लोहे की चीजों में नमी, पानी और हवा पड़ने से जंग लग जाता है। जंग लगने के बाद स्क्रू हो या ताला खोल पाना मुश्किल है। जंग के कारण ये जाम हो जाते हैं, जो आसानी से स्क्रू ड्राइवर और दूसरे टूल्स से निकाल पाना आसान नहीं है। दरवाजे पर लगा ताला हो या फर्निचर पर लगे स्क्रू, एक बार पानी पड़ जाता है, तो वापस से निकाल पाना या खोलना बहुत मेहनत और मुश्किल है। अक्सर घरों में स्क्रू में पानी हवा पड़ने के कारण जाम हो जाता है। इसे निकालने के लिए आज हम कुछ ट्रिक बताएंगे। इन ट्रिक की मदद से जंग लगा हुआ स्क्रू और ताला दोनों ही आसानी से निकल जाएगा। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं, इसे निकालने की ट्रिक के बारे में।
कास्टिक सोडा का करें इस्तेमाल
कास्टिक सोडा से न सिर्फ दाग-धब्बों की सफाई की जाती है, बल्कि आप इससे आसानी से जंग की भी सफाई कर सकते हैं। एक बाउल में पानी और कास्टिक सोडा को डालकर मिक्स करें और ब्रश या स्प्रे बॉटल की मदद से ताला और स्क्रू में स्प्रे कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट के बाद ब्रश और ईयरबड्स की मदद से जंग को साफ करें। जंग की सफाई के बाद स्क्रू ड्राइवर से निकालने की कोशिश करें। कास्टिक सोडा की मदद से जंग साफ हो जाएगी और स्क्रू आसानी से निकल जाएगी।
वहीं ताला में चाबी लगाने वाली जगह में इयरबड्स डालकर जंग की सफाई करें। सफाई के बाद चाबी की मदद से ताला खोल लें और तेल डालकर अच्छे से फैला लें। तेल लगाने से ताला में दोबारा आसानी से जंग नहीं लगेगी।
इसे भी पढ़ें: लोहे के गेट में लगी जंग को 5 मिनट में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
जंग लगे हुए स्क्रू और बोल्ट को साफ करने या खोलने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर सकते हैं। हाइड्रोजन पेरोक्साइड लिक्विड को जंग लगे हुए ताला, नट और बोल्ट में लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब कॉटन और ब्रश की मदद से जंग की सफाई कर लें। सफाई के बाद स्क्रू ड्राइवर की मदद से नट और बोल्ट को आसानी से निकाल लें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड लोहे और स्टील में लगे हुए जंग को साफ करने के लिए कमाल की चीज है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से आप किसी भी जिद्दी जंग को साफ कर सकते हैं। आप जंग लगे हुए लोहे की ताला में भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर ताला को खोल सकते हैं।
डीजल या पेट्रोल
आजकल मिट्टी तेल आसानी से सभी घरों में नहीं पाया जाता है। ऐसे में आप अपने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर जंग लगे हुए स्क्रू में डालें। अब स्क्रू के जंग को साफ करें और पेचकस की मदद से नट, स्क्रू और बोल्ट को साफ कर सकते हैं। वहीं अगर ताला काफी समय से बंद पड़ा है और जंग लगने के कारण नहीं खुल पा रहा है, तो उसमें भी डीजल या पेट्रोल डालकर खोल सकते हैं (जंग की सफाई के टिप्स)।
इसे भी पढ़ें: कार के किसी भी हिस्से में लगी जंग को हटाने के लिए टिप्स एंड हैक्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों