Election Fact Checking Campaign SHAKTI का हुआ announcement, Newsroom Applicants इस तरह से कर सकते हैं खुद को Register

इलेक्शन फैक्ट चेकिंग कैंपेन शक्ति का अनाउंसमेंट हो चुका है। गूगल न्यूज की इस पहल में कई पब्लिशर्स जुड़े हैं। जिसमें जागरण न्यू मीडिया भी शामिल है।

 

election fact checking campaign shakti

भारत में इस वक्त आम चुनावों की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आम जनता तक विश्वसनीय जानकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है। इसमें समाचार प्रकाशक, पत्रकार और फैक्ट-चेकर्स अहम भूमिका निभाते हैं। न्यूज ऑर्गेनाइजेशन और फैक्ट चेकर्स को जरूरी ट्रेनिंग देने, लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने और किसी भी तरह की गलत सूचना से बचने के लिए गूगल न्यूज इनिटिएटिव (GNI) और ग़लत सूचना मुकाबला गठबंधन( MCA) ने न्यूज पब्लिशर्स के साथ जुड़कर शक्ति इंडिया इलेक्शन फैक्ट चेकिंग कलेक्टिव की शुरुआत की है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

SHAKTI CAMPAIGN क्या है?

इलेक्शन से जुड़ी हुई गलत सूचना फैलने के खतरे को देखते हुए ग़लत सूचना मुकाबला गठबंधन( MCA)और गूगल न्यूज इनिटिएटिव (GNI) ने एक साथ जुड़कर शक्ति इंडिया इलेक्शन फैक्ट चेकिंग कलेक्टिव शुरू किया है। लोकसभा इलेक्शन्स के दौरान फैलने वाली गलत सूचना को रोकने में यह एक अहम भूमिका निभाएगा। गूगल ने हमेशा से ऐसे काम का समर्थन किया है, जो लोगों को ऑनलाइन जानकारी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसलिए, गलत सूचना से निपटने के लिए इसी प्रतिबध्दता को जारी रखते हुए शक्ति, इंडिया इलेक्शन फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव शुरू किया गया है। यह भारत में समाचार प्रकाशकों और फैक्ट चेकर्स का एक संघ है, जो डीपफेक सहित ऑनलाइन गलत सूचनाओं का जल्द पता लगाने में मदद के लिए मिलकर काम कर रहा है।

फैक्ट चेकिंग के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

इस प्रोजेक्ट में न्यूज ऑर्गेनाइजेशन और फैक्ट चेकर्स को जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह फैक्ट चेकिंग मेथड, जैसे डीपफेक डिटेक्शन और लेटेस्ट गूगल टूल्स जैसे फैक्ट चेकर एक्सप्लोरर का सही प्रयोग कर वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बना सकते हैं।

इस लॉन्च के साथ, फैक्ट चेकिंग में नए पार्टनर्स को भी ऑनबोर्ड किया जाएगा। जिससे देश को ज्यादा हिस्सों तक इसकी रीच बढ़ सके। यह एक पैन इंडिया इनिटिएटिव है। किसी भी तरह की गलत सूचना और डीप फेक को पकड़ने के लिए ऑर्गेनाइजेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के काम करेंगे।

पब्लिशर्स कैसे कर सकते हैं साइनअप?

अगर कोई न्यूज पब्लिशर इस फैक्ट चेकिंग कलेक्टिव में भाग लेने में रूचि रखता है और न्यूजरूम व अपनी ऑडियन्स को सशक्त बनाना चाहता है, तो वह ऐसे साइन अप कर सकता है। इस फैक्ट-चेकिंग कलेक्टिव में हिन्दी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी पब्लिशर शामिल होंगे।

शक्ति एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है। जिसे डेटालीड्स द्वारा मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस, द क्विंट, विश्वासन्यूज, बूम, फैक्टली और न्यूजचेकर के कोलाबरेशन में से गूगल न्यूज इनिशिएटिव के सहयेग से संचालित किया जाएगा।

जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता की राय

jagran ceo bharat gupta

Misinformation Combat Alliance (MCA) के प्रेसिडेंट और जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने इस बारे में कहा, "ऐसे युग में जब डिजिटल इन्फॉर्मेशन बहुत तेजी से फैलती है, लोगों तक भरोसेमंद औ सही जानकारी पहुंचाना पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। Google News Initiative और DataLEADS के साथ MCA की रणनीतिक साझेदारी लोगों को सशक्त बनाएगी, जिससे लोगों को जमीनी स्तर पर विश्वसनीय और तथ्य-जांच की गई जानकारी मिलेगी, ताकि वे चुनावों के दौरान और उसके बाद भी सबसे अधिक सूचित विकल्प चुन सकें। MCA की फैक्ट चेकर टीम का लक्ष्य लोकतंत्र के खिलाफ सामने आते खतरों के विरूध्द, पत्रकारिया और टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर लड़ना है। जिससे लोकतंत्र पर कोई आंच न आ सके।

लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में मिलेगी मदद

यह फैक्ट चेकिंग कलेक्टिव जीएनआई इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क, पोलचेक, डेटा एक्सेलेरेटर और डेटा डायलॉग जैसे हमारे चल रहे प्रयासों को आगे बढ़ाती है। इसके जरिए, 2018 से, हमने 15 से ज्यादा भाषाओं में 65,000+ पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों और पत्रकारिता छात्रों की ट्रेनिंग की है और डिजिटल टूल्स व स्किल्स के जरिए उन्हें गलत सूचना से बचते हुए सही सूचना ढूंढने, वेरिफाइ करने और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में मदद की है।

भारत सहित दुनिया भर में फैक्ट चेकर ऑर्गेनाइजेशन को मजबूत करने के लिए, Google और YouTube ने 13.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ग्लोबल फैक्ट चेक फंड लॉन्च किया। जिसने ग्लोबल और रीजनल मीडिया ऑर्गेनाइजेशन को हाई क्वालिटी और प्रभावशाली कॉंटेट बनाने में मदद की है।

हम फैक्टशाला और सच के साथी जैसे पुरस्कार विजेता मीडिया साक्षरता प्रयासों में भागीदार और समर्थन करना जारी रखेंगे, जो युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीण आबादी - को नकली तथ्यों से तथ्यों को अलग करने के लिए जरूरी स्किल्स सीखने में मदद करेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP