आलिया और रणबीर की तरह 64 वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के लिए भी खास रहा। जी हां अवॉर्ड सेरेमनी में हेमा मालिनी को बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। लेखक-गीतकार गुलज़ार ने हेमा मालिनी को अवॉर्ड दिया। इस अवॉर्ड को पाकर हेमा बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर, लेखक और निर्माता के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा हेमा मालिनी पॉलीटिक्स में भी एक्टिव हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Filmfare Awards 2019: आलिया भट्ट ने कहा 'आई लव यू' और अवॉर्ड लेने से पहले रणबीर ने किया 'किस'
हेमा मालिनी बॉलीवुड में 50 साल से एक्टिव हैं और उन्हें फिल्मों के साथ-साथ कमर्शियल में भी खास पहचान बनाई। हेमा मालिनी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए 11 बार नामांकित किया गया था, जिसमें से 1972 में उन्होंने एक बार सीता और गीता में जुड़वां बहनों के लिए अपनी भूमिका निभाई; पहली बार उसे अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था। उन्हें एक ही साल में दो मौकों पर दो नामांकन मिले - 'अमीर गरीब', 'प्रेम नगर' (1974 में दोनों) और 'संन्यासी', 'महबूबा' (दोनों 1975 में)। हेमा मालिनी को शुरुआत से ही बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' के रूप में जाना जाता है, और 1977 में इसी नाम की एक फिल्म में एक्टिंग की। आज भी इन्हें 'ड्रीम गर्ल' के नाम से ज्यादा जाना जाता है। हेमा मालिनी का ये शुरुआती नाम है जो अब तक जारी है।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाकर गर्व महसूस करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि वह पिछले 50 वर्षों से इस 'सिनेमा की अद्भुत दुनिया' में बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रही हूं। उसने खुलासा किया कि 'शुरू में, मुझे लगा कि मैं 2 साल तक काम करना चाहूंगी। अधिक नहीं। लेकिन मैंने पता नही कैसे इस इंडस्ट्री को इतने साल दे दिए। शायद मैं उन लोगों को गलत साबित करना चाहती थी जिन्होंने मुझे रिजेक्ट किया था। सोचा था दो साल लगकर काम करूंगी और मैं उन्हें साबित कर दूंगी। इसी के बाद इंडस्ट्री से बाहर चली जाऊंगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। मैंने इंडस्ट्री नहीं छोड़ी और पिछले 50 सालों से यहीं पर हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: हेमा मालिनी की style journey को जानने के बाद आप भी कहेंगी, 'वो ही हैं 'Dream Girl'
'ड्रीम गर्ल' की उपाधि से सम्मानित, हेमा ने कहा कि दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन को सिनेमा की वर्तमान ड्रीम लड़कियों के रूप में देखा जा सकता है। उसने कहा, "मेरा मन हमेशा दीपिका से कहता है। वह अच्छा काम कर रही है, और इससे पहले ऐश्वर्या। मुझे बाकी सभी पसंद हैं, लेकिन ये दोनों मेरे दिमाग में सबसे पहले आते हैं।"
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।