herzindagi
google year in search gemini to labubu google top trending search of 2025

Google’s Year in Search 2025: जेमिनी से लेकर Labubu तक, जानें इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने क्या सर्च किया?

Google की साल 2025 की रिपोर्ट में कौन-से नए टॉपिक, नए सवाल और नए ट्रेंड अचानक से फेमस हो गए, उसकी रिपोर्ट लाइव हुई है।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 15:25 IST

Google पर साल 2025 में सबसे ज्यादा लोगों ने क्या सर्च किया? या सबसे ज्यादा साल 2025 में क्या ट्रेंड में रहा है? अगर इस बात का जवाब आपको जानना है, तो गूगल ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है। गूगल की तरफ से साल 2025 की ट्रेडिंग रिपोर्ट लाइव की गई है, जिसमें पूरे साल की सर्चिंग डिटेल्स दी गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले कंटेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया?

1- Labubu डॉल

  • यह एक डॉल ट्रेंड था, जो लिमिटेड एडिशन की वजह से अचानक से हाइप पर आ गया था।
  • रीसेल प्राइस कई जगह दोगुनी-तीन गुनी बढ़ गया था, फिर भी लोग इसे खरीद रहे थे।
  • TikTok और Instagram पर इसकी अनबॉक्सिंग खूब चली थी, इतना ही नहीं हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स को इस डॉल के साथ देखा गया, जिसकी वजह से यह ट्रेंड और भी ज्यादा बढ़ गया।

gemini to labubu google top trending search of 2025

2- iPhone 17 का ऑरेंज कलर

  • Apple के नए डिजाइन और रंग की वजह से इस साल आईफोन भी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा।
  • हालात ऐसे थे कि जिस दिन यह भारत में लॉन्च होने वाला था, हजारों लोग सुबह से ही दुकानों के बाहर खड़े होकर इसे खरीदने का इंतजार कर रहे थे।

gemini to labubu google top trending search

3- Charlie Kirk

  • अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता भी सबसे ज्यादा गूगल पर ट्रेंड में रहे।
  • वह साल भर राजनीतिक बयानबाजी, विवादों और बड़े घटनाक्रमों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे।
  • सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और दावों को लेकर लगातार चर्चा होती रही।
  • गूगल पर लोग उनके बारे में सर्च कर रहे थे।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

Charlie Kirk

4- KPop Demon Hunters

  • यह एक एनिमेटेड K-Pop फिल्म है, कास्ट, म्यूजिक और डेमन-थीम स्टोरी लाइन की वजह से यह गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा।
  • इसके सोशल मीडिया पर फैन-थ्योरीज और क्लिप्स शेयर कर रहे थे।
  • इसकी जानकारी आते ही, लोग इसकी रिलीज डेट, कैरेक्टर और ट्रेलर अपडेट खोज रहे थे।
  • इसे जून 2025 में रिलीज किया गया था।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर AI Nano Banana 3D फोटो हर पोज में बना सकती हैं आप, यहां से कॉपी करें अलग-अलग AI Prompt

KPop Demon Hunters

5- One Big Beautiful Bill A

  • यह U.S का राजनीतिक बिल था, जिसके आने के बाद बहस तेज हो गई थी।
  • लोग इसके फायदे और नुकसान के बारे में सर्च कर रहे थे।
  • न्यूज पोर्टल भी लगातार इसे लेकर अपडेट डाल रहे थे।
  • इसके आने के बाद लोग यह खोज रहे थे कि बिल से किन सेक्टरों पर असर पड़ेगा।

us

6- Zohran Mamdani

यह एक पॉलिटिशियन हैं, जो न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं।
उनके भाषण और कैंपेन इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे।
उनके बयान और सोशल मुद्दों पर मजबूत स्टैंड लेना, सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
गूगल पर लोग उनके बैकग्राउंड और विवाद सर्च कर रहे थे।

Zohran Mamdani

इसके अलावा 7-DeepSeek,8-Government Shutdown, 9- FIFA Club World Cup और 10- Tariffs भी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा

2025 में Globally Top 10 ट्रेंडिंग गूगल सर्च

  • Gemini (Google AI)- AI तस्वीरें बनाने का ट्रेंड इस साल सबसे ज्यादा रहा।
  • लोग लगातार AI अपडेट्स और नए फीचर्स की सर्च करते रहे।
  • कई देशों में Gemini vs ChatGPT में अंतर भी ट्रेंड में रहा।
  • अभी भी लोग इससे फोटो क्रिएट कर रहे हैं।

gemini to labubu google tsop trending search of 2025

India vs England

क्रिकेट के शौकीनों ने इस ट्रेंड में लाने में अहम योगदान दिया है।
सीरीज के मैच, रिकॉर्ड और विवाद इस साल सबसे ज्यादा ट्रेन में रहे।
मैच शुरू होते ही, फैंस हर मैच का लाइव स्कोर और हाइलाइट्स सर्च कर रहे थे।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्री सबसे ज्यादा सर्च में रही।

  • 3- इसी तरह India vs Australia भी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा
  • 4- चार्ली किर्क (Charlie Kirk)
  • 5- क्लब वर्ल्ड कप (Club World Cup)
  • 6- डीप सीक (DeepSeek)
  • 7- एशिया कप (Asia Cup)
  • 8- आइरन (Iran)
  • 9- आइफोन (iPhone 17)
  • 10- पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India)

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।