मासिक धर्म के बारे में लोग आज भी बात करने से घबराते हैं। मासिक धर्म पर खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए HerZindagi.com और OnlyMyHealth.com ने मिलकर हाल ही में एक अनूठी पार्टी की मेजबानी की थी।Period Party काउद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और उत्पादों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इस कार्यक्रम में #BloodyGoodTime से सभी के बीच मासिक धर्म से जुड़े टैबू को खत्म करने का प्रयास किया गया।
View this post on Instagram
पीरियड पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मेंस्ट्रुएशन हाइजीन एक्सपर्ट्स, मेंस्ट्रुएशन एक्टिविस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ और नूट्रिशनिस्ट उपस्थित थे। वहीं, अतिथि सूची में प्राची कौशिक (व्योमिनी सोशल फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक), डॉ. अंजलि कुमार (एमबीबीएस, एमडी- स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ), पूजा सहगल (पूजा सहगल, काउंसलर, लोटस पेटल सीनियर सेकेंडरी स्कूल), स्वाति बथवाल ( पब्लिक हेल्थ डाइटिशियन, डायबिटीज एजुकेटर), चांदनी खुराना (हमारी दुनिया की फाउंडर), रुद्रानी छेत्री (ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट और फाउंडर मेंबर, मित्र ट्रस्ट), मानसी गुलाटी (लेखक, फेस योगा एक्सपर्ट), शबनम खान (माहवारी एजुकेटर), लतिका जोशी (लेखक) और कृतिका (संस्थापक और निदेशक, कामाख्या) भी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत एवीपी और बिजनेस हेड- हेल्थ एंड लाइफस्टाइल, मेघा ममगाईं के स्वागत भाषण से हुई, जहां उन्होंने अपने मासिक धर्म से जुड़े हुए कुछ किस्से भी साझा किए। इसके बाद माहवारी के दौरान ऐंठन, टैम्पोन, मेंस्ट्रुएशन स्टेन, पीएमएस के लक्षणों, आदि पीरियड्स से जुड़े विषयों पर सभी के बीच खुलकर बात हुई। सिर्फ यही नहीं, पीरियड्स से जुड़े फन गेम्स जैसे- पीरियड बिंगो और पासिंग द मेंस्ट्रुअल कप भी आयोजित किए गए, ताकि पीरियड्स से जुड़ी शर्मिंदगी को दूर किया जा सके। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने इन गेम्स में भाग भी लिया।
View this post on Instagram
मासिक धर्म से जुड़े कई पहलुओं को कवर करने वाले विशेषज्ञों ने भी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में हरजिंदगी और ओनलीमायहेल्थ की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और हेड मेघा ममगाईं ने कहा, "पीरियड को लेकर शर्म को पलटने का समय आ गया है। पीरियड पार्टी रूढ़िवादी सोच को चुनौती देने और स्वस्थ शरीर का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। अपनी वेबसाइट्स से हम देश और दुनियाभर के लाखों पाठकों के लिए फैक्चुअल और नैतिक रूप से सही जानकारी फैलाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिसका समाज में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। आज भी लड़कियों को मासिक धर्म शुरू होने पर स्कूल छोड़ना पड़ता है, हमारे देश में महिलाओं को अभी भी मासिक धर्म से जुड़े स्वच्छता उत्पादों को खरीदने में शर्म आती है, कई लोग इसे खरीद नहीं सकते। हम जानते हैं कि एक 'पीरियड पार्टी' रातों-रात दुनिया नहीं बदलेगी, तो हम कम-से-कम एक बातचीत शुरू करते हैं और एक ऐसा समुदाय तैयार करते हैं जो पीरियड्स से जुड़ी शर्मिंदगी को दूर करने में मदद करे।''
न्यूट्रिशनिस्ट स्वाति बथवाल ने बताया कि लड़कियों में पीरियड्स जल्दी शुरू होने पर क्या असर पड़ रहा है। वहीं, डॉ अंजलि कुमार ने मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और मासिक धर्म की शिक्षा के बारे में सवालों के जवाब दिए। काउंसलर पूजा सहगल ने लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में परामर्श देने के टिप्स साझा किए और मासिक धर्म कार्यकर्ता प्राची कौशिक ने मासिक धर्म से जुड़े टैबू और उन्हें तोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। ट्रांसमैन द्वारा फेस किए जाने वाली पीरियड्स से जुड़ी हुई शेम और स्टिग्मा के बारे में रुद्रानी छेत्री ने अपनी राय रखी।
इसके बाद वेन्यू पार्टनर हाउस ऑफ मिगो में शानदार भोजन का स्वाद सभी ने लिया और इसने पीरियड पार्टी को और भी अधिक सुहाना बना दिया। इस पार्टी के गिफ्टिंग पार्टनर PeeSafe, Bevzilla, Fix My Curls, Type Beauty Inc. and Nutrizoe थे। अंत में सभी उपस्थित लोगों को उपहार देने के साथ पार्टी का समापन किया गया।
image credit- herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों