टॉवल एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। या यूं कहिए कि दिन की शुरुआत में नहाने से लेकर रात को सोते समय मुंह धोने तक, हम दिन में कई बार टॉवल का यूज़ करते हैं। हर बार इसको यूज करने के साथ ही टॉवल के सरफेस पर कुछ जर्म्स आ जाते हैं। एक गन्दी टॉवल यूज़ करने से हमारी बॉडी में में अनेक जर्म्स प्रवेश कर सकते हैं। अब क्योंकि टॉवल को रोज धोना-सुखाना मुश्किल होता है तो ऐसे में टॉवल को साफ़ और जर्म्स फ्री कैसे रखा जाए। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन स्टेप्स को फॉलो करके टॉवल को क्लीन और हाइजीनिक बना सकती हैं।
सही समय अंतराल पर सफाई
हम टॉवल का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि इसकी सफाई भी नियमित रूप से हो। ध्यान रखें कि टॉवल को हर 5-7 बार यूज करने के बाद धो दिया जाए। इसको जर्म्स फ्री बनाने के लिए गर्म पानी में धोएं। टॉवल को माइक्रोब्स फ्री बनाने के लिए ऑक्सीजन ब्लीच वाले किसी भी डिटर्जेंट का यूज करें।
इसे भी पढ़ें:ड्राई क्लीनिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में इस तरीके से धोएं महंगे और नाजुक कपड़े
खुली हवा में सुखाएं
ज्यादातर लोग टॉवल यूज करने के बाद उसको बेड, चेयर या बाथरूम में ही पड़ा छोड़ देते हैं। जिससे उसमे अधिक मात्रा में जर्म्स और बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। टॉवल को क्लीन बनाए रखने के लिए इसको धुप में सुखाएं या किसी ऐसे स्थान पर डालें जहां प्रॉपर हवा लगे। जहां वेंटिलेशन रहता है वहां इसको सुखाने से बैक्टीरिया और सीलन की बदबू पैदा नहीं होगी।कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
विनेगर मिलाकर
आप टॉवल को अच्छे से क्लीन करने के लिए, धोने वाले पानी में डिटर्जेंट के साथ विनेगर ड़ालकर धोएं। क्योंकि हार्ड वॉटर के कुछ रिमेंस जो टॉवल के रेशों में जम जाते हैं वो विनेगर की मदद से साफ़ हो जाते हैं। और इस तरह आपकी टॉवल पूरी तरह क्लीन हो जाती है।महंगे कपड़ों को वॉश करते समय इन 7 बातों का ध्यान रखें, लंबे समय तक रहेंगे नए जैसे
ज्यादा पुरानी टॉवल यूज करने से बचें
एक टॉवल को लम्बे समय तक इस्तेमालं करने से उसके धागे कमजोर पड़ जाते हैं। जिससे वह अच्छी तरह आपकी बॉडी को क्लीन नहीं कर पाती। इसलिए जैसे ही आपको लगे कि आपकी टॉवल हल्की हो गयी है तुरंत दूसरी टॉवल को यूज करना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
टॉवल शेयर न करें
माइक्रोब्स और जर्म्स से बचने के लिए टॉवल को साफ़ रखना जरूरी होता है। कुछ घरों में कई लोग एक ही टॉवल को शेयर करते हैं। ऐसा करने से उनको अनेक प्रकार के इन्फेक्शन और स्किन एलर्जी हो जाती है। इसलिए हमेशा अपनी टॉवल को किसी भी फैमिली मेंबर या पार्टनर के साथ शेयर करने से बचें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों