करियर प्लानिंग करते हुए इन टिप्स की लें मदद

अगर आप अपने करियर की प्लानिंग कुछ इस तरह करना चाहती हैं कि आपको अपने तरक्की मिले तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

career and education

हम सभी अपने जीवन में काम करते हैं, लेकिन सफल केवल कुछ ही लोग होते हैं। आमतौर पर, लोग एक जॉब तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इससे वे अपने करियर को एक शेप दे पाते हैं। इसके लिए जरूरी होता है करियर की सही ढंग से प्लानिंग करना।

करियर प्लानिंग कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसे आप एक बार करें और फिर भूल जाएं। आज के समय में जब हर फील्ड में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है तो यह जरूरी है कि समय-समय पर आप अपने करियर ग्रोथ पर नजर डालें और उसे बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करें। यदि आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ चाहते हैं तो करियर रोडमैप बनाना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने करियर की बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं-

अपनी ताकत और पैशन को पहचानें

effective career planning tips

आप किसी भी फील्ड में अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। बस जरूरत है कि आप अपनी ताकत और पैशन को पहचानें। काम हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिसे करना आपको अच्छा लगे। इससे आप हर दिन मोटिवेटिड फील करते हैं। करियर प्लानिंग करना कोई एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए पहले आपको अपने स्किल्स और स्ट्रेन्थ को पहचानना जरूरी होता है।

रखें क्लीयर गोल्स

एक बार जब आपको अपनी स्ट्रेन्थ और पैशन के बारे में पता चल जाता है तो अब बारी आती है अपने गोल्स सेट करने की। करियर प्लानिंग करते हुए आपको टाइमलाइन के साथ गोल्स सेट करने चाहिए। हालांकि, इस दौरान आप यह जरूर ध्यान रखें कि वह रियलिस्टिक और अचीवेबल हों। जिससे आप अपने करियर में ग्रोथ होते हुए देखें। कोशिश करें कि आप लॉन्ग टर्म गोल्स को छोटे टुकड़ों में बांट लें। इससे करियर प्लानिंग अधिक बेहतर तरीके से होती है।

इसे भी पढ़ें:महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर

जॉब मार्केट और इंडस्ट्री पर करें रिसर्च

What are the  steps in the career planning process

करियर प्लानिंग करने का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। किसी भी फील्ड में करियर बनाने से पहले आपको जॉब मार्केट और इंडस्ट्री पर रिसर्च जरूर करनी चाहिए। इससे आपको यह समझने में काफी आसानी होती है कि आने वाले समय में आपका करियर किस तरह मोड़ लेगा। कई बार लोग दूसरों की देखा-देखी करियर चुन लेते हैं, लेकिन आने वाले समय में उन्हें परेशानी होती है। इसलिए, करियर प्लानिंग करते हुए आप ऐसी किसी भी गलती से बचें।(कैसे चुनें अपने लिए सही करियर)

इसे भी पढ़ें:करियर चुनते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां

लगातार सीखते रहें

करियर प्लानिंग करते हुए हम सभी यह तो तय कर लेते हैं कि आने वाले पांच या दस सालों में हमारा करियर कैसा होगा। लेकिन उसे बिना किसी परेशानी के हासिल करने के लिए प्लानिंग नहीं करते हैं। चूंकि आज के समय में हर इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, इसलिए करियर प्लानिंग करने और उसे पूरा करने के लिए आपको लगातार सीखते रहने की जरूरत है। लगातार सीखकर आप अपने करियर में ना केवल बेहतर परफॉर्म करने बल्कि ग्रोथ पाने के अवसर भी बढ़ जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि स्किल्स हर पांच साल में अपना आधी वैल्यू खो देते है, इसलिए आपको हर दो या तीन साल में अपने स्किल्स को शॉर्प करने की प्लानिंग जरूर करनी चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP