घर की साफ-सफाई करते वक्त हमारा शीशे पर ध्यान ही नहीं जाता, खासकर डाइनिंग टेबल पर। हम रोज खाना खाते हैं और रोज इसे साफ करते हैं, पर पता नहीं फिर भी कमी कहीं न कहीं रह जाती है। लाख कोशिशों के बाद भी टेबल पर गंदगी नजर आने लगती है।
गंदी टेबल न सिर्फ हमारे घर की शोभा खराब करने का काम करती है, बल्कि कुछ वक्त के बाद अजीब-सी स्मेल भी आने लगती है। फूड स्टेन और मसाले आदि के दाग को साफ करने के लिए अधिकतर लोगों को ये लगता है कि इसे साफ करने के लिए सिर्फ प्रोफेशनल क्लीनिंग ही काम आती है, लेकिन इसे साफ करने के कई और तरीके भी हो सकते हैं।
हालांकि, सबसे ज्यादा मुश्किल होता है शीशों पर से धुंधलापन हटाना, लेकिन अगर आपको बोला जाए कि सिर्फ 10 मिनट में ही इसे चमकाया जा सकता है, तो आपका क्या कहना होगा? चलिए आज इसी बारे में हम इस लेख में बात करते हैं।
शीशे से तेल के दाग साफ करने के लिए बेकिंग सोडा
शीशे पर लगे दाग को मिटाने के लिए आप एक स्पंज लें। इसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालें। (बेकिंग सोडा से निपटाएं ये काम) फिर टेबल के शीशे को हल्के हाथों से रगड़ें। खासतौर पर जहां दाग लगे हैं, वहां से रगड़ें और दाग को साफ करने की कोशिश करें।
जब आपको लगे की दाग साफ हो गए हैं, तो एक सूखे कपड़े से पूरे शीशे को पोंछ लें। इस बात का ध्यान रखें कि शीशे पर बिल्कुल भी पानी का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से पानी का दाग पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-फर्नीचर पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
मेयोनीज से शीशे पर से तेल के दाग करें साफ
यह टिप काफी मददगार है, जिसे अपनाने के लिए टेबल को खाली करें। फिर जहां दाग लगे हुए हैं, वहां पर मेयोनीज लगाएं। इसे लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें, जब टाइम हो जाए तो कपड़े की मदद से मेयोनीज साफ करें।
इसके बाद अगर दाग नजर आ रहे हैं, तो हल्का पानी डालें और फिर कागज की मदद से टेबल को साफ कर लें। वर्ना आप खाली कागज से शीशे को साफ करें।
टेबल के शीशे की चिपचिपाहट दूर करने के लिए क्या करें?
अगर आप टेबल के शीशे से चिपचिपाहट दूर करना चाहते हैं, तो टार्टर और नींबू के रस इस्तेमाल कर सकते हैं। (नींबू का रस कैसे स्टोर करें) इसके लिए बस दोनों चीजों को एक साथ मिक्स करें और चिपचिपाहट वाली जगह पर छिड़क दें।
इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पेस्ट की मदद से हल्के हाथों से रब करें। कुछ सेकंड तक रब करने के बाद इसे किसी साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। बाद से हल्के गीले कपड़े से शीशे को साफ करें और कमाल देखें।
टेबल का शीशा साफ करते वक्त इस बात का करें ध्यान
शीशे की टेबल को साफ करने के लिए आप हमेशा सॉफ्ट और हल्के कपड़े का ही इस्तेमाल करें। अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप हल्के हाथों से इसे साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें-Mirror Cleaning Tips: ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर पड़ गए हैं दाग तो चमकाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू टिप्स
ऐसा इसलिए कई बार हार्ड ब्रश से साफ करने से शीशे में स्क्रैच लग जाते हैं, जिसके चलते टेबल बेकार दिखने लगती है। इसलिए आप टेबल को साफ करने के लिए हमेशा हल्के ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
इन उपायों की मदद से आप शीशे की टेबल को और क्लीन कर सकती हैं। साथ ही, टेबल की सनमाइका पर लगे दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों