How To Clean White Plastic Chairs: प्लास्टिक की कुर्सियां हमारे और आपके घर में ज़रूर होती हैं, क्योंकि इन्हें एक जगह से दूसरी जगह रखना और लेकर जाना आसान होता है। सर्दियों के मौसम में धूप में बैठना हो तो प्लास्टिक की कुर्सी को एक जगह से दूसरी जगह रखना भी आसान होता है।
लेकिन कई लोग कुर्सी को धूप या घर के बाहर ही छोड़ देते हैं और ऐसे में प्लास्टिक की कुर्सी काली पड़ जाती है। कई बार कुर्सी के ऊपर पीले रंग की एक गंदी परत भी जम जाती है।
ऐसे में अगर घर में मौजूद प्लास्टिक की कुर्सी गंदी हो गई है तो इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप लगभग 5 मिनट के अंदर सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
गंदी से गंदी या काली पड़ी प्लास्टिक की कुर्सी को साफ करना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन सफाई करने से पहले आपको एक-दो टिप्स को फॉलो ज़रूर करना चाहिए। जैसे-
गंदी प्लास्टिक की कुर्सी सफाई करने के लिए जिस एक चीज के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है चूना। आमतौर पर चूना का इस्तेमाल घर की पुताई के लिए किया जाता है, लेकिन आप इसके इस्तेमाल से कुर्सी को भी साफ कर सकते हैं। अगर आपके पास चूना नहीं है तो आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। सफाई के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
प्लास्टिक की कुर्सी पर मौजूद गंदगी को हटाने या फिर कुर्सी पर लगे किसी चीज के दाग को चंद मिनटों में हटाने के लिए चूना का पाउडर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से अन्य प्लास्टिक के फर्नीचर की भी सफाई कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
सामग्री
चूना या फिर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के अलावा अन्य कई चीजों से गंदी से गंदी प्लास्टिक की कुर्सी की सफाई कर सकते हैं। जैसे- बेकिंग सोडा या फिर बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से भी कुर्सी की सफाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg,hz)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।