पिता हर बच्चे के जीवन के वह अहम शख्स हैं, जिनसे हमें मजबूती और प्रेरणादायक शक्ति मिलती है। पिता की भूमिका हर रिश्ते से बेहद अलग है, वे अपने बच्चों के लिए प्रेम, त्याग, सुरक्षा और निस्वार्थ समर्पण हमेशा करते हैं। हमारी जिंदगी की नींव रखने वाले, हर चुनौती में हमारा हाथ थामने वाले और बिना किसी शर्त के हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले, हमारे पापा ही होते हैं। उनकी डांट में भी गहरा प्यार छिपा होता है। उनकी खामोशी में अटूट फिक्र, और उनकी हर कोशिश में हमारी भलाई होती है। यही वजह है कि पिता हमारी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा होते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम अक्सर अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में हिचकिचाते हैं, खासकर अपने पिता के सामने तो हम चुपचाप रहते हैं, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा विशेष अवसर है, जब हमें इस झिझक को भूलकर अपने पिता के प्रति अपने प्रेम, सम्मान और आभार को खुलकर व्यक्त करने का मौका मिलता है। यह दिन उन्हें यह महसूस कराने का है कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और उनका योगदान कितना अमूल्य है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2025 में फादर्स डे 15 जून को है। अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को कुछ खास और दिल छू लेने वाले शब्द कहना चाहते हैं, उन्हें बताना चाहते हैं कि उनकी हर बात, हर सीख कितनी मायने रखती है, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए कुछ खूबसूरत कोट्स और हार्दिक विशेज लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर और भेजकर आप अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। साथ ही, उनके दिन को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।
फादर्स डे कोट्स (Fathers Day Quotes 2025)
आपकी वजह से ही मेरी दुनिया इतनी खूबसूरत है।
आपका प्यार और मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहे।
मेरे प्यारे पापा, आपको फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
जिंदगी में सब कुछ बदल सकता है,
पर पापा का प्यार कभी नहीं बदलता।
लव यू पापा, हैप्पी फादर्स डे!
आपके बलिदान, आपके प्यार और आपके समर्थन के लिए कोई शब्द काफी नहीं।
पापा, मैं दिल से आपका आभारी हूं।
फादर्स डे मुबारक हो!
फादर्स डे कैप्शन (Fathers Day Captions)
आपकी डांट में भी प्यार होता है,
आपकी खामोशी में भी फिक्र होती है।
पापा, आप जैसा कोई नहीं..
हैप्पी फादर्स डे, दुनिया के सबसे अच्छे पापा।
भले ही आज मैं आपसे दूर हूं, पर आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा मेरे साथ है।
पापा, आपको फादर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाए।
एक पिता वो होता है जो अपने बच्चों को खुद से भी आगे बढ़ते देखना चाहता है,
और इसके लिए हर मुश्किल उठाता है।
फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा!
फादर्स डे ग्रीटिंग्स (Fathers Day Greetings 2025)
डांट में भी प्यार छिपा था, हर बात में थी फिक्र,
आपकी परछाई में ही मिलता, मुझको सुकून का जिक्र।
फादर्स डे मुबारक हो, पापा!
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया।
मेरे प्यारे पापा को, फादर्स डे की बहुत-बहुत बधाई
इसे भी पढ़ें-Fathers Day Shayari 2025: फादर्स डे पर प्यारे पापा को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई
पिता वो हैं जो तुम्हें गिरने से पहले उठना सिखाते हैं और जब तुम गिरते हो,
तो तुम्हें उठाने वाले पहले इंसान होते हैं।
मेरे पापा को फादर्स डे की शुभकामनाएं।
पापा, आप सिर्फ एक पिता नहीं, बल्कि मेरे हीरो, मेरे दोस्त और मेरी प्रेरणा हैं।
आपने मुझे जीवन के हर मोड़ पर सही राह दिखाई।
हैप्पी फादर्स डे!
इसे भी पढ़ें-Fathers Day Poems 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को डेडिकेट करें दिल छू लेने वाली ये भावुक कविताएं
फादर्स डे मैसेज (Fathers Day Message)
दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह पिता का कंधा होता है।
पापा, आपके कंधे ने मुझे हमेशा सहारा दिया।
फादर्स डे मुबारक हो!
बिना बताए जो हर ज़रूरत को समझे,
वो हैं मेरे पापा, जो मेरे हर दर्द को जानें।
हैप्पी फादर्स डे, मेरे पापा!
मेरी हर खुशी, हर अरमान तुझसे है,
मेरी पहचान है जो पापा, वो तेरे नाम से है।
हैप्पी फादर्स डे!
इसे भी पढ़ें-रख छांव में मुझे, खुद धूप सहते रहे... फादर्स डे पर पापा को ये शायरी भेजकर कहें दिल की बात
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों