इन पांच तरीकों से नेगेटिव सेल्फ टॉक कर देती है करियर बर्बाद

हम सभी खुद के साथ अच्छी-बुरी बातें करते हैं। कुछ लोग अक्सर मन ही मन में नेगेटिव सेल्फ टॉक करने लगते हैं। हालांकि, ऐसा करना किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता है। इससे आपके करियर पर भी बुरा असर पड़ता है।

negative self tak

कहते हैं कि इंसान के लिए सबसे जरूरी है कि वह पहले खुद का सबसे अच्छा दोस्त बने। जब आप खुद के साथ अच्छी बातें करना शुरू करते हों तो आपके मन को भी अच्छा लगता है और जीवन में भी सब कुछ पॉजिटिव ही होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जीवन में बुरी परिस्थितियां आती हैं या फिर हम खुद पर ही संशय करने लग जाते हैं। इस सिचुएशन में अधिकतर लोग नेगेटिव सेल्फ टॉक करना शुरू कर देते हैं। वे खुद को सिर्फ अपनी कमियों व कमजोरियों के बारे में ही बताते हैं, जिससे उनका मनोबल और भी ज्यादा टूटने लगता है।

जब हम नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं तो इससे आत्मविश्वास तो कमजोर होता ही है, साथ ही साथ व्यक्ति बहुत अधिक स्ट्रेस में भी आ जाता है। जिसका असर उसके पूरे जीवन पर पड़ता है। यहां तक कि इससे उसका करियर भी इफेक्ट होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि नेगेटिव सेल्फ टॉक किस तरह आपका करियर बर्बाद कर सकती है-

काम में उत्साह नहीं

effects of negative self talk

अगर आप लगातार नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं तो ऐसे में आपका अपने काम के प्रति उत्साह कम हो जाता है। आपको ऐसा लगता है कि आप किसी भी काम के लायक नहीं हैं और आप जो भी करेंगे, उसमें कोई ना कोई गड़बड़ ही होगी। ऐसे में आपका अपने काम के प्रति प्यार, जुनून व उत्साह कम होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: करियर चुनते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां

चैलेंजेस से दूर भागना

अगर आपको अपने करियर में आगे बढ़ना है, तो यह बेहद जरूरी है कि आप नए चैलेंजेस का सामना करें। हालांकि, केवल आत्मविश्वासी लोग ही अपने जीवन में चैलेंजेस लेने के लिए तैयार रहते हैं। अगर आप अक्सर नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं तो आपके भीतर वह आत्मविश्वास नहीं होगा। जिसके कारण आप उन चैलेंजेस का सामना नहीं करना चाहेंगे और आपकी ग्रोथ रूक जाएगी।

आत्मविश्वास की कमी

जो लोग नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं, उनका आत्मविश्वास काफी कमजोर होता है। इसी आत्मविश्वास की कमी के चलते वे ऑफिस में सबके सामने अपनी बात नहीं रख पाते हैं। अगर ऑफिस में उनका शोषण भी होता है, तब भी वे कुछ नहीं कहते हैं और चुपचाप सब झेलते रहते हैं। जिससे उनकी करियर ग्रोथ नहीं होती है, बस वे हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा नेगेटिव होते चले जाते हैं।

खुलकर अपनी बात ना कहना

how to break cycle of negative self talk

हर किसी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी जंग खुद ही लड़नी पड़ती है। इसके लिए बहुत अधिक हिम्मत की जरूरत होती है। लेकिन जो लोग नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं, उनमें यह हिम्मत नहीं होती है। ऐसे में वे कभी भी खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं। यहां तक कि कई बार उनके द्वारा किए गए काम का क्रेडिट कोई और ले जाता है, लेकिन वे फिर भी कुछ नहीं कहते हैं। जिससे भी उनका करियर धीरे-धीरे बर्बाद होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: Career tips : एक्सर्पट से जानें कैसे चुनें अपने लिए सही करियर

डिसिजन ना ले पाना

अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर हमें कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। कभी ऐसा मौका भी आता है कि जब हमें रिस्क लेना होता है, ताकि हम कुछ बहुत बड़ा कर सकें। लेकिन जो लोग नेगेटिव सेल्फ टॉक करते हैं, उन्हें अक्सर खुद पर संदेह होता है। जिसके कारण वे किसी भी तरह के निर्णय को नहीं ले पाते हैं। सही समय पर डिसिजन ना ले पाने के कारण अक्सर हम किसी बड़े अवसर से चूक जाते हैं, जो बाद में हमारे ही करियर पर काफी भारी पड़ता है (सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के तरीके)।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP