अब दिल्ली मेट्रो यात्रा करना हुआ आसान, सामान कैरी करने के बजाए इन स्टेशनों पर लगे डिजिटल लॉकर का करें इस्तेमाल

डिजिटल लॉकर यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा देती है। यात्री मोबाइल मोमेंटम 2.0' एप या डीएमआरसी की वेबसाइट के जरिए लॉकर को बुक कर सकते हैं।

Can we take electronic items in Delhi Metro

डिजिटल लॉकर की सुविधा अभी केवल दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर उपलब्ध है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि यह सुविधा वर्ष 2024 के जून के अंत तक अधिकांश स्थानों पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो इस सुविधा के साथ एनसीआर में यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक परिवहन सेवा बन गया है। डिजिटल लॉकर यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा देती है। यात्री मोबाइल ऐप या डीएमआरसी की वेबसाइट के जरिए लॉकर को बुक कर सकते हैं। लॉकर बुक करने के लिए, यात्रियों को अपना आधार कार्ड या अन्य वैलिड आईडी कार्ड दिखाना होगा।

how can i use digital lockers at delhi metro stations

डिजिटल लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए कई तरह से फायदे भरा हो सकती है। यह, उन्हें अपने सामान को सुरक्षित तौर पर रखने की सुविधा देता है, जिससे वे बेफिक्र हो कर यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों के लिए समय और पैसा बचाने में भी मदद करती है, क्योंकि जब आप किसी दूसरे शहर से यात्रा कर के दिल्ली घूमने या परीक्षा देने आते हैं, तो आपको अपने सामान को स्टोर करने के लिए रिश्तेदारों की या फिर होटल बुक करनी पड़ती है। इस सुविधा से आप अपने सामान इन मेट्रो स्टेशनों पर लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोमेंटम 2.0' एप का इस्तेमाल करना होगा।

इसे भी पढ़ें: मेट्रो में मिलती है ये शानदार सुविधाएं, क्या आपने उठाया है इसका फायदा

असल में हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने "मोमेंटम 2.0" एप लॉन्च किया है। यह ऐप यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा दे रही है, जो उनकी यात्रा को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बना सकता है।

can i use digital lockers at delhi metro stations

क्या है इस ऐप की खास बातें:

  • क्यूआर टिकटिंग में आसानी: यह एप यात्रियों को सभी मेट्रो लाइनों के लिए एक क्यूआर टिकट लेने की सुविधा देता है। इससे यात्रियों को कई एप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • वर्चुअल स्टोर्स: यह एप यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर अपना सामान, लैपटॉप, बैग या डॉक्यूमेंट को स्टोर करने की सुविधा देता है।
  • स्मार्ट शॉपर के लिए डिजिटल लॉकर: यह एप यात्रियों को अपनी खरीदारी करने के लिए और वस्तुओं को सुरक्षित तौर पर रखने की सुविधा देता है।
  • बिजली के बिल व फास्ट टैग की सुविधा: यह एप यात्रियों को अपने घरेलू बिलों का पेमेंट करने और फास्टैग रिचार्ज करने की भी सुविधा देता है।
  • स्टेशन की जानकारी: यह एप यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों की जानकारी देता है, जिसमें मेट्रो गेट, लिफ्ट, एस्केलेटर के लोकेशन, प्लेटफॉर्म के साथ पहली और आखिरी ट्रेन के समय की जानकारी शामिल होती है।
  • फूड आउटलेट व एटीएम की जानकारी: यह एप यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध फूड आउटलेट और एटीएम की जानकारी देता है।
how can i use digital lockers at delhi metro stations ()

ऐप को सबसे ज्यादा यूजर्स के अनुकूल बनाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, ऐप में मेनू को सरल और आसानी के इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि सभी वर्ग के लोग "मोमेंटम 2.0" एप का इस्तेमाल कर सकें। ऐप में अधिक सुविधाओं को जोड़ा जा सकता है। उदाहरण के लिए, ऐप में यात्रियों को अपनी यात्रा की हिस्ट्री देखने की सुविधा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

इन मेट्रो स्टेशनों पर सामान कर सकते हैं लॉक

इस ऐप के इस्तेमाल से आप दिलशाद गार्डन, वेलकम, इंद्रलोक, राजीव चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर, द्वारका मोड़, करोल बाग, बाराखंभा रोड, मयूर विहार फेज-1, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सेक्टर-15, नोएडा सेक्टर-59, निर्माण विहार, प्रीत विहार, वैशाली, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार पूर्व, मूलचंद, पंजाबी बाग पश्चिम, शिवाजी स्टेडियम जैसे स्टेशनों पर सामान रख सकते हैं। मेट्रो स्टेशनों पर 82 लॉकर लगे हैं जिसमें एक घंटे के लिए 20 से 30 रुपये चार्ज पे करना होगा। वहीं, छह घंटे के लिए 60 रुपये तक का पेमेंट करना होगा। साथ ही सामान छह घंटे तक रखने के लिए लॉकर बुक कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP