कोरोना वायरस की वजह से स्कूल काफी समय से बंद थे। बच्चे घर पर ही रहकर ऑनलाइन क्लास कर रहे थे। हालांकि, कई शहरों में अब स्कूल खोल दिए गए हैं, ताकी बच्चों की पढ़ाई को आगे जारी की जा सकें। स्कूल खुलने पर सबसे पहले बच्चे अपने बैग को सेट करते हैं। काफी समय से घर के एक कोने में रखे रहने से इसमें ना सिर्फ गंदगी जम जाती है बल्कि फफूंद भी लग जाते हैं। ऐसे गंदे बैग स्कूल में लेना संभव नहीं है। वहीं इससे बच्चों को खुजली भी हो सकती है।
स्कूल बैग में फफूंद लग गए हैं तो उसे घर पर साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको बाहर और अंदर दोनों जगह से साफ करना होगा। वहीं हम आज आपको बताएंगे कि फफूंद लगे स्कूल बैग को घर पर किन-किन चीजों की मदद से साफ कर सकती हैं।
विनेगर और गुनगुने पानी का इस्तेमाल
स्कूल बैग से सभी सामान निकालकर उसे एक बार उल्टा कर अच्छी तरह झाड़ लें। बैग के सभी सेक्शन को अच्छी तरह चेक कर लें, ताकी एक भी चीज अंदर ना रह गई हो। अब इसे डिटर्जेंट से साफ करने से पहले गुनगुने पानी और विनेगर में डिप कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े वाले ब्रश से रगड़कर इसे साफ करें। फफूंद लगे हुए जगह पर विनेगर का पानी डाल कर वापस से उसे रगड़कर साफ करें। इसके अलावा आप चाहें तो नींबू के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद एक साफ पानी से रिंस कर लें।
डिटर्जेंट का घोल तैयार करें
इसके बाद बाल्टी में थोड़ा पानी लेकर उसमे डिटर्जेंट मिक्स कर दें और फिर स्कूल बैग को डिप कर दें। आधे घंटे बाद उसे निकालकर कर ब्रश से रगड़कर साफ करें। इसके बाद दो से तीन बार साफ पानी में रिंस कर लें। ध्यान रखें कि आप यह प्रोसेस सिर्फ कपड़े या फिर जूट वाले बैग के लिए ट्राई कर सकती हैं। अगर आप लेदर का बैग इस्तेमाल करती हैं तो उसे इस तरीके से साफ ना करें, वरना खराब हो सकता है। वही आप स्कूल बैग को वॉशिंग मशीन में साफ कर रही हैं तो व्हाइट विनेगर मिक्स करें और फिर क्लीन कर दें। वहीं स्कूल बैग को साफ करते वक्त फफूंद वाली जगह पर ब्रश अच्छी तरह रगड़ें, जब तक यह पूरी तरह से निकल ना जाए।
धूप में सुखाने का तरीका
धोने के बाद जब भी आप स्कूल बैग को बाहर सुखा रही हो, उसे उल्टा जरूर कर दें। बैग को साफ करने के बाद यह जरूर चेक करें कि वह अंदर से पूरी तरह से सूख गया है या नहीं। दरअसल बैग के बाहरी हिस्से आसानी से सूख जाते हैं, लेकिन अंदर के हिस्से में नमी होने से फफूंद दोबारा लग सकते हैं। इसलिए बैग को हमेशा उल्टा कर सुखाएं और फिर इसे वापस चेक कर लें। बैग के हर एक सेक्शन की चेक को ओपन कर दें, ताकी धूप वहां तक आसानी से पहुंच सकें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
एक बार जब स्कूल बैग में फफूंदी लग जाते हैं तो धोने के बाद भी उसे अजीब से स्मेल आती है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग पाउडर लें और उसमें पानी मिक्स कर दें। अब इसमें कपड़े को मिक्स करें और उसे निचोड़कर बैग के बाहरी हिस्से को क्लीन करें। अगर स्मेल अंदर से आ रही है तो एक पैकेट में बेकिंग पाउडर रख कर उसे बैग के अंदर दो घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे निकाल दें। इससे फफूंदी की स्मेल चली जाएगी।
इसे भी पढ़ें:हेयर स्क्रंचीज दिखने लगे हैं गंदे तो इन ट्रिक्स से चुटकियों में करें साफ
अल्कोहल का इस्तेमाल करें
कुछ स्कूल बैग में लेदर के कपड़े भी इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसे पानी से धोया नहीं जा सकता। इसलिए आप इसे पोंछने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बाउल में पानी लें और उसमें थोड़ा अल्कोहल मिक्स करें। अब एक कपड़ा लें और उसे अल्कोहल वाले पानी में डिप कर दें। कपड़े को अच्छी तरह निचोड़ने के बाद बैग में लेदर वाले हिस्से को पोंछ दें। फफूंदी हट जाएंगे और बैग पूरी तरह से क्लीन नजर आएंगे।
Recommended Video
इन सभी टिप्स की मदद से बैग को धोएंगी तो इससे ना सिर्फफफूंद हट जाएंगे बल्कि यह पूरी तरह से क्लीन दिखेंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों