तरबूज गर्मियों के सबसे ताज़गी भरे और स्वादिष्ट फलों में से एक है। इसे अपने घर के बगीचे में उगाना जितना आप सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा आसान है! थोड़ी सी जगह, सही बीज और कुछ बुनियादी बागवानी युक्तियों के साथ, आप अपने पिछवाड़े में मीठे और रसीले तरबूज़ का आनंद ले सकते हैं।
घर पर तरबूज कैसे उगाएं?
तरबूज दो किस्मों में आते हैं- बीज वाले और बीज रहित। उन्हें सफलतापूर्वक उगाने के लिए, पौधों को उचित देखभाल, धूप और समय की आवश्यकता होती है। वे अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी में पनपते हैं। लेकिन स्वस्थ पौधों और मीठे फलों के लिए, सही पोषक तत्व आवश्यक हैं। रासायनिक खादों का उपयोग करने के बजाय, आप अपने पौधों को स्वस्थ और उत्पादक बनाए रखने के लिए घर पर बने जैविक खादों का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप बिना किसी केमिकल के अपने तरबूज के पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 8 होममेड फर्टिलाइजर लेकर आए हैं, जो गर्मियों में आपकी फसल को बेहतर बनाएंगे।
केले के छिलके की खाद
केले के छिलकों में पोटैशियम और फॉस्फोरस की मात्रा काफी होती है, जो पौधों को मजबूती देने में मदद करते हैं। तरबूज के पौधों को स्वस्थ और बेहतर उपज देने के लिए आप केले के छिलकों को दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और पौधों के आसपास की मिट्टी में दबा दें। वहीं दूसरा तरीका यह है कि केले के छिलकों को 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें और फिर इस पानी से पौधों को सींचें। इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में खाद कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? जानें
अंडे को छिलके की खाद
अंडे को छिलकों में कैल्शियम की मात्रा काफी होती है, जो पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाने में और तरबूज को फटने से बचाने में मदद करता है। तरबूज के पौधों में आप अंडे के छिलकों को सुखाकर अच्छे से पीलकर पाउडर बनाकर पौधों के आसपास की मिट्टी में मिला सकते हैं। वहीं, दूसरा तरीका है कि आप अंडे को छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन उसके पानी से पौधों की सिंचाई करें। ऐसा करने से मिट्टी में कैल्शियम की मात्रा बढ़ेगी और पौधा हेल्दी बना रहेगा।
गुड़-पानी का घोल
गुड़ में नैचुरल शुगर और मिनिरल्स होते हैं, जो मिट्टी में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करते हैं। इस होममेड फर्टिलाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच गुड़ घोलना चाहिए। इस घोल से 10-15 दिनों तक पौधों की सिंचाई करनी चाहिए। इससे, तरबूज के पौधों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।
नीम की पत्तियों की खाद
नीम की पत्तियां नैचुरल कीटनाशक ही नहीं, बल्कि बेहतरीन फर्टिलाइजर भी हैं। तरबूज के पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए आपको नीम की पत्तियों को पानी में 24 घंटे तक भिगोकर रखना होगा। अगले दिन इस घोल को छानकर, इसे पौधों की जड़ों में डालना होगा।
इसे भी पढ़ें-खीरे का पौधा लगाते समय जरूर डालें यह पाउडर, एक बेल पर निकलेंगे कई किलो फल
प्याज के छिलके
प्याज के छिलकों में पौटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो तरबूज के पौधों की सेहत और विकास के लिए जरूरी है। अगर आप प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर और उसके पानी को ठंडा करके, फिर इसे छानकर तरबूज के पौधों की जड़ों में डालते हैं, तो पौधे की जड़ों को मजबूत मिलती है।
छाछ या दही से खाद
दही और छाछ में अच्छे बैक्टीरिया और कैल्शियम होते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और पौधों को बीमार होने से बचाने में मदद करते हैं। आपको इस खाद को बनाने के लिए 1:3 में छाछ और पानी को मिलाना होगा। फिर, इस मिक्सचर को मिट्टी पर छिड़कना होगा। इस प्रक्रिया को हर 15 दिन में करना होगा। तब आपको पौधे से बेहतर फल मिल पाएंगे।
एप्सम सॉल्ट
एप्सम सॉल्ट एक नैचुरल फर्टिलाइजर है, जो पौधों को मैग्नीशियम और सल्फर प्रदान करता है। ये पौधों को बढ़ने में मदद करता है और उसे स्वस्थ बनाए रखता है। घर पर एप्सम सॉल्ट फर्टिलाइजर बनाने के लिए, 1 बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट लें और इसे 1 लीटर पानी में घोलें। जब नमक पूरी तरह से घुलकर मिल जाए, तब इस घोल को तरबूज के पौधों की जड़ों में डालें। इस प्रोसेस को हर 15 दिन में करना होगा। इसके अलावा, आप 2 लीटर पानी में 1 बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाएं। इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालकर रख लें। इसे सुबह और शाम को सीधे पत्तियों पर स्प्रे करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों