Cleaning Tips: बाथरूम के शीशे पर नजर आ रहे हैं सफेद दाग, इस क्लीनर से लौटाएं चमक

Best Way To Clean Bathroom Mirror: बाथरूम में लगे शीशे पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। अगर आप इन दागों को आसानी से हटाना चाहती हैं तो इन घर पर बनाएं क्लीनर।  

mirror stain hacks

Easiest Way To Clean Bathroom Mirror: घर पर लगे मिरर का गंदा होना आम बात है। लेकिन इन लगे जिद्दी दाग-धब्बों को साफ करना बेहद ही मुश्किल भरा काम है। कई बार स्टेन इतने बुरे तरीके से लग जाते हैं कि ये शैम्पू, डिटर्जेंट से भी साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। बल्कि साफ करने की कोशिश में वह धुधंला औऱ गंदा हो जाता है। ऐसे में आज हम एक ऐसे क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप खिड़की,दरवाजों, ड्रैसिंग टेबल और बाथरूम के शिशे के चमक को बिल्कुल नया जैसा कर सकती हैं। चलिए जानते हैं क्लीनर के बारे में

बाथरूम में लगे मिरर को साफ करने का तरीका (how to clean bathroom mirror)

इस तरीके से बनाएं मिरर क्‍लीनर (Easiest Way To Clean Bathroom Mirror)

Easiest Way To Clean Bathroom Mirror

मिरर क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी लें। इसके बाद इसमें आधा कप विनेगर डालकर दोनों को आपस में मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्‍मच कॉर्न स्‍टार्च डालकर तीनों को एक साथ मिलाएं। अब आप इस क्लीनर को मिरर पर स्प्रे करें।

ऐसे करें गंदे आइने की सफाई (Easy Method to clean mirror stain)

मम्मी लोग अक्सर माथे की बिंदी निकाल कर शीशे पर लगा देती हैं, जिसके कारण मिरर पर दाग लग (पेपर बैग) जाता हैं। इस दाग को हटाने के लिए आप अल्‍कोलहल या सैनेटाइजर की हेल्प से इसे छुड़ाएं और कपड़े से साफ कर दें। अब बनाए गए क्लीनर को शीशे पर स्प्रे करें। मिरर के किनारों पर स्प्रें करना न भूलें। अब माइक्रोफाइबर क्लॉथ या न्यूज पेपर की मदद से शीशे को रगड़ें।

शीशे को साफ करने का तरीका (How to clean mirror stain)

Easiest Way To Clean Bathroom Mirror with paper

पेपर को गोल आकार में घुमाकर शीशे को साफ न करें। पेपर या कपड़े को यस आकार में बनाते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें : घर में बेकार पड़े स्टील के गिलास को ऐसे करें रियूज

नींबू के रस से करें शीशा साफ (how to clean mirror with lemon)

शीशे पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए आप नींबू रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में नींबू का निकाल लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी लेकर उसमें नींबू रस को मिला लें। अब शीशे को कॉटन के कपड़े की मदद से साफ करते हुए पोंछें। (फ्लावर वास का रीयूज)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP