इंटरनेट पर आने वाले पार्ट टाइम जॉब ऑफर सही या फेक? इस तरीके से लगाएं पता

Job Scams: अगर आपको भी इंटरनेट पर ऑनलाइन जॉब ऑफर के ऐड नजर आते हैं, तो सावधान हो जाइए। यह एक स्कैम भी हो सकता है। बिना जांच किए किसी भी ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से बचने की जरूरत है।

Online Job Offers

Job Scams: अक्सर वर्क फ्रॉम होम या पार्ट टाइम जॉब को लेकर धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती हैं। इंटरनेट पर विजिट करने के दौरान कई ऐसे ऐड देखने को मिलते हैं, जो लोगों को जॉब ऑफर करने के लिए होते हैं। बता दें, इनमें से कई विज्ञापन फर्जी भी होते हैं, जिससे सावधान होने की जरूरत है।

अधिकांश, ऐसे मामलों में स्कैमर्स डिजिटल एडवर्टाइजमेंट, ऑनलाइन मैसेंजर्स और बल्क एसएमएस के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसमें, लोगों को कुछ ही घंटे काम करने के बदले अच्छी रकम देने का लालच दिया जाता है। इनके काम में यूट्यूब वीडियो लाइक करना, कोई लिंक शेयर करना या वीडियोज पर कमेट करना आदि शामिल होते हैं। शुरुआत में इसके लिए कुछ पैसे भले ही दे दें। लेकिन, एक दो दिनों में ही उनकी मांगें बढ़ जाती हैं और लोगों के साथ स्कैम हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जो इस तरह के स्कैम्स की सच्चाई का पता लगाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

ऑनलाइन जॉब असली है या नकली कैसे लगाएं पता?(How To Identify Online Job Scams)

how to avoid work from home job scams in hindi

लालच देने वाली लाइन से लगाएं पता

इस तरह की जॉब ऑफर की पेशकश के दौरान मैसेजेस में ललचाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं, इनमें वर्क फ्रॉम होम काम करने लिए लाखों रुपये कमाने की बात कही जाती है। ऐसे झांसे से आपको बचने की जरूरत है।

खूब पैसे कमाने का वादा

how to identify online job is real or fake

इस तरह के स्कैम के जरिए लोगों को कम समय में खूब सारे पैसे कमाने का वादा किया जा सकता है। सामने वाला तुरंत और अर्जेंट हायरिंग जैसी बात कह सकता है। नौकरी की कितनी भी जरूरत हो, इस तरह के स्कैम से दूर रहने में ही समझदारी है।

जॉब डिस्क्रिप्शन भी दिखेंगे अजीब

how do i know is online job is real or fake

इन मामलों में कभी भी आपको ऐड के जरिए स्पष्ट रूप से नहीं बताया जाएगा कि असल में काम या जॉब की प्रोफाइल क्या है। इस बारे में सवाल करने पर भी स्कैमर्स ट्रेनिंग पीरियड के दौरान बताने का झांसा देते हैं।(डिप्लोमा कोर्स डिटेल्स)

इसे भी पढ़ें-UGC Guideline: कॉलेज में पढ़ाई के साथ कमाई कर सकते हैं ये छात्र

पेमेंट की मांग

ऐसे फर्जी जॉब ऑफर्स आपको लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपसे निजी जानकारियां भरने को कहा जाएगा। साथ ही, स्कैमर्स आपसे भुगतान करने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स भी मांग सकते हैं। इस तरह के धोखाधड़ी से आपको सावधान रहने की जरूरत है।(बी.ए. करने के बाद इन करियर फील्ड में कर सकते हैं नौकरी)

इसे भी पढ़ें-फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, करना चाहते हैं आवेदन तो यहां देखें पूरी प्रोसेस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP