मुझको छांव में रखा और खुद वह जलता रहा मैंने देखा एक फरिश्ता बाप की परछाई में। जी हां दुनिया का हर पिता अपने बच्चों के लिए हर मुसीबत से टकरा जाता है, भले ही पिता की छवि हमेशा से ही बाहर से सख्त और अंदर से नर्म ही दिखाई दी है लेकिन पिता वह हर काम करता है जिससे उसके बच्चों को अच्छी जिंदगी मिले। हम सभी को पता है कि हमारे पिता ने हमारे लिए क्या किया है। ऐसे में हमारा भी उनके प्रति कुछ फर्ज बनता है। पिता के योगदान और प्यार को सराहना के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी अपने पापा के लिए फादर्स डे पर कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, उन्हें कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक तोहफों की लिस्ट लाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर
फादर्स डे पर पापा को दें ये खास तोहफा
हेल्थ नेकबैंड
पिता की सेहत का ख्याल रखते हुए आप उन्हें हेल्थ गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपके पिता स्ट्रेस भरा काम करते हैं तो इसके लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक गैजेट उपलब्ध है । Evolve 28 उन्हीं में से एक है। यह एक बढ़िया नेकबैंड है जो मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों का ही ख्याल रखता है। इससे स्लिप क्वालिटी बेहतर होती है। स्ट्रेस दूर होता है। इस गिफ्ट को देखते ही आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। दूर रहकर भी आप इस गैजेट की मदद से उनकी सेवा कर सकते हैं।
नेक पिलो
बचपन से लेकर आज तक आपके पिता ने आपके आराम का कितना ख्याल रखा है, ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप उनके आराम का ख्याल रखें। ऐसे में फादर्स डे पर आप अपने पिता को Century Mattress का नेक पिलो गिफ्ट कर सकते हैं। इसे ट्रैवल के दौरान या फिर ऑफिस में कैरी किया जा सकता है। इससे गर्दन दर्द में काफी आराम मिलता है। यह आपके लिए बेहद किफायती विकल्प है।इसकी कीमत सिर्फ 745 रुपए है।
चॉकलेट सेलेबरेशन बॉक्स
अगर आपके पिता मीठा खाने के शौकीन हैं तो आप उन्हें उपहार में चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप मार्केट में लॉन्च हुआ Smoor का सेलिब्रेशन बॉक्स चुन सकते हैं। इस चॉकलेट बॉक्स को देख आपके पिता खुशी से झूम उठेंग। इसके अलावा इसमें और भी कई वैरायटी उपलब्ध है। कम बजट में पिता को गिफ्ट देने के लिए इससा अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है।
गर्मी के मौसम में कूलिंग ड्रिंक्स करें गिफ्ट
गर्मी के मौसम में पापा की सेहत का रखना है ध्यान तो आप उन्हें कुछ कूलिंग ड्रिंक्स जैसे Tata Gluco और Tata Fruski के रेडी टु सर्व ड्रिंक्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं। अब गर्मी के मौसम में अगर कूलिंग ड्रिंक्स मिल जाएं तो बात ही बन जाए, तो भला इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है।
वॉटर बॉटल
कम बजट में पिता को अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप को उन्हें वॉटर बॉटल गिफ्ट करना चाहिए जिसमें पानी लंबे समय तक ठंडा रहता है इसके लिए आप Clay Craft's VACBOTT Chariott Cork Single-Walled Non-Insulated Water Bottles गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 449 रुपए हैं। यह काफी हल्का और Easy To Carry है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों