आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में ऑफिस का माहौल अक्सर तनावपूर्ण और नकारात्मक हो जाता है। डेडलाइन का दबाव, सहकर्मियों से मनमुटाव या बॉस की नकारात्मक टिप्पणियां पूरे दिन आपके मूड को खराब कर सकती हैं। परेशानी की बात तो यह है कि इस ऑफिस के टॉक्सिक माहौल का असर सिर्फ आपके कामों तक ही सीमित नहीं रहता है, बल्कि यह आपके निजी जीवन और खासकर आपके वैवाहिक संबंधों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। कई दफा ऑफिस के तनाव के कारण घर पर पति से भी छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लगती है, जिससे घर का माहौल भी अशांत हो जाता है। अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रही हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि इस सिचुएशन को आप कैसे हैंडल कर सकती हैं और पति के साथ प्यार और समझ को कैसे बनाए रख सकती हैं।
ऑफिस की टेंशन अगर घर में आ जाए, तो खुद को कैसे हैंडल करें?
ऑफिस के तनाव को ऑफिस में ही छोड़ें
यह कहना जितना आसान लगता है, उतना करना मुश्किल है। लेकिन यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑफिस से घर लौटते समय, जानबूझकर अपने काम से जुड़ी नकारात्मक बातों को पीछे छोड़ने का प्रयास करें। आप इसके लिए कुछ तकनीकें आजमा सकती हैं। इसके लिए आप आने-जाने के दौरान संगीत सुन सकती हैं। यह ऑफिस के तनाव से ध्यान हटा सकता है। घर पहुंचने से पहले कुछ मिनट शांत बैठकर गहरी सांस लें और अपने मन को शांत करने का प्रयास करें। घर पहुंचते ही तुरंत ऑफिस की समस्याओं या नकारात्मक अनुभवों को अपने पति के साथ साझा करने से बचें। पहले थोड़ा आराम करें और खुद को शांत करें।
घर को एक शांत और आरामदायक जगह बनाएं
आपका घर एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां, आप दिनभर के तनाव से मुक्ति पा सकें। इसे एक शांत और आरामदायक माहौल बनाने के लिए प्रयास करें। घर में हंसी-खुशी और सकारात्मक बातचीत का माहौल बनाए रखें। अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। साथ में खाना खाएं, फिल्में देखें या कोई शौक पूरा करें। ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो आपको आराम दें, जैसे पढ़ना, योग करना या ध्यान करना।
अपने पति से खुलकर बात करें
अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय, अपने पति से अपने ऑफिस के माहौल के बारे में खुलकर बात करें। उन्हें बताएं कि आपको कैसा महसूस हो रहा है और किन चीजों से आपको तनाव होता है। जब वे आपकी स्थिति को समझेंगे, तो वे अधिक सहानुभूति दिखाएंगे और आपकी बातों को बेहतर ढंग से सुन पाएंगे। जब आप दोनों शांत और आराम महसूस कर रहे हों, तब बात करें। भोजन के समय या बिस्तर पर जाने से ठीक पहले बात करने से बचें। साथ ही, अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें। अपने पति पर अपनी निराशा निकालने से बचें।
अपनी भावनाओं को प्रबंधित करना सीखें
ऑफिस के नकारात्मक माहौल के प्रति अपनी प्रतिक्रिया को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। कुछ तकनीकें आपकी भावनाओं को प्रबंधित करने में मदद कर सकती हैं। जब आपको तनाव महसूस हो, तो कुछ गहरी सांसें लें और धीरे-धीरे छोड़ें। यह आपको शांत करने में मदद करेगा। अपने नकारात्मक विचारों की पहचान करें और उन्हें सकारात्मक या अधिक संतुलित विचारों से बदलने का प्रयास करें।
इसे भी पढ़ें-वर्कप्लेस स्ट्रेस का सेहत पर हो रहा है असर? इन टिप्स से रखें अपना ख्याल
पेशेवर मदद लें
यदि ऑफिस का टॉक्सिक माहौल आपके मानसिक स्वास्थ्य और आपके रिश्ते को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है, तो पेशेवर मदद लेने में संकोच न करें। एक थेरेपिस्ट या काउंसलर आपको तनाव से निपटने और स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए प्रभावी रणनीतियां सिखा सकता है। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपके रिश्ते को स्वस्थ और खुशहाल बनाए रखने के लिए आप दोनों को प्रयास करने की आवश्यकता है। ऑफिस का टॉक्सिक माहौल आपके घर की शांति को भंग न करने पाए, इसके लिए सक्रिय कदम उठाना जरूरी है। इसके लिए अपने पति के साथ मिलकर काम करें, एक-दूसरे का समर्थन करें और अपने घर को प्यार और समझ का स्थान बनाएं।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस स्ट्रेस को कहें बाय-बाय, ब्रेक में करें ये चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों