कपड़े वाले सोफे पर नहीं जमेगी धूल, अगर इन 3 टिप्स की मदद से हर दिन करेंगे साफ

अगर आप हर दिन कपड़े वाले सोफे को साफ करेंगे, तो ये हमेशा नए जैसे दिखेंगे। हालांकि, घर में लगे इस तरह के सोफे का खास तरह से  ख्याल रखना पड़ता है। 

 
clean  fabric couch and sofa without vacuum

लिविंग रूम में रखे सोफे को आप हमेशा संभाल कर रखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसी चीजें सालों तक चलती हैं। लेकिन, अगर आप इनका सही तरीके से ख्याल नहीं रखेंगे, तो ये जल्द ही पुरानी और खराब लगने लगती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के सोफे आपको देखने को मिलेंगे। जैसे, लकड़ी, लेदर, कपड़े वगैरह से बने सोफे।

लेदर और लकड़ी वाले सोफे को साफ करना आसान होता है। ऐसा इसलिए,, क्योंकि आप इसे आसानी से किसी भी कपड़े से साफ कर लेंगे। लेकिन, कपड़े वाले सोफे को साफ करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। अगर इसपर सब्जी का दाग लग जाए या कुछ गिर जाए, तो यह बहुत ज्यादा गंदा लगता है।

अगर आप भी कपड़े वाले सोफे को साफ करना चाहते हैं, लेकिन परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आपका सोफा हमेशा नया जैसा रहेगा।

इस तरह से करें कपड़े वाले सोफे की सफाई

Easy tips to clean fabric sofa

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी लें।
  • अब आप एक कपड़ा लें और इसे पानी में डुबाएं।
  • कपड़े से पानी को अच्छी तरह निचोड़ लें और इससे सोफा साफ करें
  • ध्यान रखें कि कपड़े से पानी नहीं टपकना चाहिए।
  • आपको इसमें से पानी पूरी तरह से निचोड़ लेना है।
  • ऐसा करने से सोफे पर लगी मिट्टी कपड़े पर चिपक जाती है।
  • अब आप सोफे को कुछ देर के लिए छोड़ दें, इस पर बैठे नहीं।
  • अगर आप यह प्रक्रिया हर 2 दिन में करते हैं, तो आपके घर में रखा कपड़े वाला सोफा कभी मिट्टी से भरा नहीं रहेगा।
  • सोफा साफ करने का यह आसान तरीका है।

बिना ड्राई क्लीन के कपड़े का सोफा कैसे साफ करें

What To Use To Clean Sofa Fabri

  • अगर आप वैक्यूम क्लिनर के इस्तेमाल के बिना कपड़े वाले सोफा को साफ रखना चाहते हैं, तो आपको हर दिन सोफे से धूल झाड़नी पड़ेगी।
  • आप इन्हें कपड़े वाला वाइपर या डस्टिंग क्लॉथ की मदद से साफ करें।
  • ध्यान रखें कि आपको हर दिन इस डस्टिंग क्लॉथ से सोफा साफ करना है।
  • अगर आपके पास डस्टिंग क्लॉथ नहीं है, तो आप किसी भी कपड़े से सोफे की सफाई कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप कपड़े को सोफे पर मारें। ध्यान रखें कि कपड़े को सोफे पर मारते हुए मुंह को कवर कर लें।
  • ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे धूल-मिट्टी उड़कर आपके मुंह और नाक में जा सकती है।
  • इसे भी पढ़ें- कॉलर पर लगाएं बस 1 चीज, बिना रगड़े चमकने लगेगा नए जैसा
  • कपड़े वाले सोफे को साफ करने का आसान तरीका

कपड़े वाले सोफे को साफ करने का आसान तरीका

tips to clean fabric sofa

  • अगर आपके घर में कपड़े वाला सोफा है, तो आपको इसपर कवर जरूर लगाना चाहिए। कई लोग हैं, जो कपड़े वाले सोफे पर कवर लगाकर रखते हैं। लेकिन, इसके बाद भी सोफा गंदा हो जाता है।
  • ऐसा इसलिए, क्योंकि धूल-मिट्टी कवर से होते हुए सोफा तक चली जाती है।
  • इसके लिए जरूरी है कि आप सोफा कवर हफ्ते में एक बार धोने को डाल दें।
  • जिस तरह आप अपने कपड़ों को हर दिन धोते हैं, उसी तरह आपको कवर को भी धोना चाहिए।
  • भले ही इसे आप हर दिन नहीं धो सकते, लेकिन हफ्ते में एक बार धोने की कोशिश करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP