बारिश के मौसम में अलमारी में रखे कपड़ों से आने लगी है बदबू? इन घरेलू उपायों से बनाएं खुशबूदार

यदि बारिश पड़ने के बाद आपके भी अलमारी में रखे हुए कपड़ों से महक आने लगी है, तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपके कपड़े एकदम महक उठेंगे।
Home remedies for clothes smell

बारिश का मौसम बहुत सुहावना लगता है। बरसात होने पर चारों ओर हरियाली देखकर मन खुश हो जाता है। वहीं दूसरी ओर यह मौसम कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत कपड़े सूखने को लेकर होती है। बाहर बारिश की वजह से अगर घर में कपड़े सुखाने के लिए डाल भी दिए तो उनमें से स्मेल आने लगती है। बरसात होने पर वातावरण में नमी रहती है। जिसकी वजह से अलमारी में रखे हुए कपड़ों में से भी अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में इन कपड़ों को पहनने का भी मन नहीं करता है। अब इतने कपड़ों को धूप में डालना या फिर धोना भी मुमकिन नहीं होता है।

यदि आपके भी अलमारी में रखे हुए कपड़ों से सीलन की महक आ रही है और आप इस बात को लेकर चिंता में आ गई है। ऐसे में आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अलमारी में रखे कपड़ों से नमी की स्मेल को गायब कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इन ट्रिक्स को फॉलो करके आपके कपड़े और अलमारी एकदम महक जाएगी।

नींबू के सूखे छिलके

आप नींबू के सूखे हुए छिलकों का प्रयोग करके कपड़ों से सीलन की बदबू को दूर कर सकती है। इसके लिए आपको सूखे हुए नींबू के छिलके लेकर उन्हें मिक्सी जार में डालकर पीस लें। अब आप इस पाउडर में थोड़ा टेलकम पाउडर और नींबू का रस मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक डिब्बी में भरें और उसमें ऊपर की ओर छेद कर दें। इस डिब्बी को आप अलमारी में या तो टांग दें या फिर कपड़ों के बीच में रखें। ऐसा करने के बाद अलमारी को पूरी रात के लिए बंद करें। सुबह जब आप अलमारी को खोलेंगी तो कपड़े से लेकर अलमारी सब महक जाएगा।

lemon peel

गुलाब जल

गुलाब जल का यूज स्किन को ग्लोइंग बनने के लिए किया जाता हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि गुलाब जल को आप कपड़ों से सीलन की स्मेल दूर करने के लिए भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भरना है। अब इसे आप पूरी अलमारी और कपड़ों के ऊपर छिड़कें। फिर अलमारी को थोड़ी देर के लिए बंद कर दें। आपके कपड़े खुशबूदार हो जाएंगे। गुलाब जल से कपड़ों पर भी कोई असर नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: बरसात में अलमारी से आने लगी है सीलन की बदबू? इन तरीकों से करें सफाई, घर रहेगा स्मेल फ्री

rose water use to remove smell

करी पत्ता

खाने का स्वाद और बालों से जुड़ी समस्या में काम आने वाला करी पत्ता भी आपके कपड़ों से दुर्गंध को मिटा सकता है। आप ताजे करी पत्ते लाकर अपनी अलमारी और कपड़ों के बीच में रख दें। कुछ ही दिनों में कपड़ों से नमी की महक हट जाएगी।

ये भी पढ़ें: बारिश और ह्यूमिडिटी के कारण कपड़ों से आने लगी है गंदी बदबू? इस 1 घोल से करें साफ...आएगी फ्रेश खुशबू

curry leaves

लौंग और कपूर

लौंग और कपूर की स्मेल काफी तेज होती है यह बात तो आप सभी जानते हैं। ऐसे में आप इन दोनों चीजों को अलमारी में रखे कपड़ों की महक हटाने के लिए भी यूज आकर सकती हैं। इनका आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला आप कपूर और लौंग को पतले कपड़े में बांधकर टांग दीजिए। इसके अलावा आप इन्हें पीसकर पानी में मिक्स करें और स्प्रे बोतल में डालकर यूज करें। यह दोनों ही तरीके आपके कपड़ों से सीलन की स्मेल को दूर करने में मदद करेंगे।

clove and camphor use

साबुन का कमाल

आप नहाने वाले साबुन को कद्दूकस में घिसकर उसेकपड़े में बांध दें। अब इस पोटली को अपनी अलमारी के किसी भी कौने में बांध दें। यह अलमारीमें रखे कपड़ों से सीलन की बदबू को गायब कर देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP