बाथरूम के शीशे पर बार-बार जमता है फोग, तो इन 3 टिप्स की लें मदद

अगर आपके बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जम जाता है तो हम आपको हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इस परेशानी को हल कर पाएंगी। 

 
cleaning of foggy bathroom mirror in hindi

आपने भी इस बात पर बहुत बार गौर किया होगा कि कई बार बाथरूम में नहाने के बाद शीशे पर फोग जम जाता है। इस कारण से आपको बार-बार शीशा साफ करना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे बाथरूम का शीशा हमेशा साफ और चमकदार रहेगा और बार-बार शीशे पर फोग नहीं जमेगा।

क्यों जम जाता है शीशे पर फोग?

बाथरूम में जब आप नहाती हैं तो पानी में मौजूद भाप की वजह से शीशे पर भी भाप जम जाती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप बचने के लिए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। इससे आपके बाथरूम का शीशा हमेशा साफ और चमकदार रहेगा।

विनेगर की मदद से लें

अगर आप चाहती हैं कि बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग ना जमें, तो इसके लिए आपको एक बॉउल में पानी लेना होगा और फिर उसमें व्हाइट विनेगर की कुछ बूंद डालनी होंगी और इसके मिक्सर को एक स्प्रे बोतल में डालना होगा। (पानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत)इसके बाद डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें मिलाएं और बाथरूम के शीशे पर स्प्रे करें। फिर सूखे कपड़े या फिर स्पंज की मदद से बाथरूम के शीशे को साफ करें। इस हैक को फॉलो करके आप कम पैसों में शाशे पर जमने वाले फोग को हटा पाएंगी।

ग्लिसरीन से करें साफ

tips to clean foggy bathroom mirror

शीशे को साफ करने के लिए ग्लिसरीन का यूज भी आप कर सकती हैं। शीशे को साफ करने के लिए आपको एक बॉउल में तीन से चार बूंद ग्लिसरीन डालना होगा और फिर शीशे को पहले कपड़े से साफ करके ग्लिसरीन को स्पंज में करके शाशे की सफाई करनी होगी।(क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स) इससे बाथरूम में लगा हुआ शीशा चमक जाएगा और नहाने के बाद फोग नहीं जमेगा।

इसके अलावा आप बाथरूम के शीशे पर जमने वाले फोग को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का अगर इस्तेमाल कर रही हैं तो शीशे को ढक दें क्योंकि गर्म पानी से निकलने वाली भाप की वजह से शीशे पर फोग जमता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही शीशे को ढक देंगे तो ऐसा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ेंःटिश्यू पेपर से करेंगे सफाई तो चमक उठेगा आपका घर, जानिए टिप्स

डिशवॉशिंग लिक्विड से करें साफ

बाथरूम के शीशे पर फोग जमने की समस्या डिशवॉशिंग लिक्विड की मदद से खत्म हो सकती है। आपको एक बॉउल में पानी लेकर डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें डालनी होगी। इसके बाद पानी को शीशे पर स्प्रे करें और शीशे को अच्छे से साफ करें। इस मिक्सर की मदद से शीशा चमक उठेगा और सारा फोग साफ हो जाएगा।

इन टिप्स की मदद से बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमने की परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP