घर बदलने से पहले हर किसी को जान लेनी चाहिए ये कमाल के 5 टिप्स

शिफ्टिंग से पहले सामान की पैकिंग, शिफ्टिंग कंपनी का सिलेक्शन, नए घर की साफ-सफाई और जरूरत के हिसाब से मरम्मत भी शामिल होते हैं। आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि को सुरक्षित रख लेनी चाहिए।

precautions needed while shifting in a new house

नए घर में शिफ्ट होना एक एक्साइटमेंट के साथ रोमांच से भरा लम्हा हो सकता है, लेकिन कुछ एक बार यह भी थोड़ी परेशानी और तनाव का कारण बन सकता है। लेकिन, नये जगह पर आपको अपने आपको समय देने की जरूरत है। इसके कुछ आसान तरीकों से सम्भव है। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जो आपको नए घर में शिफ्ट करने में मदद कर सकते हैं।

नए घर में शिफ्ट होने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

Top Essential Tips for Shifting to New House What is the best way to shift house

शिफ्टिंग से पहले

शिफ्टिंग से पहले एक योजना बना लें। इसमें सामान की पैकिंग, शिफ्टिंग कंपनी का सिलेक्शन, नए घर की साफ-सफाई और जरूरत के हिसाब से मरम्मत भी शामिल होते हैं। बिना काम के सामान को बेचे दें या कबाड़ में डालें। इससे शिफ्टिंग का काम कम होगा और नए घर में जगह भी बचेगी। समान को व्यवस्थित तरीके से पैक करें। नाजुक सामान को अलग पैक करें और उन पर 'नाज़ुक' होने का लेबल लगाएं। भारी सामान को छोटे-छोटे डिब्बों में पैक करें। सभी जरूरी कागजात, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आदि को एक सुरक्षित स्थान पर रख लेनी चाहिए।

शिफ्टिंग के दौरान

शिफ्टिंग के दौरान अनुभवी और भरोसेमंद शिफ्टिंग कंपनी का चुनाव करें। शिफ्टिंग के दौरान सामान खोने या टूटने की स्थिति में बीमा होने से आपको आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। शिफ्टिंग के दौरान मौजूद रहें और सामान की लोडिंग और अनलोडिंग पर निगरानी रखें। कुछ जरूरी सामान, जैसे कि दवाइयां, कपड़े, और टॉयलेटरीज को एक अलग बैग में रखें ताकि आपको इनकी तुरंत जरूरत होने पर आसानी से मिल सकें।

इसे भी पढ़ें: कैंपिंग ट्रिप को खुशनुमा और आरामदायक बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Essential Tips for Shifting to New House What is the best way to shift house

अच्छी तरह से सफाई

नए घर को अच्छी तरह से साफ करें और कीटाणुरहित करें। धीरे-धीरे सामान को व्यवस्थित करें। पहले जरूरी सामान को रखें, जैसे कि बिस्तर, कपड़े, और रसोई का सामान। बिजली, पानी और गैस कनेक्शन जैसे सभी संस्थानों का निरीक्षण करें और तय करें कि वे ठीक से काम कर रहे हैं। एक अच्छा तरीका यह भी होता है कि अपने पड़ोसियों से मिलें और एक दूसरे से परिचित हों। नए घर और आसपास के माहौल में ढलने के लिए कुछ समय लग सकते हैं, इसके लिए मनोरंजन का भी साधन बनाए रखें।

वैक्यूम बैग का इस्तेमाल

वैक्यूम बैग बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है, खासकर जब आप बड़े आकार की वस्तुओं को इकट्ठा करना चाहते हैं। इन्हें स्टोर करने में बहुत आसानी होती है और ये आपके सामान को धूल और नमी से बचाते हैं। इसके साथ ही सामान को धोकर लेना भी बहुत जरूरी होता है, यह आपको नए घर में आराम से कम समय में शिफ्ट होने में मदद करेगा और आपके चीजों को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेगा। अव्यवस्था को दूर करना भी जरूरी है, क्योंकि यह आपके जीवन को आसान और संगठित बनाए रखेगा और आपको नए घर में जल्दी समायोजित होने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: नए घर में शिफ्ट होने से पहले जरूर रखें इन 3 बातों का ध्यान

Top Essential Tip for Shifting to New House What is the best way to shift house

शिफ्टिंग से पहले लेबलिंग

लेबलिंग शिफ्टिंग प्रक्रिया में बहुत खास होती है, क्योंकि यह आपको नए घर में सामान को संगठित रखने में मदद करती है और लेबलिंग से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि हर एक बॉक्स में क्या है? जिससे आपको आसानी से और जल्दी से सामान ढूंढने में मदद मिलती है। यह मदद करता है कि सभी सामान सही कमरे में ले जाया जाए। लेबलिंग से आप अपने बॉक्स या सामान को अलग-अलग कैटेगरी में ऑर्गेनाइज कर सकते हैं, जैसे रसोई, बाथरूम, पुराने कपड़े आदि। लेबलिंग से आपको समय बचाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि आपको यह जानने के लिए हर बॉक्स को खोलने की जरूरत नहीं होगी कि उसमें क्या है। अगर आप किसी शिफ्टिंग कंपनी को काम पर रख रहे हैं, तो लेबलिंग से उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि आपके सामान को कैसे संभाला जाए और उसे कहां ले जाना है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP