Republic Day पर स्कूल प्रोग्राम में आपका बच्चा भी ले रहा भाग? तो ऐसे बढ़ाएं हौसला

How To Boost Your Child Confidence: चाइल्ड साइकोलॉजी ऑफ बिहेवियरल हेल्थ के पीएचडी स्कॉलर से जानें बच्चों के कॉन्फिडेंस बढ़ाने का तरीका।

how to build condidence in a child at school

How To Boost Your Child Confidence: प्रतिवर्ष भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और आजादी के बाद भारत एक लोकतांत्रिक देश बन गया। इसलिए इस खास दिन को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है। स्कूल, कार्यालयों आदि जगहों पर रिपब्लिक डे के दिन ध्वजारोहण किया जाता है और कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन भी होता है। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित रहते हैं। बच्चे तरह-तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। मंच पर स्पीच देना हो या देशभक्ति सॉन्ग गाना या फिर इन गानों पर डांस का प्रदर्शन करना, इन सभी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन कई बार बच्चे लो कॉन्फिडेंस के कारण घबरा जाते हैं और उनके पर्फोमेंस पर इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में जरुरी है कि उनके पैरेंट्स पहले से ही अपने बच्चों को मानसिक तौर पर तैयार कर दें। तो चलिए चाइल्ड साइकोलॉजी ऑफ बिहेवियरल हेल्थ के पीएचडी स्कॉलर अमांडा एस. लोचरी के अनुसार जनते हैं बच्चों के कॉन्फिडेंस बढ़ाने का तरीका।

बच्चों के एफर्ट्स की करें तारीफ

How to build confidence in your child for stage performance

अगर आपका बच्चा रिपब्लिक डे पर पहली बार स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रहा है और मन में काफी हेजीटेशन है, तो पैरेंट्स होने के नाते आपको अपने बच्चों की प्रोब्लम को सॉल्व करना जरुरी है। चाइल्ड साइकोलॉजी के अनुसार, सबसे पहले आपको चाहिए कि आप अपने बच्चों के एफर्ट्स की सराहना करें। यह आपके बच्चे के मन में सकारात्मक बदलाव लाएगा और कॉन्फिडेंस बील्ड करने में भी काम आएगा।

बच्चों की क्षमता पर दें ध्यान

how to build self esteem

गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में हो रहे प्रोग्राम में अगर आपका बच्चा पार्टिसिपेट कर रहा है, लेकिन उसके मन में स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर घबराहट है तो आपको बच्चे के मन से डर को बाहर करना जरुरी है। इसके लिए Nemours Children's Health के साइकोलॉजिस्ट की एक रिसर्च अनुसार सबसे अच्छा उपाय है उनकी क्षमता पर ध्यान देना। अगर आप अपने बच्चो की कैपेसिटी को समझेंगी तभी उन्हें भी समझाने में मदद मिलेगी। ऐसे आप अपने चाइल्ड को आसानी से मोटिवेट कर सकेंगी और उनका कॉन्फिडेंस भी लो नहीं होगा।

इसे भी पढ़ेंः Parenting Tips: बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार

दबाव न डालें

what causes lack of confidence

रिसर्च स्कॉलर के मुताबिक, बच्चों के उपर कभी भी दबाव नहीं डालनी चाहिए। उसे खुद के च्वॉइस से काम(Effective Parenting Tips) करने दें। अगर वो 26 जनवरी में हो रहे प्रोग्राम के लिए प्रैक्टिस नहीं करना चाहता तो कोई बात नहीं। उसे प्यार से समझाते हुए किसी दूसरे टाइम में अभ्यास करने के लिए कहें, ताकि मान जाए और अपनी मर्जी से तैयार हो जाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP