होली आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में होली की तैयारी भारत के लगभग हर हिस्से में जोरों से चल रही है। कोई होली के लिए शॉपिंग कर रहा है, कोई पकवान बनाने की लिस्ट बना रहा है, तो कोई दूर बैठे अपनों से होली पर घर आने के लिए बोल रहा है। इस रंग के त्यौहार में लगभग हर कोई रंग जाना चाहता है। इसलिए कुछ दिन पहले से ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने के लिए किसी अच्छे बधाई संदेश की तलाश में रहते हैं।
अगर आप भी होली के इस पावन त्यौहार में दूर बैठे अपने प्रियजनों को को बधाई संदेश देने के लिए किसी बेहतरीन संदेश की तलाश में है, तो हम आपको होली की बधाई से प्रेरित कुछ बधाई सन्देश के बारे में बताने जा रहे हैं। इन शानदार सन्देश को भेजकर अपनों को होली की शुभकानाएं दे सकती हैं। इन सन्देश को परिजनों के साथ-साथ दोस्तों और ऑफिस के करीबी लोगों को भी भेज सकती हैं।
1-बसंत ऋतू की बहार
चली हैं पिचकारी, उड़ा हैं गुलाल
रंग बरसे हैं नीले, हरे, लाल
बधाई हो आपको होली का त्यौहार।
2-इस से पहले होली की शाम हो जाए
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
3-प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
आपको हो मुबारक ये हैप्पी होली।
इसे भी पढ़ें:Holi Special: होली की मस्ती हेल्थ पर ना पड़े भारी, एक्सपर्ट के ये 10 टिप्स अपनाएं
4-खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
हैप्पी होली
5-फागुन का महीना आया
आया होली का त्यौहार
नाचो गाओ रंग लगाओ
बांटो आपस में प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
6-राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली।
7-पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार।
हैप्पी होली।
8-खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग।
होली की बधाई
इसे भी पढ़ें:होली से पहले चेहरे और बालों पर लगाएं ये चीजें और रंग उतारने के लिए अजमाएं ये आसान टिप्स
9-रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली।
10-पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार।
हैप्पी होली
होली के इन संदेशों को अपने पार्टनर, दोस्तों और प्रियजनों को भेजकर यक़ीनन आप भी होली की बधाई उन्हें ज़रुरु देना चाहेंगी। (कोरोना काल में होली खेलते समय बातों का रखें ध्यान) अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों