Balcony cleaning hacks| क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको खिड़की के बाहर देखकर खूबसूरती का अहसास हो रहा हो और मौसम का मजा लेने आपने बालकनी का रुख किया हो? यकीनन बालकनी के बाहर का नजारा अगर सुंदर हो, तो हमें अच्छा लगता है, लेकिन अगर सुंदर नजारे के साथ गंदी बालकनी की ग्रिल दिख जाए, तो मूड खराब हो जाता है। ऐसा कई बार होता है कि हम घर की सफाई अच्छे से कर लेते हैं, लेकिन बालकनी की सफाई बिल्कुल ही भूल जाते हैं।
शहरों में बालकनी में बहुत ज्यादा गंदगी भर जाती है और रोजाना इन्हें धूल और प्रदूषण से बचाना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में बालकनी की ग्रिल कई बार काली और चिपचिपी होने लगती है। ऐसे में खिड़कियों और बालकनी की ग्रिल की सफाई करना जरूरी हो जाता है। पर इन्हें साफ करना आसान नहीं क्योंकि महीनों की जमा गंदगी एक बार में तो निकलने से रही। ऐसे में जरूरी है कि आपको इनकी सफाई से जुड़ी कुछ ट्रिक्स पता हों।
बालकनी या खिड़की की ग्रिल साफ करने से पहले रखें सुरक्षा का ध्यान
आप एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपको यह सफाई करनी है, तो सभी प्रोटेक्टिव गियर पहनें और साथ ही साथ अगर ग्रिल के कोई नट-बोल्ट ढीले हैं, तो उन्हें पहले ठीक कर लें। बालकनी की सफाई रिस्की भी हो सकती है। ऐसे समय में हमेशा ऐसे कपड़े और जूते पहनें जिससे स्लिप होने का खतरा ना हो।
इसे जरूर पढ़ें- इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स
ग्रिल की सफाई में किन चीजों की होगी जरूरत?
ग्रिल की सफाई के लिए ब्रश, कपड़ा या स्पॉन्ज, ग्रीस को कम करने वाला क्लीनर, गुनगुना साबुन का पानी, बाल्टी भर साफ पानी, सफेद सिरका, बेकिंग सोडा आदि चीजों की जरूरत होगी।
बालकनी की ग्रिल ग्लास की बनी है, तो क्या करें?
अगर बालकनी की ग्रिल ग्लास विंडो की बनी है, तो आपको उसकी सफाई करने में एक चीज का ध्यान देना होगा कि कहीं गलती से भी उसमें पानी और साबुन के दाग ना लगे रह जाएं। ग्लास या फाइबर दोनों ही तरह की ग्रिल्स में सबसे बड़ी दिक्कत पानी और साबुन के दाग की होती है। अगर इसमें कुछ चिपचिपी गंदगी जमा है, तो आप डिश सोप लेकर स्पॉन्ज से इसे रगड़ें। अगर एक बार में यह साफ नहीं होता है, तो आप बेकिंग सोडा डालकर उसकी चिपचिपाहट कम करने की कोशिश करें और फिर साबुन से पानी से इसे साफ करें।
ध्यान रखें कि एक बार साबुन के पानी से धोने के बाद आपको नॉर्मल पानी से भी इसे साफ करना होगा। इससे किसी वजह से अगर दाग रह भी जाता है, तो धुल जाएगा। आप इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से इस ग्रिल को पोंछ दें।
अगर मेटल से बनी है बालकनी की ग्रिल, तो क्या करें?
फाइबर और ग्लास से बनी बालकनी की ग्रिल्स को साफ करना ज्यादा आसान है, लेकिन जब भी बात मेटल की ग्रिल की हो, तो इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सबसे पहले तो यह कि इसकी डिजाइन काफी कॉम्प्लेक्स होती है ऐसे में इसकी सफाई करने में काफी समय भी लग जाता है और धीरे-धीरे काम होता है।
इसे जरूर पढ़ें- किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से
ऐसे में एल्यूमीनियम या लोहे की ग्रिल को साफ करने के लिए ये तरीके अपनाएं-
- सबसे पहले बालकनी को किसी साफ कपड़े या ब्रश से घिस लें। ऐसे में ग्रिल में लगी ऊपरी गंदगी ज्यादा बेहतर तरीके से निकल जाएगी।
- इसके बाद आप गुनगुने पानी में सफेद सिरका मिलाकर एक घोल तैयार करें। अगर आप आधा बाल्टी पानी ले रहे हैं, तो दो कप सफेद सिरका डालें।
- इस पानी से ग्रिल को अच्छी तरह से साफ करें और फिर ब्रश से रगड़ें।
- अगर ग्रिल में चिपचिपा पदार्थ जमा है, तो पानी के इस घोल में आप डिश वॉश लिक्विड और थोड़ा सा हार्पिक मिला लें।
- इसके बाद अपने हाथों में आप पुराना मोजा पहन कर अपने हाथों से भी ग्रिल की सफाई कर सकते हैं, या फिर आप इस घोल की मदद से गंदगी को फुलाएं और फिर किसी ब्रश से साफ करें।
- अगर लोहे की ग्रिल है, तो आप स्टील के स्क्रब से भी उसे साफ कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इससे पेंट नहीं निकलना चाहिए।
- अगर आप चाहें, तो एक बार के बाद दोबारा ग्रिल की सफाई के लिए अच्छे से घिसाई कर लें।
- इसे भी साफ पानी से जरूर धोएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों