नए ऑफिस में नहीं होगी एडजस्टमेंट प्रॉब्लम, बस अपनाएं ये टिप्स

 नए ऑफिस के माहौल में खुद को ढाल पाना अमूमन इतना भी आसान नहीं होता है। कई लोगों को एडजस्टमेंट प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस कंडीशन में आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं।

office tips

हम सभी अपने करियर में ग्रोथ चाहते हैं और इसलिए अक्सर अपनी जॉब स्विच करते हैं। जब लगातार एक ऑफिस में हर दिन एक ही काम करने से हमारी ग्रोथ रूक जाती है या फिर सैलरी की ग्रोथ भी ना के बराबर होती है तो ऐसे में हम सभी अच्छे अवसर की तलाश में रहते हैं।

लेकिन जब हम नए ऑफिस में जाते हैं तो जरूरी नहीं है कि पहले दिन से हम वहां एडजस्ट हो जाएं। कई बार तो कुछ दिन बीत जाने के बाद भी हमें वही एडजस्टमेंट प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण हमारी वर्क परफार्मेंस भी इफेक्ट होती है।

हो सकता है कि इन दिनों आप भी ऐसी ही किसी प्रॉब्लम को फेस कर रही हों। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से नए ऑफिस में खुद को एडजस्ट कर सकती हैं।

को-वर्कर के साथ करें कनेक्ट

अमूमन नए ऑफिस में जाने के बाद हम सभी को एक अकेलेपन का अहसास होता है। इस अहसास को अपने मन से दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपने नए को-वर्कर के साथ कनेक्ट करने की कोशिश करें।

आप एक टीम में काम कर रही हैं तो एक टीम मेंबर की तरह सबसे कनेक्ट रहें। जब आप ऐसा करती हैं तो आप नए लोगों को बेहतर तरीके से जान पाती हैं और फिर आप अधिक प्रोडक्टिव बनती हैं। साथ ही साथ, आपका अपने नए ऑफिस में भी अधिक मन लगता है।

रखें पॉजिटिव एटिट्यूड

tips for office desk in hindi

कई बार ऐसा होता है कि जब हमारा अपने नए ऑफिस में मन नहीं लगता है तो ऐसे में हम बहुत अधिक नेगेटिव हो जाते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि इस ऑफिस में हम लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे। कई बार तो ऑफिस के माहौल में मन ना लगने के कारण हम जॉब छोड़ने तक का विचार करने लग जाते हैं।

हालांकि, आपको ऐसा रवैया अपनाने से बचना चाहिए। दरअसल, जब हम खुद को नेगेटिव रखते हैं तो हमें हर चीज में नेगेटिविटी ही महसूस होती है। इस तरह हमारा मन और भी ज्यादा अपने काम की तरफ नहीं लग पाता है। इसलिए, अपने एटिट्यूड को हमेशा पॉजिटिव रखने का ही प्रयास करें।

इसे भी पढ़ें : पहली बार जॉइन करने जा रही हैं ऑफिस तो रखें इन 3 बातों का ध्यान

काम में लगाएं मन

adjustment problem

जब हम किसी ऑफिस को ज्वॉइन करते हैं तो हमारा उद्देश्य यही होता है कि हम अपने काम से अपनी एक अलग जगह बनाएं। लेकिन अधिकतर लोग जॉब ज्वॉइन करने के बाद काम से अधिक वर्कप्लेस के एनवायरनमेंट पर ध्यान देने लग जाते हैं। ऐसे में उनका मन नहीं लग पाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप ऑफिस में अपने काम पर अधिक फोकस करें। जब आप अपने काम में पूरी तरह इनवॉल्व हो जाते हैं तो अन्य सभी चीजों से बहुत अधिक अंतर नहीं पड़ता है।

इसे भी पढ़ें :ऑफिस में मिलेगी आपके काम को तवज्जो, बस अपनाएं यह ट्रिक्स

पीछे छोड़ दें पुराना ऑफिस

अधिकतर लोगों की नए ऑफिस में मन ना लगने के पीछे एक मुख्य वजह यह भी होती है। जब आप किसी नए ऑफिस में जाते हैं तो अनजाने ही उसकी तुलना अपने पुराने ऑफिस से करने लग जाते हैं। चूंकि दो ऑफिस का वर्क एनवायरनमेंट बिल्कुल भी एक जैसा नहीं हो सकता है, इससे मन में कहीं ना कहीं एक असंतोष बना रहता है।

जिसके चलते व्यक्ति का मन अपने नए ऑफिस में नहीं लगता है। आपको यह समझने की जरूरत है कि आपने अपनी पुरानी जॉब छोड़ दी है और अब आपको नए ऑफिस के लोगों, वर्क एनवायरनमेंट आदि के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करनी चाहिए।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और खुद को नए ऑफिस में एडजस्ट करें।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP