आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शनिवार को मुंबई में 64 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में अपनी-अपनी जीत के साथ बीटाउन के सबसे हॉट कपल में से एक बन गए। जहां एक ओर आलिया ने मेघना गुलजार की फिल्म 'राज़ी' के लिए अपना दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लिया, वहीं दूसरी ओर रणबीर ने 'संजू' के लिए लीडिंग रोल (मेल) के लिए अपने तीसरा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड लिया।
जी हां इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। शनिवार रात इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। लेकिन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ये रात बीटाउन के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए बेहद खास रही, क्योंकि इस खास मौके पर न केवल इन दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। बल्कि अपनी बातों से एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट के स्किन केयर टिप्स: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाती हैं ये
जब से ये दोनों अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर थे तब से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अवॉर्ड फक्शन में भी दोनों एक दूसरे के साथ बैठे थे। आलिया ने रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया क्योंकि उन्होंने उन्हें स्टेज पर "स्पेशल वन" कहा।
आलिया भट्ट ने किया शुक्रिया
जैसा कि आलिया ने अवॉर्ड लिया, उन्होंने कहा, "मेघना (गुलज़ार), मेरे लिए, 'राज़ी' आप हो, इसे बनाने में आपने खून और पसीना बहाया है। आप मेरी लिए मेन हो। विक्की (कौशल), आपके बिना, फिल्म पूरी नहीं होती। शुक्रिया, मेरे गुरु, करण (जौहर) को मेरे गुरु बनने के लिए, मेरे पिता को, मेरी फैशनसेंस को ठीक करने के लिए। आज की रात प्यार की रात है, माई स्पेशल वन, आई लव यू (रणबीर की ओर इशारा करते हुए)।'' आलिया के इजहार के बदले में रणबीर कपूर शर्माते नजर आए।"
आलिया ने किया प्यार का इजहार और बोला 'आई लव यू'
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' पिछले साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में इस फिल्म धूम रही। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता। साथ ही 'राजी' को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड दिया गया। इस खास मौके पर जब आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया जा रहा था तो वो स्टेज पर भावुक हो गई। उन्होंने स्टेज पर एक स्पीच दी। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर का जिक्र किया और उन्हें आई लव यू बोल दिया।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के इस अंदाज ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं अवॉर्ड नाइट में दोनों साथ में समय बिताते भी नजर आए। अवॉर्ड नाइट में दोनों एक साथ ही बैठे दिखे, इस दौरान दोनों के साथ दीपिका पादुकोण को भी देखा किया गया।
रणबीर ने आलिया को किया किस
वहीं जब लीडिंग रोल (मेल) केटेगरी में जब रणबीर कपूर का नाम बेस्ट एक्टर के लिए लिया गया, तो उन्होंने अवॉर्ड लेने जाने से पहले अपने पास ही बैठी आलिया को किस किया। इसके बाद रणबीर ने दीपिका पादुकोण को भी 'हग' किया। और अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर चले गए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों