आप सभी को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! आज पूरा देश गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकश पर्व, गुरु पर्व या प्रकश उत्सव के रूप में मना रहा है। गुरु नानक जयंती सिख धर्म का एक बेहद ही प्रमुख त्योहार है। कहा जाता है कि गुरु नानक देव का जन्म पाकिस्तान स्थित तलवंडी में हुआ था। भारत में इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से भी जाता है। गुरु नानक देव को पवित्र आत्मा, ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि के रूप में सिख धर्म के लोग मानते हैं। इस दिन लाखों सिख भक्त गुरुद्वारा में जाकर माथा टेकते हैं और अपनों को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी इस गुरु पर्व में घर से दूर बैठे अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से भेंज सकते हैं। आइए जानते हैं-
1-वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में ख़ुशहाली।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
2-खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्मदिन की आपको बधाई।
इसे भी पढ़ें:गुरुद्वारे के लंगर के पीछे क्या है कहानी, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
3-राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फ़तेह।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।
4-मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है कि
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखें।
गुरु नानक जयंती की बधाईयां।
5-खुशियां आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक जी का हाथ हो।
गुरु नानक जयंती की शुभकामाएं आपको।
6-नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वहीं तो है मेरा खेवनहार।
हैप्पी गुरु नानक जयंती।
इसे भी पढ़ें:मुगल बादशाह अकबर की इन बेगमों के बारे में कितना जानते हैं आप?
7-सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ है,
विश्वास है, वहीं राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
हैप्पी गुरु नानक जयंती।
8- नानक-नानक मैं हरदम करूं,
मेरे गुरु को ढूंढता मैं फिरूं,
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद,
आंखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूं।
गुरु प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं।
9- गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह।
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे।
गुर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
10- नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला।
धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पर्व दी आप सुब नु, लाख लाख बधाई।
11- सतनाम वाहे गुरु, गुरु पर्व की असीमित शुभकामनाएं
आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@i.pinimg.com,www.discoversikhism.com,www.awaaznation.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों