Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Wishes & Quotes In Hindi: मदीने में ऐसी फिजा लग रही है.....कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है......मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी, !
मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद-मिलाद-उन-नबी एक महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है। कहा जाता है कि यह त्यौहार इस्लाम धर्म की स्थापना करने वाले पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को समर्पित होता है।
इस साल 15 सितंबर को ईद-मिलाद-उन-नबी को पूरे देश में मनाया जाएगा। ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के माध्यम से मुबारकबाद देते हैं।
अगर आप भी ईद-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर अपने प्रियजनों को मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
ईद-मिलाद-उन-नबी 2024 मुबारक मैसेज इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Message in Hindi)
1. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
2. दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !
3. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
ईद-मिलाद-उन-नबी 2024 मुबारक स्टेटस इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Status in Hindi)
4. सोचा किसी अपने से बात करू,
अपने किसी खास को याद करू,
किया जो फैसला ईद-मिलाद-उन-नबी कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !
5. अगर हम करेंगे सच्चा काम
अल्लाह रखेंगे ऊंचा हमारा नाम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक कोट्स इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Quotes in Hindi)
6. सूरज की किरणें
तारों की बहार
चांद की चांदनी
अपनों का प्यार
आपका हर पल हो खुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार !
7. वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धूम।
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024 !
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक विशेज इन हिंदी (Eid Milad-Un-Nabi Mubarak Wishes in Hindi)
8. अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !
9. आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा !
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !
10. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !
11. नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल आपके लिए एक मदीना है !
Happy Eid Milad-Un-Nabi !
12. नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
Happy Eid Milad-Un-Nabi 2024!
13. दीये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी- मुबारक
14. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हैवा लग रही है
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों