बाथरूम में टॉयलेट के बाद वॉश बेसिन ऐसी चीज है, जो जल्दी गंदा हो जाता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि बेसिन की रोजाना सफाई की जाए, लेकिन यह संभव नहीं है। वॉश बेसिन पर साबुन के झाग से दाग लग जाते हैं और यह इसका रंग भी पीला पड़ने लगता है। आज इस आर्टिकल में हम आपकोबेकिंग सोडा सेगंदा और पीला पड़ा वॉश बेसिन साफ करने का तरीका बताएंगे।
बेकिंग सोडा ही क्यों?
घर के कई कामों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। बेकिंग सोडा में एसिड पाया जाता है, जिसकी वजह से यह क्लीनिंग एजेंट कहा जाता है। जाम नाली से लेकर दाग हटाने तक के लिए बेकिंग सोडा काम आता है।
इस तरह साफ करें पीलापन
पीले पड़े वॉश बेसिन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। पूरे बेसिन पर बेकिंग सोडा छिड़क लें। अब ऊपर से सिरका भी डाल दें। जैसे ही आप बेकिंग सोडा पर विनेगर डालेंगे, इससे झाग बनने लगेगा। अब इस पेस्ट को थोड़ी देर सेट होने दें। अब आखिर में एक साफ कपड़े से वॉश बेसिन को अच्छे से पोंछ लें। ऐसा करने से पीला पड़ा वॉश बेसिन साफ हो जाएगा
अब जब वॉश बेसिन का पीलापन साफ हो गया है, तो पानी बेसिन को अच्छे से साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि वॉश बेसिन पर बेकिंग सोडा का अवशेष नहीं रहना चाहिए। जब आप बेसिन को पानी से धो लें, तब एक साफ कपड़े से पोंछना न भूलें। (बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स)
इसे भी पढ़ें:वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें
झाग के दाग हटाएं
साबुन के झाग के कारण वॉश बेसिन बेहद गंदा नजर आता है। झाग के दाग जिद्दी न हो जाए, इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। बेकिंग सोडा में नींबू का रस निचोड़ लें। अब इस पेस्ट को मिक्स करें और इसे पूरे बेसिन पर लगा लें। कुछ देर बाद वॉश बेसिन को अच्छे से साफ कर लें। (बाथरूम की टाइल्स को कैसे चमकाएं)
इसे भी पढ़ें:इन टिप्स की लें मदद, चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम
डिसइंफेक्ट करें
क्या आप जानती हैं कि वॉश बेसिन को भी डिसइंफेक्ट करना चाहिए? वॉश बेसिन पर भी बैक्टीरिया पनपते हैं, जिन्हें खत्म करना जरूरी है। बाजार में आपको टॉयलेट से लेकर बेसिन तक के लिए डिसइंफेक्ट स्प्रे मिल जाएंगे। इन स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले बोतल पर लिखी जानकारी को जरूर पढ़ना चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि कितनी मात्रा में और कैसे स्प्रे का इस्तेमाल करना है। यही नहीं, इनमें केमिकल होने के कारण ये स्प्रे बेसिन की सतह को नुकसान पहुंचाते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- वॉश बेसन को साफ करने के लिए मेटल वाले स्पॉन्ज का इस्तेमाल न करें। इसके कारण बेसिन पर स्क्रैक्च आ जाते हैं। यही नहीं, स्पॉन्ज से सफाई करते वक्त भी आपको ज्यादा दवाब भी नहीं लगाना चाहिए।
- बाथरूम में वॉश बेसिन आसानी से गंदा हो जाता है। इसलिए आपको कम से कम हफ्ते में एक बार बेसिन को अच्छे से साफ करना चाहिए। सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं या बाजार से क्लीनर खरीद सकती हैं।
- वॉश बेसिन पर किसी भी तरह का सामान रखने से बचें। खासतौर पर साबुन न रखें। पानी की वजह से साबुन गलने लगता है और इसका झाग वॉश बेसिन को गंदा कर देता है। इसलिए साबुन दानी का इस्तेमाल करना ना भूलें।
HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों