पारिवारिक और आदर्श फिल्में बनाने वाले राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे, ये थी उनकी चार हिट फिल्में

पारिवारिक मूल्यों और सबको साथ लेकर चलने के आदर्श पर फिल्में बनाने वाले राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वे हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।

 
rajkumar barjatya hit movies family centric main

भारतीय समाज में परिवार का महत्व सबसे ज्यादा माना गया है। परिवार की परंपराएं, बड़ों का आदर, घर-परिवार के लोगों में मेलजोल, त्याग की भावना, बड़ों के लिए सम्मान, ये वो गुण हैं, जो पेरेंट्स अपने बच्चों में देखना चाहते हैं। और अपनी फिल्मों से ऐसे ही मूल्य दिए वरिष्ठ फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या ने, जिनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।

सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'प्रेम रतन धन पायो', 'हम साथ-साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' जैसी अपने समय की बड़ी हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं। 75 वर्ष के राजकुमार बड़जात्या की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में लीड एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों ने राजकुमार बड़जात्या के निधन पर शोक जताया है।

पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर

राजश्री बैनर अपनी पारिवारिक और आदर्शवादी फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है। वक़्त की ज़रूरत के हिसाब से सिनेमा में कई तरह के प्रयोग किए गए, लेकिन राजश्री परिवार ने अपने उसूल नहीं छोड़े और इसका क्रेडिट राजकुमार बड़जात्या को जाता है। पिता की विरासत को अब सूरज बड़जात्या अपनी आदर्श फ़िल्मों के ज़रिए आगे बढ़ा रहे हैं।

सलमान खान को बनाया सुपरस्टार

सलमान खान जब फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तो उनकी कई फिल्मों ने औसत बिजनेस किया। लेकिन राजकुमार बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' उनके करियर की पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। सिर्फ यही नहीं, राजश्री बैनर के तले सलमान खान ने 'हम साथ-साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

इसे जरूर पढ़ें:गुणों की खान महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी से प्रेरणा ले सकती हैं आज की महिलाएं

यंगस्टर्स के दिलों की धड़कन बनी 'मैंने प्यार किया'

rajkumar barjatya hit movies family centric maine pyar kiya inside

फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान, भाग्य श्री, मोहनीश बहल की दमदार एक्टिंग और कॉमेडियन लक्ष्मीकांत बेर्डे के हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले डायलॉग्स को यंगस्टर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'मैंने प्यार किया', 'तुम लड़की हो...', 'मेरे रंग में रंगने वाली' हर किसी की जुबां पर थे, लेकिन शारदा सिन्हा का 'कहे तोसे सजनी' सॉन्ग विशेष रूप से लोगों ने पसंद किया था।

'हम आपके हैं कौन' से जीता था दिल

rajkumar barjatya hit movies family centric hum aapke hain kaun inside

सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोकनाथ जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' अपने समय की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी। अपनी इमोशनल स्टोरी, परिवार के सदस्यों के बीच अनूठे रिश्ते, सलमान खान और माधुरी दीक्षित के खूबसूरत प्यार और परिवार के लिए समर्पण की भावना, इन चीजों ने फिल्म देखने वाले हर दर्शक के दिल को छू लिया था। हॉल में फिल्म देखने वाले इस फिल्म के इमोशनल सीन्स देखकर काफी भावुक हो जाया करते थे और उनकी आंखों से आंसू झलक उठते थे।

'प्रेम रतन धन पायो' में दिखा राजघराने का प्यार

rajkumar barjatya hit movies family centric prem ratan dhan payo inside

साल 2015 में राजकुमार बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' आई, जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया और स्वरा भास्कर की भूमिका भी दिल छू लेने वाली थी। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों साबित हुई थी। फिल्म में दिखाया गया कि अगर प्यार सच्चा हो तो उसका अहसास खुद-ब-खुद होने लगता है, जैसा कि फिल्म में सोनम कपूर का सलमान खान के लिए दिखाया गया है।

प्रेम की डोर से बंधी 'विवाह' ने सिखाए रियल लव के मायने

rajkumar barjatya hit movies family centric vivaah inside

बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में हमने शादी और उनसे जुड़ी रस्में देखी हैं। लेकिन ये फिल्म इस मायने में खास रही कि इसमें शादी के दौरान जुड़ जाने वाले पवित्र बंधन को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। शाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, अनुपम खेर, समीर सोनी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को देखकर हर भारतीय खुद को रिलेट कर सकता है। फिल्म में एंगेजमेंट से लेकर शादी तक के सफर में आने वाली फीलिंग को बहुत प्रभावी तरीके से दिखाया गया है। प्यार की डोर इतनी मजबूत होती है कि वह जिंदगी में आने वाली तमाम मुश्किलों को भी झेल कर आगे बढ़ने का हौसला देती है और फिल्म की यही चीज सबसे ज्यादा अपीलिंग है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP