जल या फट गया है कपड़ा, तो मिनटों में करें उसे ठीक

क्या आपका भी कोई टॉप या टी-शर्ट जरा से कट के कारण एक किनारे पड़ा रहता है? आइए इस आर्टिकल में उसे फिक्स करने के टिप्स जानें। बस एक छोटे से छेद के कारण अब आपको कपड़े फेंकने नहीं पड़ेंगे। 

 
ways to repair a clothing tear

अभी हफ्ते भर पहले की बात है। मैंने ऑफिस जाने के लिए एक फेवरेट टी-शर्ट निकाली और जब उसे प्रेस करने लगी, तो उसमें छेद देखा। इस कारण मूड खराब हुआ और मम्मी की बड़ी याद आई। हमारी मम्मियों को ऐसे कितने जुगाड़ पता होते हैं, जिनसे वे कटे-फटे कपड़ों को ठीक कर देती हैं।

अब जो लोग बाहर रहते हैं, उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों के लिए टेलर के पास जाना पड़ता है या अपने फेवरेट आउटफिट को फेंकना पड़ता है। मगर हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं। आपको यह भले ही मुश्किल लगे, लेकिन आपको बता दें कि अपने फटे कपड़ों को फिक्स आसान है। इसके लिए बस आपको अच्छी प्रैक्टिस करने की जरूरत है और फिर आप अपने किसी भी कपड़े को फिक्स कर सकेंगे।

उधड़े हुए सीम को कैसे ठीक करें

how to fix seam

कई बार ऐसा होता है कि हमारे कपड़े की सीम खुल जाती है। इस चक्कर में हम फैब्रिक डैमेज समझकर उसे फेंक देते हैं। वहीं टेलर को 60-70 रुपये देने पड़ जाते हैं। आप छोटी-सी मेहनत घर पर करके ही इसे ठीक कर सकते हैं। पहले एक सुई में कपड़े के रंग जैसा धागा डालें। इसके बाद सीम जहां से खुली है उसे पेन से मार्क कर लें। अब सुई धागे की मदद से मार्क वाली जगह को धीरे-धीरे सिल लें। आपकी उधड़ी हुई सीम वापस ठीक हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: महंगे आउटफिट के फटने पर खुद से करें उसे रफू

अटकती चेन को कैसे ठीक करें

कई बार जीन्स, जैकेट, बैग या अन्य किसी चीज की चेन बार-बार अटकने लगती है। अगर आप दबाव से चेन को बंद करने की कोशिश करें, तो उसके निकलने का डर बना रहता है। अगर आपकी चेन बार -बार अटकती है, तो मोम या साबुन को चेन पर घिस लें। इसके बाद, चेन को 2-3 बार ऊपर और नीचे चलाकर देखें। आपकी चेन ठीक हो जाएगी और जो मोम और साबुन लगा है, उसे कपड़े से पोंछ लें।

फटी हुई जीन्स या टी-शर्ट को कैसे ठीक करें

how to fix jeans

अगर आपकी जीन्स या टी-शर्ट किसी ऐसी जगह से फट गई है, जिसे सिलकर और भी भद्दा लगेगा तो आप क्या करेंगे? ऐसे में सिलाई काम नहीं आती, लेकिन आसानी से लगने वाले पैच काम आ सकते हैं। जीन्स, डेनिम जैकेट, टी-शर्ट्स आदि पर ये पैच लगाएंगे तो कपड़े स्टाइलिश नजर आएंगे। बस आप कपड़ों से कॉन्ट्रास्ट होता या मिलता-जुलता पैटर्न ढूंढ लें। इसे छेद के ऊपर लगाकर उल्टी सिलाई करें। आपका आउटफिट फिर से फिक्स हो जाएगा, जिसे आप स्वैग के साथ पहन सकते हैं।

जले हुए कपड़े को कैसे करें ठीक

कभी प्रेस अलग मोड पर हो और आपने गलत फैब्रिक को प्रेस करने की कोशिश की, तो समझिए कपड़ा गया। ऐसा हममें से कितने लोगों के साथ हो चुका होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आप जले हुए कपड़े को भी फिक्स कर सकते हैं? अगर आपका टॉप, टी-शर्ट, सूट नीचे से जला है, तो आप उसे काटकर ठीक कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक दूसरा तरीका है (कपड़ों से रोएं कैसे हटाएं)।

इसे भी पढ़ें: फंस रही है कपड़े या बैग की चेन तो घर में मौजूद इन 5 चीजो से करें ठीक

एक तरीका यह है कि मैचिंग थ्रेड के एक टुकड़े का उपयोग करके आप जले हुए हिस्से पर अच्छी एम्ब्रॉयड्री कर दें। दूसरा तरीका यह है कि एक पैच का उपयोग किया जाए जो कपड़े से मेल खाता हो और उसे छेद के ऊपर सिलकर आयरन कर लें।

आप बेसिक सिलाई के ट्यूटोरियल्स देखकर सीखें और अपने कपड़ों को फेंकने की बजाय इन टिप्स की मदद लें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP