Horoscope 2019: जानिए यह साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आ रहा है

साल 2019 मुबारक हो, आप सभी के लिए यह वर्ष कैसा रहेगा, आइए जानते हैं एस्ट्रो एक्सपर्ट रिद्धी बहल से। 

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()
हर नए साल में हम अपना भविष्यफल जानना चाहते हैं। यह साल हमारे जीवन के लिए, करियर,प्यार, व्यापार, शादी के लिए, नौकरी, सेहत और खुशियों के लिए क्या लाया है, इसे जानने में सबकी दिलचस्पी रहती है। आइए हम भी जानें साल 2019 हमारी राशियों के लिए क्या सौगात लाया है? बता रही हैं एस्‍ट्रो एक्‍सपर्ट रिद्धी बहल।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

मेष

मेष राशि की महिलाओं में गजब का आकर्षण होता है। पुरुषों के केंद्र में रहना उन्‍हें अच्‍छे से आता है। खासतौर पर मैरिड महिलाएं अपने हसबैंड के प्रति काफी पोजेसिव होती हैं। घर के निर्णय स्‍वयं लेना, पति को अपने अनुसार चलाना इन्‍हें काफी पसंद होता है। मगर इस वर्ष अपनी रिलेशनशिप में थोड़ा स्‍पेस दें। अपने पति को कंट्रोल करने की जगह अपनी वाणी, स्‍वभाव और गुस्‍से पर कंट्रोल करें। अगर आप ऐसा करने में सफल रहीं तो आपका रिश्‍ता और भी मजबूत होगा। मेष राशि की महिलाओं की खासियत होती है कि वे अपनी समस्‍याओं को आत्‍मनिर्भरता से सुलझाना पसंद करती हैं। अपने निर्णयों और जीवन में पुरुषों के हस्‍तक्षेप को मेष राशि की महिलाएं कतई पसंद नहीं करतीं। वह अपनी खुद की स्‍वामी होती हैं और कठिन परिस्थितियों में भी अपने अंदर सकारात्‍मकता को खत्‍म नहीं होने देंती। चाहे कितनी भी मुसीबतें आ जाएं मेष राशि की महिलाएं उनका डंट कर सामना करती हैं और यही बात उन्‍हें दूसरों से खास बनाती हैं। अपने इसी स्‍वाभाव और कॉन्‍फीडेंस को कायम रख कर यह महिलाएं इस साल भी अपने प्रोफेशन में काफी तरक्‍की करेंगी। अगर जॉब स्विच करने का प्‍लान है तो तब भी यह साल मेष राशि की महिलाओं के लिए अच्‍छा साबित होगा। मेष राशि की महिलाओं को खुद की देखभाल करनी बखूबी आती है। वह ऐसा कोई काम नहीं करतीं, जो उन्‍हें या उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाए। वह अपने मन को शांत रखने में विश्‍वास रखती हैं। मेष राशि वाली महिलाओं का यह एटीट्यूट उनी सेहत के लिए भी अच्‍छा होता है। वैसे यह साल भी उनकी सेहत के लिहाज से काफी अच्‍छा रहेगा।

मीन

मीन राशि की महिलाओं में गजब का आकर्षण होता है। पुरुषों के केंद्र में रहना उन्‍हें अच्‍छे से आता है। खासतौर पर मैरिड महिलाएं अपने हसबैंड के प्रति काफी पोजेसिव होती हैं। घर के निर्णय स्‍वयं लेना, पति को अपने अनुसार चलाना इन्‍हें काफी पसंद होता है। मगर इस वर्ष अपनी रिलेशनशिप में थोड़ा स्‍पेस दें। अपने पति को कंट्रोल करने की जगह अपनी वाणी, स्‍वभाव और गुस्‍से पर कंट्रोल करें। अगर आप ऐसा करने में सफल रहीं तो आपका रिश्‍ता और भी मजबूत होगा। अपने काम से प्‍यार और उसके लिए जुनून में भी इनका कोई जवाब नहीं होता। यह जिस क्षेत्र में कदम रखती हैं इन्हें वहां प्रसिद्धी मिलती है। एडवेंचर से भरे कामों को करने में यह महिलाएं पुरुषों से भी आगे होती हैं और इन्‍हें हर वो काम करना अच्‍छा लगता है, जो रोमांच से भरा होता है। इस वर्ष भी इन्‍हें काफी सरप्राइजेस मिलने वाले हैं। यह इस वर्ष पहले से ज्‍यादा एंबीश्यिस और डिटरमाइंड रहेंगी। आज जो काम करेंगी उसमें आपको पहचान मिलेगी और आपका सोशल स्‍टेटस भी मजबूत होगा। इस वर्ष पैसा भी आपको खूब कमाने को मिलेगा। मगर, इसके लिए आपको पार्टनशिप से बचना चाहिए और प्रॉपर्टी में इनवेस्‍ट करना चाहिए। मीन राशि वाली महिलाओं को हर नई चीज ट्राय करने का शौक होता है। फिर चाहे वह उनकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में कुछ हो या फिर खाने पीने में कुछ नया ट्राय करना हो। जी हां, मीन राशि की महिलाएं बहुत फूडी होती हैं और उनकी टेस्‍टबड हमेशा कुछ नया तलाशती रहती है। मगर, इस वर्ष आपको अपनी ईटिंग हैबिट पर कंट्रोल करने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाई तो आपकी तबियत भी खराब हो सकती है।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

वृषभ

वृषभ राशि की महिलाओं के व्‍यक्तित्‍व में झूठ और कपट बिलकुल भी नहीं होता है।। इनकी यही खूबी इन्‍हों लोगों के बीच लोकप्रीय बनाती है। खासतौर पर इस राशि महिलाएं अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखती हैं, जिससे वह खुद ब खुद नियंत्रण में रहते हैं। इन धैर्य का सागर छुपा होता है इसलिए यह हर फैसला खासतौर पर जो इनके रिश्‍तों से जुड़ा होता है उसे सोच समझ कर ही लेती हैं। वर्ष 2019 में इस राशि की महिलाएं बेहद सूझबूझ के साथ आगे बढ़ेंगी और अपने रिश्‍तों की डोर को और भी मजबूत बनाए रखेंगी। इस राशि की महिलाओं में अपने सपनों को प्राथमिकता देने का गुण होता है। वह जो सोच लेती हैं वह करके दिखाती हैं। नई चीजों को आजमाने या नए क्षेत्र में घुसने में ये महिलाएं कभी नहीं कतरातीं। मगर, वर्ष 2019 में अगर आप कुछ नया करने जा रही हैं और उसमें जोखिम की जरा भी संभावनाएं हैं तो आप उस काम को न ही करें। अगर आप किसी काम में फंस जाएं तो घबराएं नहीं बल्कि उसे शांती से डील करें। आपकी बात करने की शैली और थोड़ी डिप्‍लोमेसी से आप किसी भी सिचुएशन से निपट सकती हैं। यह वर्ष आपके लिए ढेर सारे सरप्राइजेस ले कर आ रहा है। हो सकता है इन सरप्राइजेस में आपके लिए कोई अच्‍छी ट्रिप भी छुपी हो। अगर ऐसा है तो आपकी यह ट्रिप फुल ऑफ फन होने वाली है। आप इस ट्रिप पर अपने पार्टनर के साथ या अपाने दोस्‍तों किसी के साथ जा सकती हैं। लेकिन ट्रिप के वक्‍त थोड़ा सावधान रहें।

मिथुन

मिथुन राशि की महिलाओं का मन बेहद चंचल होता है। इन्हें नए लोगों से रिश्ते बनाना बेहद पसंद है। मगर, मिथुन राशि की महिलाएं हमेशा रिश्ते को अपने हिसाब से चलाने में विश्वास रखती हैं और इसी लिए जब कभी इनके मन मुताबिक चीजे नहीं होतीं तो इनमें जलन की भावना आ जाती है। अगर आप मिथुन राशि की हैं तो याद रखें कि इस वर्ष बुद्धिमानी इसी में हैं कि अपनी जलन की भावना को हावी न होने दें और अपने रिश्तों को सावधानी के साथ डील करें। इस वर्ष रिश्तों में कई नाजुक पल आएंगे जिन्हें आपको केयरफुली हैंडल करना होगा। इस वर्ष उन रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें जो आपको प्लेजर से ज्यादा पेन दे रहे हों। यह वर्ष आपरि लव लाइफ के लिए बहुत ही अच्छा होगा और इसकी स्थ्रेंथ आपके अंदर पनप रही जलन की भावना को भी दूर करने में मदद करेगी। अपने काम से प्यार और उसके लिए जुनून में भी इनका कोई जवाब नहीं होता। यह जिस क्षेत्र में कदम रखती हैं इन्हें वहां प्रसिद्धी मिलती है। एडवेंचर से भरे कामों को करने में यह महिलाएं पुरुषों से भी आगे होती हैं और इन्हें हर वो काम करना अच्छा लगता है, जो रोमांच से भरा होता है। इस वर्ष भी इन्हें काफी सरप्राइजेस मिलने वाले हैं। यह इस वर्ष पहले से ज्यादा एंबीश्यिस और डिटरमाइंड रहेंगी। आज जो काम करेंगी उसमें आपको पहचान मिलेगी और आपका सोशल स्टेटस भी मजबूत होगा। इस वर्ष पैसा भी आपको खूब कमाने को मिलेगा। मगर, इसके लिए आपको पार्टनशिप से बचना चाहिए और प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना चाहिए। मिथुन राशि की महिलाएं बहुत फूडी होती हैं और उनकी टेस्टबड हमेशा कुछ नया तलाशती रहती है। मगर, इस वर्ष आपको अपनी ईटिंग हैबिट पर कंट्रोल करने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाई तो आपकी तबियत भी खराब हो सकती है।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

कर्क

अगर कहा जाए कि कर्क राशि वाली महिलाएं इस वर्ष सिर से लेकर पांव तक काम में डूबी रहेगीं और अपनी फैमिली के लिए भी उनके पास समय नहीं होगा तो यह गलत नहीं है। क्‍योंकि यह साल कर्क राशि वाली महिलाओं के लिए काफी बिजी साबित होगा। खासतौर पर जो महिलाएं वर्किंग हैं उनके लिए यह वर्ष ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त होगा और वह अपने ऑफिस के काम के बीच अपने परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगी। यहां सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि यह महिलाएं आपने पार्टनर को भी समय नहीं दे पाएंगी। हो सकता है इस वजह से मिसअंडरस्‍टैंडिंग बढ़ेगी और रिलेशनशिप में स्‍ट्रेस आएगा। हो सके तो आप अपने पार्टनर के लिए किसी भी तरह से थोड़ा समय निकालें। वर्ष 2019 आपके लिए बेहद खर्चीला वर्ष साबित होगा। अगर आप चाहें तो गैरजरूरी यात्राओं को टाल कर अपना खर्च बचा सकती हैं। इस वर्ष आप केवल बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही यात्रा करेंगी। पूरे वर्ष बहुत ज्‍यादा बिजी रहने की वजह से आप अपनी सेहत के प्रति ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे पाएंगी। इतना ही नहीं प्रोफेशन और पर्सनल स्‍ट्रेस भी आपकी तबियत को बिगाड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्‍यान रखें।

सिंह

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सिंह राशि की महिलाएं स्वभाव से चंचल होती हैं और हाजिर जवाब होती हैं। इस वर्ष भी उनके स्वभाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह अपने रिश्तेदारों, परिवारवालों और पार्टनर से खूब बातें करेंगी और अपनी बातों से उनका मन भी खुश रखेंगी और खुद भी खुश रहेंगी मगर, अपनी बातों को बोलने से पहले आपको थोड़ा केयरफुल होना पड़ेगा कि आप जो बोल रही हैं वह कहीं सामने वाले का दिल तो नहीं दुखा रहा। अगर आप सोच समझ कर रिश्तों को हैंडल करेंगी तो आपके रिश्ते बेहद मजबूत बनेंगे। करियर के हिसाब से यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो जान लीजिए कि इस वर्ष आपको पैसे कमाने के बहुत अवसर मिलेंगे और आप के पास धन की कमी नहीं होगी। मगर अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें क्योंकि इस वर्ष आप कमाएंगी जरूर खूब मगर खर्च भी आपका बहुत ज्यादा होगा। वैसे इस वर्ष आप कुछ नया करना चाहें तो बहुत अच्छा होगा। आपको नए काम में सफलता मिलेगी। इस वर्ष आप अपनी वर्किंग स्किल्स को और भी अच्छा बनाएंगी।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

कन्या

इस वर्ष कन्या राशि की महिलाओं को अपने किसी भी करीबी से बात करेते वक्त सावधानी बरती पड़ेगी खासतौर पर आपने लाइफ पार्टनर से। हो सकता है आप की बातें सामने वाले को कष्ट पहुंचाएं। माना की आप अपने उसूलों की पक्की हैं मगर आपके उसूलों को दूसरे भी माने यह जरूरी नहीं। इसलिए आप किसी पर भी अपनी बात मानने का दबाव न मनाएं। साथ ही अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें। अगर आपको गुस्सा आ रहा है तो आप वहां बातचीत को रोक दें और शांत हो जाएं। किसी भी व्यक्ति से शांत मन से ही बात करें। इस वर्ष अगर कहा जाए कि कन्या राशि के लोगों पर पैसों की बारिश होगी तो यह गलत न होगा। जी हां, इस वर्ष आपको बहुत सारा धन कमाने का अवसर मिलेगा। यह पैसा आप वहां से कमाएंगी जहां से आपको उम्मीद भी नहीं होगी। इसके साथ ही आप सोशल होने के कारण सामाजिक कार्यों में भी बहुत सारा पैसा व्यय करेंगी मगर, यहां थोड़ा सावधान रहें और पैसे खर्च करने से पहले दो बार जरूर सोचें।

तुला

तुला राशि वाली महिलाओं के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो साल 2019 में उन्हें अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनी राय अपने पार्टनर पर थोपने की जगह उसकी बातों को सुनने और समझने की कोशिश करनी चाहिए। अपने पार्टनर की गलतियों को पकड़कर ना बैठें बल्कि उन्हें माफ करके आगे बढ़ें इससे आपको भी खुशी मिलेगी और आपका रिश्ता बेहतर बनेगा। वैसे तो तुला राशि का चिन्ह तराजू ही होता है इसलिए अगर इनसे ये कहा जाए कि इन्हें अपने राशि चिन्ह की तरह ही तोल मोलकर हर बात का फैसला लेना चाहिए तो यही इनके लिए सबसे बेस्ट होगा। अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो इस साल आपके करियर में आपको काफी फायदा मिलने वाला है लेकिन ध्यान रखें कि आपको स्मार्टली वर्क करना है जिससे आप अपने करियर की ग्रोथ को स्पोर्ट कर पाएं सिर्फ काम ही ना करती रह जाए बल्कि काम के परिणाम और उससे आगे बढ़ने की अपनी सोच के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं। इस साल आपको आपके काम के लिए नोटिस भी किया जाएगा और आपको काम का क्रेडिट भी मिलेगा और उससे आपके करियर को भी फायदा होगा। आशावादी सोच से आगे बढेंगी तो जैसा सोचेंगी वैसा ही हासिल कर पाएंगी। इस साल आपके नए खर्चे बढ़ेगे लेकिन उसके लिए आपकी इनकम भी जरुर बढ़ेगी। साल 2019 में तुला राशि की महिलाओं को अपनी हेल्थ के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है बस आप दिन में एक बार आधा घंटा भी वॉक करेंगी तो आप तंदरुस्त रहेंगी और बीमारियों से दूर रहेंगी। इस साल आपको किसी भी तरह की बड़ी बीमारी होने का डर नहीं है।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

वृश्चिक

आप उन महिलाओं में से हैं जो किसी भी वक्त से भले ही वो अच्छा हो या फिर बुरा घबराती नहीं हैं। इसी तरह से वृश्चिक राशि वाली महिलाओं के रिश्तों की बात करें तो ये हर मुश्किल पल को भी संभालने की सही समझ रखती हैं। आपका पॉज़िटिव रहने का स्वभाव और बड़ी सोच का तालमेल आपके पार्टनर के साथ आपके आने वाले साल में आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। आप अपने पार्टनर को पूरा स्पेस दें कि वो अपनी लाइफ को अपनी तरह से जिए और आप भी अपने लाइफ के आराम और मनोरंजन का ख्याल रखें अगर आप दोनों एक-दूसरे की हर अच्छी और बुरी आदत को अपनाकर एक दूसरे को इज्जत देंगे तो आप आने वाले साल में खुश रहेंगे। मिसअंडरस्टेंडिंग होने के चांस भी इस साल हैं तो अपने पार्टनर के साथ आप सोच समझकर ही बात करें। वृश्चिक राशि वाली महिलाओं को इस साल सेलेरी में काफी अच्छा खासा फायदा मिलने वाला है। जो महिलाएं नौकरी करती हैं उन्हें तो इस साल जरुर तरक्की मिलेगी लेकिन जिन महिलाओं का बिज़नेस हैं उनके लिए ये साल इतना आराम वाला नहीं है इसलिए आप हर तरह के रिस्क का आंकलन करते हुए ही उस पर पैसे खर्च करें और उससे रिर्टन्स की उम्मीद रखें। आप किसी भी मुश्किल काम से घबराएं नहीं और पूरी मेहनत के साथ काम करें क्योकि आपको आगे बढ़ने के सभी मौके मिलेंगे।

धनु

महिलाओं के लिए साल 2019 काफी अच्छा है। अगर बात इनके रिलेशनशिप की करें तो ये पूरी तरह से इनके फेवर में होगा। इनकी सोशल लाइफ तो बेहतर होगी ही साथ ही इनका सोशल सर्कल भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं आप अगर शादीशुदा हैं या किसी रिलेशनशिप में हैं तो आपको इस साल अपनी तरफ से कुछ कोशिशें करनी होंगी। किसी भी तरह के तर्क-वितर्क से अपने रिलेशनशिप को खराब ना होने दें और इस बात का खास ख्याल आपको ही रखना है। आने वाला साल आपके करियर के लिए कैसा होगा इस बारे में तो महिलाएं भी जरुर जानना चाहती हैं क्योंकि मॉर्डन सोसाइटी में वर्किंग वुमेन की गिनती हर रोज़ बढ़ती ही जा रही है। एस्ट्रो एक्पर्ट रिद्धी बहल का कहना है कि आने वाला साल पैसों के लिहाज़ से बहुत ही शानदान होने वाला है। आपकी फाइनेंशिल स्ट्रेटजी का आपके करियर पर काफी अच्छा असर दिखेगा तो आप अपने करियर को उसी हिसाब से प्लान करें।

Horoscope  brings lots of happiness for you see your zodiac sign  ()

मकर

आप अगर वर्किंग वुमेन हैं तो इस साल आपके रिश्तों को आपको कुछ खास संभालने की और ध्यान देने की जरुरत है। करियर और फैमिली के बीच में सामजस्य बनाने की कोशिश आप साल भर करती रहेंगी। हालाकि हो सकता है कि आपको करियर और रिलेशनशप या फैमिली के बीच समय देने में थोड़ी परेशानी हो और ये आपके लिए टेंशन बन जाए लेकिन थोड़ी सी सूझ बूझ से अगर आप कदम उठाएंगी तो आपको जरुर फायदा होगा। आपको इस साल नौकरी और बिज़नेस दोनों में ही फायदा मिलेगा। करियर के लिहाज़ से ये साल आपके लिए काफी सारी नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आ रहा है। लेकिन आप अपनी सेविंग का भी खास ख्याल रखें और उत्साह में आकर ज्यादा खर्च ना कर बैठे आपके करियर में ऐसे कई मौके भी आएंगे जब आपको अपनी सेविंग करने और उसे सही जगह खर्च करना होगा। तो आप अपने फाइनेंस से जुड़े फैसले इस साल काफी सोच समझकर ही लें।

कुंभ

आपको इस वर्ष अपने लाइफ पार्टनर से एक बड़ी खुशखबरी मिलेगी। इस खुशखबरी के बाद आपका रिलेशनशिप एक नयापन महसूस करेगा। कोशिश करें कि अपने मन की बात अपने मन में रखें। इससे आप खुद को भी दुख पहुंचाएंगी और अपनों को भी इससे तकलीफ होगी। इस वर्ष आपको अपने रिश्तेदारों, जिनसे आप काफी दिन से नहीं मिलीं उनसे मिलने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप अपने पार्ट के साथ कवालिटी टाइम भी स्पेंड कर पाएंगी। यह सभी चीजें आपके रिश्तों को खूबसूरत बनाएंगी। इस वर्ष करियर के मामले में आप काफी लकी हैं। आपको इसमें काफी लोगों का सहयोग मिलेगा और आप इस वर्ष लोगों के सहयोग से आगे भी बढ़ जाएंगी। मगर, आपको इसके लिए पहले थोड़ा खुलना होगा। आपको पहले अपनी झिझक को दूर करना होगा। नई ऑपरच्यूनिटीज को स्वीकार करने से आप पीछे न हटें। हो सकता है इस वर्ष आपको आपके प्रोफेशन में नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएं। आप इन जिम्मेदारियों को अपने सहयोगियों की मदद से बहुत अच्छे से निभा पाएंगी। कुंभ राशि की महिलाओं को खुद की देखभाल करनी बखूबी आती है। वह ऐसा कोई काम नहीं करतीं, जो उन्हें या उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाए। वह अपने मन को शांत रखने में विश्वास रखती हैं। कुंभ राशि वाली महिलाओं का यह एटीट्यूट उनी सेहत के लिए भी अच्छा होता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP