गणपति पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। गणपति पूजा के समय अगर आप अपने घर के मंदिर को खूबसूरत तरह से सजाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सिर्फ 200 रुपये के अंदर ही आप डेकोरेशन कई तरह से कर सकते हैं। आप कम पैसे में भी कई तरह से अपने मंदिर को सजा सकते हैं।
1) फूलों से करें सजावट
- आपको बता दें कि गेंदे के फूल को पूजा में शुभ माना जाता है और आप गेंदे के फूलों से अपने मंदिर के सजा सकते हैं।
- अगर आपके पास ज्यादा गेंदे के फूल न हों तो आप किसी दूसरे फूलों के साथ मिक्स करके कई सारी माला बना कर मंदिर को डेकोरेट कर सकते हैं।
- आप फूलों का इस्तेमाल करके अपने मंदिर पर पूजा की माला किसी एक शेप में बनाकर सजा सकते हैं।
- अगर आपको क्राफ्टिंग का शौक होता है, तो आप कुछ पेपर की मदद से कई सारे कलर पेपर के आर्टिफिशियल फूल भी बना सकते हैं। फिर उन्हें एक माले की तरह बना लें और बैकग्राउंड से लेकर फ्रंट तक में सजा दें। ये काफी अच्छा लुक देगा। इसके अलावा आप फूलों को गणपति जी की मूर्ति के पीछे भी सजा सकते हैं।
- फूल आपको कम पैसे में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
2)रंगोली से सजेगा पूजा का कमरा
- आप हर त्योहार पर अपने घर के एंट्री गेट पर रंगोली तो बनाते ही होंगे। इस बार आप गणपति पूजा के समय जिस रूम में आप पूजा करेंगे उसमें भी रंगोला जरूर बनाएं।
- रंगोली बनाने के बाद उसके चारों तरफ दीया या मोमबत्ती भी जलाएं।
- अगर आप रंगोली नहीं बनना चाहती हैं, तो फूलों से मंदिर के फ्रंट साइड को सजाएं। इस तरह की सजावट देखने में बहुत सुंदर लगती है।
- आसपास गमले में लगे पौधों को आप मंदिर के पास रखें। इससे भी आपके मंदिर को एक अलग लुक मिलेगा।
- रंगोली के कलर आपको 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- आपका आशियाना भी लगेगा सुंदर, Aesthetic Decor करें ट्राई
3)रंगीन कपड़ों से बनाएं बैकग्राउंड
- आप घर पर ही रखी हुई कई रंगीन साड़ी से या रंगीन दुपट्टे की मदद से मंदिर के बैकग्राउंड को अच्छे से कवर करें।
- फिर इसके ऊपर आप फेयरी लाइट लगा सकते हैं।
- इससे आपके मंदिर में बैकग्राउंड में रोशनी अच्छी रहेगी और आपका मंदिर बहुत खूबसूरत लगेगा।
- इससे आपका खर्चा भी सिर्फ फेयरी लाइट खरीदने में आएगा जो आपको वह दुकानों पर 100 या 200 रुपये तक मिल जाएगी।
4)गुब्बारे और कांच के गिलास से करें सजावट
- गुब्बारों के बिना तो सजावट अधूरी लगती है। दुकान पर आपको 50 रुपये में इसका पैकेट मिल जाएगा।
- आप कई सारे गुब्बारे के पैकेट खरीद सकते हैं फिर उन्हें आप अपने मंदिर पर सजा सकते हैं। आप अलग-अलग शेप वाले भीगुब्बारे खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा आप कांच के छोटे गिलास में पानी भर कर उसमें फ्लोटिंग कैंडल रख सकते हैं और आस पास अगर उस गिलास में स्पेस बची हो तो उस जगह में फूलों की पंखुड़ी डालें फिर उन गिलास को मंदिर के कोनों में रख दीजिए।
- इस तरह से आपका मंदिर एक अलग और सुंदर लुक में नजर आएगा।
इन सभी तरीकों से आप गणेश पूजा पर मंदिर को सजा सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों