जिंदगी हो जाएगी आसान, अगर आप भी अपनाएंगे ये लाइफ हैक्स

कई बार रोजमर्रा के काम करने में पसीने छूट जाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ लाइफ हैक्स बता रहे हैं जिससे आपके काम आसान हो जाएंगे।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-29, 20:55 IST
image

हम सबके जीवन में हर रोज कोई ना कोई काम होता ही है। कुछ छोटे काम होते हैं तो कुछ बड़े। कई बार छोटे काम को करने में बहुत वक्त लग जाता है, लेकिन चिंता मत कीजिए हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बता रहे हैं। इस लाइफ हैक्स को आप अपनी लाइफ में शामिल कर लेंगे तो आप की जिंदगी और भी आसान हो जाएगी

डस्ट पैन हैक

blue-dustpan-

कई बार हमें वॉश बेसिन से बाल्टी में पानी भरने की जरूरत होती है, लेकिन बाल्टी को वॉश बेसिन में रखना और पानी भरना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप एक आसान हैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • सबसे पहले वॉश बेसिन के पास जमीन पर बाल्टी रख दें।
  • अब वॉश बेसिन टैप के सामने डस्ट पैन रख दें। ये इस तरह से रखें की डस्ट पैन का पिछला भाग बालटी की तरफ जाता हो
  • पानी भरते वक्त डस्ट पैन से पानी टगहर कर सीधे बाल्टी में गिरेगा।
  • इस तरह से आपकी बाल्टी आसानी से भर जाएगी और आपको परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

टोमेटो कैचअप हैक

everyday hacks that can make your life easy

वॉशरूम में अक्सर लोहे का नल होता है जिसके पैनल पर जंग लग जाती है। इसे हटाने के लए आप इसपर थोड़ी देर टोमेटो कैचअप लगाएं। 15 मिनट बाद स्पंज से इसे रगड़कर साफ कर लें। एक दम नया जैसा चमक जाएगा।

अंडे का छिलका निकालने के लिए क्या करें

hacks

ऑमलेट बनाते वक्त अक्सर अंडे का छिलका कटोरे में गिर जाता है,इसे निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
आसानी से अंडे का छिलका निकल जाए तो इसके लिए आप उंगली को पानी में भिगोएं और फिर छिलके पर उंगली लगाएं।
छिलका उंगलियों से चिपक जाएगा।

वॉशरूम में सोप केस में ऐसे रखें साबुन

अक्सर वॉशरूम में वॉश बेसिन के पास सोप केस में सोप रखते हैं, लेकिन सोप केस में पानी चले जाने से साबुन गलने लगता है। इसके लिए आप जब भी सोप केस में साबुन रखें,सोप केस पर दोनों तरफ से रबर बैंड लगा दें,फिर इसके ऊपर साबुन रखें। इससे आपका साबुन नहीं गलेगा।

यह भी पढ़ें-Laptop Screen को साफ करने के लिए घर पर ही इन चीजों से तैयार कर सकते हैं क्लीनर, जान लें तरीका

ढक्कन खो जाए तो ऐसे बंद करें डिब्बे

कई बार हमारे घर में कई ऐसे डब्बे होते हैं उसका ढक्कन खो जाता है,फिर इसमें सामान रखना मुश्किल हो जाता है, अगर आपके घर भी ऐसा हो तो डब्बे में सामान भर लें, फिर एक बैलून को फुला लें और डब्बे पर रख कर प्रेस कर दें। डब्बा कवर हो जाएगा। ऐसा आप ट्रेवल के दौरान शैम्पू और अन्य लिक्विड प्रोडक्ट को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-प्लास्टिक की कुर्सियों पर जम गया है जिद्दी मैल, इन 2 हैक्स से चुटकियों में करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP