ठंड का मौसम आते ही हम अपना पूरा लाइफस्टाइल चेंज कर लेते हैं। हमारे कपड़ों से लेकर खान-पान में काफी बदलाव आता है। यहां तक कि हम अपने होम इंटीरियर में भी चेंज कर देते हैं। लेकिन अपने प्लांट्स की ओर ध्यान नहीं देते हैं। ठंड के दिनों में आपको अपने हाउसप्लांट पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। चूंकि मौसम के बदलने के साथ-साथ प्लांट्स की जरूरतें भी बदल जाती हैं, इसलिए हमें उनकी केयर करने के तरीकों में भी बदलाव करना चाहिए।
अगर आप भी अपने घर के अंदर प्लांट्स रखती हैं तो आप कभी नहीं चाहेंगी कि ठंड के मौसम में वह मुरझा जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं कि ठंड के दिनों में हाउसप्लांट की केयर आपको किस तरह करनी चाहिए-
लाइट पर करें फोकस
ठंड के दिनों में अमूमन आपके पौधों को उतनी सनलाइट नहीं मिल पाती है, जितनी उन्हें जरूरत होती है। जिसके कारण प्लांट मुरझा सकते हैं। ऐसे में आपको लाइटिंग को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस मौसम में भी आपके हाउसप्लांट को उनकी जरूरत के अनुसार पर्याप्त रोशनी मिल रही है। अगर आपको लगता है तो आप प्लांट को अधिक रोशनी प्रदान करने के लिए उन्हें खिड़की के करीब ले जाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इंडोर गार्डनिंग करते समय इन टिप्स को करें फॉलो
तापमान का रखें ध्यान
ठंड के दिनों में तापमान में अत्यधिक परिवर्तन कुछ हद तक हाउसप्लांट को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इनडोर प्लांट्स स्थिर परिस्थितियों के आदी होते है। इसलिए, अपने पौधों को खुली खिड़कियों और सामने के दरवाजों के अलावा हीटिंग यूनिट्स और रेडिएटर्स से दूर रखें।
वाटर को करें एडजस्ट
ठंड के दिनों में आपके हाउसप्लांट की पानी से जुड़ी जरूरतें अपेक्षाकृत कम हो जाती हैं, क्योंकि वे अधिक धीरे-धीरे बढ़ते हैं और कम पानी अब्जॉर्ब करते हैं। ऐसे में आप प्लांट को पानी देने से पहले एक बार अपनी उंगली को लगभग एक इंच मिट्टी में डालकर मिट्टी की नमी के लेवल को चेक कर लें। अगर मिट्टी का ऊपरी एक इंच हिस्सा सूखा लगे, तभी पानी दें। ठंड के दिनों में अमूमन ओवरवाटरिंग के कारण प्लांट की जड़ें सड़ सकती हैं। इसके अलावा, आप पौधों को दिए जाने वाले पानी की मात्रा को भी कम कर लें।
बनाए रखें ह्यूमिडिटी
शायद आपने कभी इस ओर ध्यान ना दिया हो, लेकिन ठंड के दिनों में घर में लगातार हीटर आदि चलाने के कारण ह्यूमिडिटी लेवल काफी कम हो जाता है। यह आपके हाउसप्लांट के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासतौर से, अगर आपके प्लांट को अधिक ह्यूमिडिटी की जरूरत हो। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि आप कमरे में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आप अपने पौधों के पास पानी और कंकड़ से भरी ट्रे रखें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अपने घर के बाहर लगाएं ये सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे
फर्टिलाइजर का कम करें इस्तेमाल
यूं तो प्लांट्स के लिए फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। इससे उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है। लेकिन ठंड के दिनों में आपको फर्टिलाइजर (घर पर बनाएं फर्टिलाइजर) का इस्तेमाल कम करना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस मौसम में प्लांट्स की ग्रोथ बहुत कम हो जाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों