बस पंखे की मदद से ठंडा कर सकेंगे घर, नहीं पड़ेगी कूलर की जरूरत

गर्मी का मौसम आ चुका है। तापमान बढ़ने लग चुका है। धीरे-धीरे सबके घरों में पंखे चलना शुरू हो गए हैं। सिर्फ पंखे की मदद से घर को ठंडा करने के ट्रिक्स चलिए हम बताएं।

ways to cool your home with fans

यह भले ही गर्मियों की शुरुआत हो रही है, लेकिन फिर भी कमरे को ठंडा करने की आवश्यकता अभी से नजर आती है। अभी अप्रैल-मई आया भी नहीं, लेकिन तापमान बढ़ गया है।

दुनिया भर के ऐसे कई देश हैं जो इस मौसम में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज करने के लिए जाने जाते हैं। भारत भी उन देशों में से है और दिल्ली जैसे शहर में फिर गर्मी का हाल तो यहां रहने वाले बखूबी जानते हैं।

अब भी आप सुबह 11 बजे के बाद घर से निकलो तो उच्च तापमान महसूस होता है। ऐसे में बस जल्दी घर दौड़ जाने का मन करता है। पंखे के नीचे बैठकर आराम से पसरने में जो मजा है, वो बाकी कहीं नहीं मिलेगा। लेकिन कई बार पंखा भी वह सुकून पहुंचाने में असफल होता है। बस इसलिए तो हम यहां आए हैं, ताकि आपकी मदद कर सकें। बिना एसी या कूलर के आपके घर को ठंडा करने के जो टिप्स हम आज बताएंगे, वे आपके काम आने वाले हैं।

1. क्रॉस-ब्रीज़ से करें घर ठंडा

what is cross breeze

आप दरवाजे और खिड़कियों को एक साथ खोल दें तो वह क्रॉस वेंटिलेशन या क्रॉस-ब्रीज क्रिएट करता है। बस यही आपको पेडेस्टल फैन के साथ करना है। क्रॉस-ब्रीज बनाने के लिए अपने दो पंखे विपरीत खिड़कियों के सामने रखें। यह पूरे कमरे में दोनों पंखों से हवा के प्रवाह को डायरेक्ट करेगा और घर की हवा जल्दी ठंडा करेगा। इस हवा को पंखे, पूरे कमरे में ठंडी हवा को सर्कुलेट करने में मदद करेंगे।

2. बड़े फर्नीचर के साथ पंखा लगाएं

आपने पंखा कहां और कैसे रखा है, यह भी हवा के प्रवाह पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। अब सवाल है कि क्या इसकी पोजीशन को बदलकर इसकी शक्ति को बढ़ा सकता है, तो जवाब है हां बिल्कुल।

आपके कमरे में जहां बड़ा फर्नीचर पीस है उसके आगे पंखा लगाएं। इससे हवा को अधिक प्रभावी ढंग से सर्कुलेट करने और कमरे को ठंडा रखने में मदद मिलेगी। इसी तरह, खुली खिड़की के पास पंखा लगाने से बाहर की हवा में ठंडक आती है और कमरा ठंडा रहता है।

इसे भी पढ़ें: घर को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

3. पंखे के पास गीला तौलिया लटकाएं

keep wet towel near fan

यह हममें से अधिकतर लोग आजमाकर देख चुके होंगे। इससे घर को ठंडा रखना भी बहुत आसान है। बस अब जब भी आप नहाएं और तौलिया गीला हो तो उसे अपने सीलिंग फैन के नीचे या पेडेस्टल फैन के पास लटका दें। इससे पानी इवेपरेट होगा और हवा की गर्मी को दूर करेगा (पंखे की स्पीड बढ़ाने के टिप्स)।

इस बात का भी ध्यान रखें कि पंखे वास्तव में हवा के तापमान को कम नहीं करते हैं, लेकिन वे विंड चिल इफेक्ट बनाकर कमरे को ठंडा महसूस करा सकते हैं।

4. सीलिंग फैन की पोजीशन चेक करें

आपका पंखा किस दिशा में घूमता है यह निर्धारित करेगा कि आपका पंखा घर ठंडा करने के लिए काम कर रहा है या केवल गर्म हवा उड़ा रहा है। ठंडी हवा को नीचे की ओर धकेलने में मदद करने के लिए ब्लेड को गर्म महीनों के दौरान काउंटरक्लाकवाइज घूमना चाहिए। इससे हवा ठंडी होती है और आप गर्मियों के दिनों को भी किसी परेशानी के झेल सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: अगर नहीं है कूलर तो घर को सिर्फ फैन से ठंडा करने के तरीके

5. अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को बंद रखें

keep electronic items switched off

आपके घर में तापमान बढ़ाने वाले उपकरणों में आपका डिशवॉशर, ओवन, स्टोव टॉप, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। दिन में न सिर्फ धूप बल्कि इनसे निकलने वाली हीट भी कमरे को ठंडा करती है। जिन चीज़ों की आवश्यकता नहीं है, उन उपकरणों का पावर ऑफ कर दें। छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी बंद कर देने से कमरे में काफी फर्क नजर आएगा (AC वाले रूम को जल्दी ठंडा करने के टिप्स)।

भीषण गर्मी आए इससे पहले ही अपने घर को तैयार कर लीजिए। इन टिप्स को आजमाकर आप भी अपने कमरे को कूल रख सकते हैं। इसके अलावा कभी आपने कोई टिप्स आजमाएं हैं, तो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP