herzindagi
follow these seven tips and make your relationship strong         ()

इन 7 टिप्‍स को अपनाएं और रिश्‍तों की कैपिटल का बैंक बैलेंस बढ़ाएं

 अपनाएं यह टिप्‍स और लाइफ के बिजी शिड्यूल से थोड़ा वक्‍त निकालें और अपने रिश्तों को मजबूत बना कर उनका बैंक बैलेंस बढ़ाएं।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-15, 19:23 IST

आज की बिजी लाइफ में हर कोई बस काम ही कर रहा है। हर कोई ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमाने की होड़ में दिन रात ऑफिस में ही बिता देता है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बल्कि महिलाओं पर तो काम का डबल प्रेशर है क्‍योंकि वे ऑफिस वर्क के साथ ही घर के काम भी देखती हैं। लाइफ के इतने बिजी शिड्यूल में हम सभी एक बेहद खास चीज को इग्‍नोर कर देते हैं। वो हैं रिश्‍ते। जी हां, हमारे पास रिशतों बहतर बनाने का समय नहीं है। और जब कभी समय मिलता भी है तो हम लाइफ की इतनी अहम चीज को सीरियस नहीं लेते। मगर हर किसी की लाइफ में एक समय ऐसा आता है जब यही रिश्‍ते बैंक जमा पैसों से भी ज्‍यादा कीमती हो जाते हैं। तो चलिए आज हम बात करेंगे रिश्‍तों की पूंजी का बैंक बैलेंस कैसे बढ़ाएं और इन्‍हें कैसे मजबूत बनाएं।

follow these seven tips and make your relationship strong         () 

गॉसिप में न करें टाइम वेस्‍ट

गॉसिप बेहद चटपट शब्‍द है। खासतौर पर महिलाओं के का तो यह फेवरेट टाइमपास है। महिलाएं खूब चटखारे लेकर गॉसिप करती हैं। गॉसिप करने से कुछ महिलाओं का तो स्‍ट्रेस भी कम हो जाता है मगर यह मत भूलिए कि आप गॉसिप करके अपना स्‍ट्रेस तो कम कर रही हैं मगर किसी दूसरे का स्‍ट्रेस बढ़ा रही हैं और रिश्‍तों में दरार बना रही हैं। साथ ही इससे आप अपनी ही साख को भी कम कर रही हैं। लोगों की नजरों में आप की इमेज गॉसिप क्‍वीन की बन जाती है। और लोग आपका नाम लेकर बातों को इधर से उधर करने लगते हैं। ऐसे में अच्‍छे खासे रिश्‍ते टूट जाते हैं। इसलिए अगर आपको गॉसिपिंग का रोग है तो इस रोग को दूर करें और गॉसिप में टाइम न वेस्‍ट करें। 

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

अपनी जिम्‍मेदारियों से न भागें 

पैसे कमाने से आपकी जिम्‍मेदरियां पूरी नहीं होतीं। जिम्‍मेदारियां तब पूरी होती हैं जब आपसे एसोसिएटेड लोगों की जरूरते पूरी होती हैं। और इसके लिए आपकी प्रेजेंस जरूरी होती है। मगर इन बातों पर किसी का ध्‍यान नहीं जाता। खासतौर पर जब से इंटरनेट और तकनीक ने भारत में कदम रखा है तब से रिश्‍ते केवल फोन और सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गए हैं। भई, जरूरत पड़ने पर रिश्‍तेदार फोन और सोशल मीडिया में एक्टिव हो कर आपकी मदद नहीं करें। इसलिए काम के बीच में रिश्‍तेदारों के लिए भी समय निकालें। आप शुरुआत करेंगी तो हो सकता है कि सामने वाला भी आपकी देखा देखी रिश्‍तों को मजबूत बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए। 

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

रिश्‍तों में झूठ को न दें जगह 

झूठ का न लें सहारा: कॉम्‍पीटीशन के इस जमाने में लोग भूल जाते हैं कि उन्‍हैं किससे और किस बात के लिए कॉम्‍पीटीशन करना चाहिए। इस चक्‍कर में कई बार महिलाएं दूसरी महिलाओं से ही कॉम्‍पीटीशन करने लगती हैं। वे केवल यह साबित करना चाहती हैं कि वे ज्‍यादा बहतरह हैं। कई बार ऐसा करने के लिए लोग झूठ का सहारा लेने लगते हैं। मगर झूठ  बोलने से आपको कुछ पल के लिए सैटिसफैक्‍शन तो मिल जाता है मगर इससे रिश्‍तों में दरार आ जाती है। खासतौर पर ज्‍वॉइंट फैमिली में रहने वाली महिलाओं के बीच छोटी छोटी बातों में अपनी गुडविल बढ़ने के लिए झूठ का सहारा लिया जाता है। मगर इससे रिश्‍तों पर गलत इम्‍पैक्‍ट पड़ता है।  

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

रिश्‍तों को पैसों से रखें दूर 

पैसा हमेशा झागड़े का कारण बनता है। इसकी बड़ी वजह है कि लोग पैसों से लोगों के स्‍टेटस को तौलने लगते हैं। जिसके के पास जितने पैसे होते हैं लोगों की नजरों में उसकी उतनी ही इज्‍जत होती है। मगर ऐसे रिश्‍तों का क्‍या फायदा जो पैसों के आधार पर बनते बिगड़ते हों। अगर रिश्‍तों को मजबूत बनाना चाहती हैं तो पैसों से उन्‍हें तौलना बंद करें और पैसों का लेनदेन भी सीमित करें।  

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

रिश्‍तों में ईगो को कहें बाय-बाय 

कितना छोटा शब्‍द होता है ईगो मगर रिश्‍तों में यह शब्‍द विलन की तरह काम करता है। आज के समय में ईगो हर आदमी की पर्सनालिटी का हिस्‍सा बन चुकी है। रिश्‍ते पर्सनल हों या प्रोफैशन ई्गो कहीं भी और किसी भी बात पर किसी पर भी हावी हो सकती है। मगर ई्गो आपको कभी बहतर इंसान नहीं बनने दे सकती बल्कि यह आपकी पर्सनालिटी को खराब ही करती है। हैरानी की बात तो यह है कि दूर दराज के रिश्‍ते ही नहीं बल्कि बेहद क्‍लोज रिश्‍तों में भी ईगो के होने से तनाव आ जाता है। बेस्‍ट है कि इसे कंट्रोल करें। यह पूरी तरह खत्‍म नहीं होगी मगर इस पर कंट्रोल किया जा सकता है। 

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

हेल्‍पफुल बनें

कर काम के लिए खुद को क्रेडिट देना बंद करें। यह न भूले कि आप एक सोशल एनिमल हैं और ग्रुप में रहते हैं। इस ग्रुप में रहने के लिए आपको सोशल होना पड़ेगा अगर आप में सोशल नहीं हैं तो जरूरत पढ़ने पर आपकी भी कोई मदद नहीं करेगा। 

follow these seven tips and make your relationship strong         ()

रिस्‍पेक्‍ट करेंगे तब ही रिस्‍पेक्‍ट पाएंगे 

हो सकता है कि आपने खूब तरक्‍की कर ली हो। आप घर में सबसे ज्‍यादा पढ़ेलिखे हों मगर इससे आपका स्‍तर केवल आर्थिक रूप से ही बढ़ता है सोशली आपको अपना स्‍तर बढ़ाना है तो आपको ऐसा बनना पढ़ेगा ताकि लोग आपकी रिस्‍पेक्‍ट कर सकें मगर ऐसा तब ही हो सकता है जब आप भी दूसरों की रिस्‍पेक्‍ट करना जानती हों। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।