सर्दी के मौसम में फर्श को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

कालीन, पोर्टेबल हीटर और इंसुलेशन फर्श को गर्म रखने में मदद करता है। अगर आपके घर में कालीन है, तो उसे भी बिछा देने से टाइल्स के फर्श पर भी नंगे पांव चल सकते हैं।

I make my floor warmer in the winter

सर्दी के मौसम अपने घर के फर्श पर गर्माहट बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है? जिससे फर्श पर नंगे पांव भी चला जा सकता है। अगर आप अपने फर्श के ठंडा होने से परेशान हैं तो इन आसान और किफायती तरीकों से निजात पाया जा सकता है। इसके लिए आप इन तरीकों का भी पालन कर सकते हैं।

how do i keep my floor warm in the winter

सर्दियों में फर्श को गर्म रखने के बहुत से पारंपरिक साधन हो सकते हैं उनमें से कुछ ये हैं। जैसे, गलीचा फर्श को गर्म रखने में मदद करता है और आपके पैरों को ठंड से बचाता है। आप अपने घर के उन कमरों में गलीचा बिछा सकते हैं जहां आप सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, जैसे कि लिविंग रूम और बेडरूम। इसके अलावा कालीन भी फर्श को गर्म रखने में मदद करता है। अगर आपके घर में कालीन है, तो उसे से भी बिछा देने से टाइल्स के फर्श पर भी नंगे पांव चला जा सकता है।

अंडरफ्लोर हीटिंग फर्श

आप अंडरफ्लोर हीटिंग फर्श को गर्म करने के प्रभावी तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐसा प्रोसेस है जिसमें फर्श के नीचे हीटिंग केबल या मैट लगाया जाता है। अंडरफ्लोर हीटिंग का सेटअप करना महंगा हो सकता है, लेकिन यह लंबे समय तक गर्माहट बनाए रखने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: अब ठंड से बचने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

पोर्टेबल हीटर

फर्श को सामान्य तापमान पर बनाएं रखने के लिए पोर्टेबल हीटर का उपयोग किया जा सकता है, अगर आप अंडरफ्लोर हीटिंग का सेटअप नहीं कर सकते हैं, तो आप पोर्टेबल हीटर का इस्तेमाल कर के फर्श को गर्म कर सकते हैं। हालांकि, पोर्टेबल हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों की सावधान रखनी पड़ती है, क्योंकि ये आग लगने का कारण बन सकता है। इसलिए पोर्टेबल हीटर का इस्तेमाल सावधानी के साथ करने से फर्श पर नंगे पांव भी चला जा सकता है। इसके अलावा अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें। इससे ठंडी हवा घर में नही आ सकती और फर्श सामान्य रहेगा। फर्श पर गर्म चटाई या कंबल भी बिछा सकते हैं।

i keep my floor warm in the winter

अच्छी तरह से इंसुलेट करें

इंसुलेट करने से सर्दियों में आपके फर्श को गर्म रखने में मदद मिल सकती है। इंसुलेशन एक ऐसा सामान है जो गर्मी को एक जगह से दूसरे जगह से दूसरे पर जाने से रोकती है। जब आप अपने घर को इंसुलेट करते हैं, तो आप गर्मी को अपने घर के अंदर बनाए रखने और ठंडी हवा को बाहर निकालने का काम कर रहे होते हैं। इससे आपके घर को ज्यादा गर्म और आरामदायक बनाने में मदद मिलती है और यह आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करने में भी मदद कर सकता है।

आप अपने घर को कई अलग-अलग तरीकों से इंसुलेट कर सकते हैं। आप अपने घर की दीवारों, छत और फर्श में इंसुलेशन लगा सकते हैं। आप अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों पर इंसुलेटिंग ग्लेज़िंग और इंसुलेटिंग दरवाजे के स्वीप भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 3 स्‍टेप्‍स की मदद से अपने गर्म कपड़ों को करें स्‍टोर, कपड़े बने रहेंगे नए जैसे

अगर आप अपने घर को इंसुलेट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो किसी नजदीकी इंसुलेशन ठेकेदार से संपर्क कर सकते हैं। वे आपकी मदद कर सकते हैं कि आपके घर को किस प्रकार के इंसुलेशन की जरूरत है और इंसुलेशन को सही तरीके से कैसे सेटअप किया जाए।

floor warm in the winter

इन सुझावों का पालन करके आप अपने घर को इंसुलेट कर सकते हैं और अपने फर्श को गर्म रख सकते हैं, साथ ही पोर्टेबल हीटर, अंडरफ्लोर हीटिंग और गलीचा बिछाना आपके फर्श के लिए बेहतर और किफायती विकल्प हो सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP