पॉलिटिशियन का काम इतना आसान नहीं होता है। एक देश या राज्य को चलाना इतना भी आसान नहीं है। ऐसे में आपको क्या लगता है एक पॉलिटिशियन की सैलरी क्या होगा। अगर सच कहूं तो एक पॉलिटिशियन की सैलरी किसी कंपनी के CEO से भी ज्यादा होती हैं। ऐसे में आज हम आपको सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 5 पॉलिटिशियन के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong)
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वहीं कहा जाता है कि उनकी सैलरी बाकी के पॉलिटिशियन से काफी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सैलरी 13 करोड़ ($1.6 मिलियन) रुपये है। भारत में किसी भी पॉलिटिशियन को इनती रकम नहीं दी जाती हैं।
जॉन ली का चिउ (John Lee Ka Chiu)
इस लिस्ट में जॉन ली का चिउ का भी नाम शामिल हैं। जॉन ली का-चिउ को हांगकांग के मुख्य कार्यकारी हैं। वही अगर हम उनके वेतन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हें सालाना वेतन लगभग 5,54,06,736 रुपये ($672,000) है।
इसे भी पढ़ेंःये हैं भारत की सबसे मजबूत महिला पॉलिटिशियन
एलेन बेर्सेट (Alain Berset)
इस सूची में तीसरे नंबर पर एलेन बेर्सेट आते हैं। बता दें कि एलेन बेर्सेट स्विस परिसंघ के अध्यक्ष है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सालाना सैलरी 4,16,31,291 ($ 505,000) रुपये हैं।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस के शो में ये पॉलिटिशियन दिखा चुके हैं अपना दमखम
जो बाइडेन (Joe Biden)
जो बाइडेन के साथ भारत के रिश्ते भी काफी खास है। बता दें कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति है। अगर हम उनकी वेतन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सालाना 41,21,970 रुपये मिलते हैं।
एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese)
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी अधिक पॉपुलर हैं। एंथनी अल्बानीज भारत की यात्रा भी कर चुके हैं। वहीं अगर हम उनकी सालाना सैलरी की बात करें तो इन्हें सालाना 3,11,96,998 रुपये मिलते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों