडी लगता है। अगर आप बिस्तर के रंग से मैचिंग कलर का ही पायदान लगाएंगे तो यह आपके बेडरूम के लुक को और भी एलिगेंट बना देगा। साथ ही आपका बिस्तर भी गंदा नहीं होगा।

स्पेशल लाइट्स हैंगिंग लाइट्स (How Do You Make a Hotel Bedroom Look)

how do you make a hotel bedroom look

अपने कमरे को बेहद यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप इसमें बिस्तर के दोनों किनारे पर चार-पांच डिजाइनर बल्ब को हैंग करके हैंगिंग लाइट्स बना सकती हैं। यह आपके कमरे को काफी खूबसूरत और फाइव स्टार होटल रूम की तरह बनाने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा, आप चाहें तो बिस्तर के ठीक पीछे वाले दीवार पर कुछ वॉल आर्ट भी लगा सकती हैं।

बेडशीट और तकिया का चुनाव (Bedroom Turn Into Five Star Hotel Room)

bedroom turn into five star hotel room

अगर आप अपने बेडरूम को कम पैसे में ही फाइव स्टार होटल रूम की तरह बनना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बिस्तर और तकिए का सही चुनाव करना होगा। इसके लिए आप सॉफ्ट फैब्रिक के साथ लाइट कलर की बेडशीट लगा सकते हैं या फिर आप चाहें तो न्यूड कलर की चादर अपने बेड पर बिछा सकते हैं। न्यूड कलर के साथ कोई भी कंट्रास्ट रंग या फिर कॉफी कलर का पिलो कवर आप लगा सकते हैं।

यूनीक फर्नीचर को चुनें (Bedroom Decor Trends)

Bedroom Decor Trends

बेडरूम में जितना कम सामान होगा यह उतना ही सुंदर दिखेगा। ऐसे में, अगर आप अपने बेडरूम को फाइव स्टार होटल रूम की तरह सजाना चाहती हैं, तो आप इसमें कुछ चुनिंदा फर्नीचर को ही कमरे में रखें। जैसे कि दो टेबल लैंप के लिए दो छोटे-छोटे टेबल्स और कुछ सामान रखने के लिए ड्रॉर वाले एक फर्नीचर आप रख सकते हैं। इससे आपका कमरा बेहद सुंदर दिखेगा।

इसे भी पढ़ें-घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद

बिस्तर के किनारे लगाएं ड्रॉर वाले टेबल

trendy bedroom look

अक्सर आपने देखा होगा कि हर फाइव स्टार होटल रूम में बिस्तर के किनारे-किनारे टेबल लैंप जरूर रखे होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो आप भी अपने कमरे में टेबल लैंप लगा सकते हैं। पर कमरे के लुक को एनहांस करने के लिए आप ड्रॉर वाले टेबल लगा सकते हैं। अगर आपने कमरे का थीम सफेद रंग का चुनाव किया है, तो कोशिश करें कि कमरे में आने वाली और भी चीजें उसी कलर या थोड़े कंट्रास्ट रंग में हो, तभी यह देखने में बिल्कुल खूबसूरत लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP