रीयूजेबल पैड्स सही तरह से कैसे धोए जा सकते हैं? जानिए यहां

अगर आप पीरियड्स के दौरान रीयूज़ेबल पैड्स का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसे धोने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। जानिए इस लेख में।
how to clean reusable pads at home with easy tricks

पिछले कुछ समय में रीयूजेबल पैड्स का चलन काफी बढ़ा है। आजकल लड़कियां पीरियड्स के दौरान रीयूजेबल पैड्स का इस्तेमाल करना काफी पसंद करती हैं। यह ना केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि ईको-फ्रेंडली भी है। लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने का फायदा तभी है, जब इन्हें सही तरह से क्लीन करके स्टोर किया जाए। बहुत सी लड़कियों को रीयूजेबल पैड्स को क्लीन करने का सही तरीका नहीं पता होता, जिसकी वजह से उन्हें पीरियड्स के दौरान ईचिंग से लेकर बैड स्मेल व इंफेक्शन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इतना ही नहीं, रीयूजेबल पैड्स की सही तरह से क्लीनिंग व केयर ना करने की वजह से उनकी शेल्फ लाइफ भी काफी कम हो जाती है। हो सकता है कि आप भी पहली बार रीयूजेबल पैड्स को इस्तेमाल करने का मन बना रही हों, लेकिन आपको वास्तव में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि रीयूजेबल पैड्स को सही तरह से किस तरह धोया जाए, जिससे आप पैड से आने वाली किसी भी तरह की बदबू व दाग से आसानी से छुटकारा पा सकें-

रीयूजेबल पैड को इस्तेमाल करते ही करें साफ

good-trade-2-1636540110

एक बार जब आप पैड को इस्तेमाल करने के बाद हटाती हैं तो उसे तुरंत धो लेना चाहिए। इसके लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। आप पानी चलाकर पैड को हल्के हाथों से रगड़े, जब तक पानी साफ ना निकलने लगे। कभी भी रीयूजेबल पैड का इस्तेमाल करते हुए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, क्योंकि इससे दाग के पैड पर रह जाने की संभावना बढ़ जाती है।

पैड को पानी में भिगोकर रखें

अगर आप जल्दी में हैं या फिर आपके पास तुरंत पैड क्लीन करने का समय नहीं है तो आप उसे भगोकर भी रख सकती
हैं। इसके लिए एक बाल्टी में ठंडा पानी भरो। अब उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा या सिरका डाल दो ताकि बदबू ना आए। अब पैड को आधे घंटे तक तक भिगोकर रखो। अगर आप चाहें तो दिनभर के पैड इकट्ठे करके शाम को एक साथ भी धो सकती हैं।

रीयूजेबल पैड को यूं करें साफ

रीयूजेबल पैड को हाथ या वॉशिंग मशीन किसी की मदद से भी धोया जा सकता है। अगर आप इसे हाथ से धो रही हैं तो
किसी हल्के लिक्विड डिटर्जेंट इस्तेमाल करो। इसके लिए बेबी डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है। पैड को साफ करते समय कभी भी उसे ब्रश की मदद से मत रगड़ो, बल्कि सिर्फ हाथों से साफ करो। वहीं, अगर आप पैड को वॉशिंग मशीन में धो रही हैं तो पहले पैड को लॉन्ड्री बैग में डालो। साथ ही, इसके लिए माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। पैड को डेलिकेट मोड पर क्लीन करना अच्छा रहता है।

इसे जरूर पढ़ें - क्या हैं दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले पैड? जानिए इनके बारे में सबकुछ

केमिकल्स को करें अवॉयड

जब भी आप रीयूजेबल पैड को क्लीन करती हैं तो किसी भी तरह के हार्श केमिकल्स, ब्लीच, फैब्रिक सॉफ्टनर या कोई
स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पैड की सोखने की ताकत कम हो जाती है। साथ ही साथ,
इससे आपको प्राइवेट एरिया पर इचिंग व इरिटेशन की शिकायत भी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें -DIY: आप आसानी से अपना खुद का इको-फ्रेंडली सैनिटरी पैड कैसे बना सकते हैं

धूप में अच्छी तरह सुखाएं

communityIcon_8bco46xleze61

रीयूजेबल पैड को धोने के बाद हमेशा धूप में सुखाना चाहिए। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपका पैड नेचुरल
तरीके से सैनिटाइज़ हो जाता है। अगर धूप ना मिले, तो आप इसे किसी हवादार जगह पर भी सुखा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP