क्या PF खाते में जमा रकम पर मिल सकता है लोन? जानें डिटेल

पीएफ किसी भी कर्मचारी के लिए इमरजेंसी फंड होता है। कई लोगों को PF खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी नहीं होती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं की इन पैसों से लोन कैसे लें। 

pf loan check

पीएफ यानी प्रोविडेंटफंड सभी कर्मचारी के सैलरी में से ये अमाउंट कटता ही हैं। कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या वह पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड में से पैसे इमरजेंसी जैसी स्थिति में निकाल सकते हैं? अगर आपका भी यही सवाल है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसका जवाब बताने वाले हैं।

प्रोविडेंट फंड के नियम

पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। ऐसे में इमरजेंसी में आप इन पैसों को आसानी से निकाल सकती हैं। इन पैसों से लोन लेने के लिए आपको कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा PF खाते से लोन?

कितना मिलता है लोन

Can I take a loan from PF

जमा राशी के हिसाब से ही आपको पीएफ खाते से लोन मिलती हैं। पीएफ खाता खुलने के कम से कम 3 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। आप घर खरीदने के लिए या फिर घर का लोन चुकाने के लिए पीएफ खाते से लोन ले सकती हैं। जमा रकम का करीब 90% तक लोन लिया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-इमरजेंसी फंड क्रिएट करने से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

कैसे चुकाना होता है पैसा

अगर आपने पीएफ खाते से लोन लिया है तो उसे चुकाना काफी आसान है। पेमेंट के लिए कम से कम 2 साल यानी 24 महीने का समय होता है। आप चाहें तो लोन की रकम को मासिक आधार पर या फिर एकमुश्त भी जमा करा सकते हैं। ऐसे में लोन का पैसा चुकाना आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपनाएं पैसों के मैनेजमेंट के ये तरीके

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP