क्या वॉशिंग मशीन के ड्रायर से आ रही है बदबू? इन टिप्स की मदद से करें सफाई

अगर ड्रायर ज्यादा गंदा हो जाता है तो उसे साफ करने में भी परेशानी आती है और साथ ही इसकी वजह कपड़े भी गंदे हो सकते हैं। यही वजह है सर्दी या बरसात के मौसम में कपड़ों से बदबू आने लगती है।

smell out of my washing machine dryer

खराब गंध से छुटकारा पाने के लिए वॉशिंग मशीन और कपड़े सुखाने की ड्रायर की सफाई करना बेहद जरूरी कामों में से एक हो सकता है। क्योंकि अगर ड्रायर ज्यादा गंदा हो जाता है तो उसे साफ करने में भी परेशानी आती है और साथ ही इसकी वजह कपड़े भी गंदे हो सकते हैं। यही वजह है सर्दी या बरसात के मौसम में कपड़ों से बदबू आने लगती है। अगर आप भी इन्हीं परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आज ही अपनाएं ये आसान तरीके। क्या वॉशिंग मशीन के ड्रायर से आ रही है बदबू? इन टिप्स की मदद से करें सफाई

वॉशिंग मशीन के ड्रायर की सफाई का पहला कदम लिन्ट फिल्टर को साफ करना है। लिन्ट फिल्टर कपड़ों से निकलने वाले लिन्ट को इकट्ठा करता है। अगर यह फिल्टर गंदा हो जाता है, तो यह ड्रायर के अंदर हवा के प्रवाह को रोक सकता है। लिन्ट फिल्टर को हटाने के लिए, ड्रायर के दरवाजे को खोलें, फिल्टर आमतौर पर ड्रायर के अंदर एक ढक्कन के नीचे होता है।

फिल्टर को हटाने के बाद, इसे साफ पानी से धो लें। आप इसे बेकिंग सोडा और पानी के घोल से भी धो सकते हैं। फिल्टर को अच्छी तरह से सूखने दें, फिर इसे वापस ड्रायर में लगा दें। वॉशिंग मशीन के लिए:

how to clean dryer of washing machine

ड्रम की सफाई:

  • गर्म पानी में वाशिंग पाउडर या ब्लीच घोलकर मशीन का खाली ड्रम साफ करें।
  • सिरका और पानी का घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गंदगी हटाने के लिए स्पंज या ब्रश का उपयोग करें।
  • गर्म पानी के कई राउंड चलाकर मशीन को धोएं।

पानी फिल्टर की सफाई:

  • मशीन का पानी फिल्टर ढूंढें और उसे हटाएं।
  • फिल्टर के आसपास जमा गंदगी और बालों को हटाएं।
  • गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • फिल्टर को वापस लगाएं।
How do I get rid of the horrible smell in my washing machine,

ड्रेन पाइप की सफाई:

  • ड्रेन पाइप जहां से गंदा पानी निकलता है, उसकी जांच करें।
  • गर्म पानी से सिक्त कपड़े से ड्रम को पोंछें।
  • उसमें रुकावट की वजह से गंध आ सकती है।
  • बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाकर भी साफ किया जा सकता है।
  • कई बार ड्रेन पाइप में जानवर भी दब कर मर जाते हैं, जैसे चूहे और छिपकली
  • इसलिए, पाइप साफ करने के लिए बेलचा या पाइप क्लीनर का उपयोग करें।
  • फिर गर्म पानी से धो लें।
ways to clean washing machine dryer

वेंट पाइप साफ करें:

  • यह पाइप मशीन से हवा बाहर निकालती है।
  • वेंट पाइप में रुकावट होने से गंध आ सकती है।
  • पाइप की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉशिंग मशीन के ड्रायर से आ रही बदबू दूर करने के तरीके

  • कुछ देर के लिए वॉशिंग मशीन के दरवाजे को खुला छोड़ दें, ताकि नमी बाहर निकल सके।
  • कुछ महीनों पर मशीन में ब्लीच का इस्तेमाल करके इसे कीटाणुरहित बना सकते हैं।
  • कपड़ा सुखाने की मशीन चलाने के बाद इसकी खिड़कियां खोलें ताकि नम हवा बाहर निकल सके।
  • कपड़े सुखाने से पहले अच्छी तरह से धो लें और तेज गर्मी में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें: Quick Cleaning Tips: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम

इन विधियों को आजमाने से वॉशिंग मशीन और कपड़े सुखाने की मशीन से आने वाली खराब गंध दूर हो जाएगी। अगर गंध बनी रहती है, तो किसी तरह का सुगंधित इत्र डाल सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP