
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहा है। अब तक राज्य सरकार ने 55,000 + युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं, जबकि निजी और संविदा पदों को जोड़ें तो कुल रोजगार 1.5 लाख के पार पहुंच चुका है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह पहली बार है जब सरकारी नौकरियां पूरी तरह मेरिट आधारित और सिफारिश-मुक्त दी गई हैं। उन्होंने कहा, 'अब पंजाब में न कोई रिश्वत चलेगी, न पैरवी सिर्फ योग्यता और मेहनत की कद्र होगी।' उन्होंने युवाओं से जनता की सेवा मिशनरी भावना से करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: जिंदगी की ढाल बनी सड़क सुरक्षा फोर्स, पंजाब सड़क हादसों में नजर आई कमी; 45 हजार से ज्यादा बचीं जिंदगियां
2022 से 2025 के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और ऊर्जा विभागों में सबसे अधिक भर्तियां हुई हैं। शिक्षा विभाग में 2,000 से ज्यादा पद भरे गए, जिनमें 725 स्पेशल एजुकेटर शामिल हैं। पुलिस विभाग में 1,746 कांस्टेबल भर्ती हुए, जबकि पीएसपीसीएल ने 2,500 असिस्टेंट लाइनमैन नियुक्त किए, जिनमें 837 महिलाएं हैं।

स्वास्थ्य विभाग में भी 1,000 से अधिक डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ जोड़े गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अवसर देना ही सरकार का असली मिशन है। यह रोजगार क्रांति पंजाब को ईमानदारी, आत्मनिर्भरता और विकास के नए युग में ले जा रही है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में खेल बन रहे आत्मगौरव के प्रतीक: 'खेडां वतन पंजाब दियां' अभियान से युवाओं को मिल रही बड़ी पहचान
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit- punjab govt
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।