साल 2020 अभी तक अच्छा नहीं रहा है। साल के शुरूआत में ही कोरोना वायरस ने अपने पैर पूरे विश्व में पसारना शुरू कर दिया। आलम यह हो गया कि लगभग पूरे विश्व में ही ताला लग गया और लोग अपने घरों में सिमटकर रह गए। कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेसिंग को एक मुख्य आधार माना गया। लेकिन लंबे समय से घर में बंद रहने और अपने से दूर रहने के बाद कहीं ना कहीं उनसे मिलने की इच्छा तीव्र होने लगी है। हो सकता है कि आपके घर में कोई प्रसंग हो और आप अपनों को इस खुशी में शामिल करना चाहती हो। चूंकि अब लॉकडाउन खुल चुका है तो ऐसे में एक छोटा गेट-टू-गेदर रखने या फिर घर पर एक छोटी सी पार्टी होस्ट करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन समस्या यह है कि इस तरह पार्टी देना कितना सुरक्षित है। घर में पार्टी देते हुए अगर आप कोरोना संक्रमण को खुद से व अपनों से दूर रखना चाहती हैं तो आपको गैदरिंग के दौरान कुछ सेफ्टी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन सेफ्टी टिप्स के बारे में-
चेक करें लोकेशन
जब आप एक पार्टी प्लॉन कर रही हैं तो यह सबसे जरूरी है कि आप इसके लिए एक सुरक्षित स्थान को ही वेन्यू बनाएं और लोगों की संख्या भी बेहद सीमित रखें। एक साथ बहुत अधिक लोगों को बुलाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। बेहतर होगा कि आप पहले गवर्नमेंट अपडेट्स को चेक करें और कंटेनमेंट जोन से दूर रहें।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: COVID 19 के डर से खुद की सफाई का इस तरह रखें ख्याल
घर को करें क्लीन
अगर आपको मौजूदा हालात में कहीं बाहर पार्टी करना सुरक्षित नहीं लग रहा है तो ऐसे में आप अपने घर पर भी गेट टू गेदर प्लॉन कर सकती हैं। तो पार्टी से पहले और बाद में, घर को अच्छी तरह क्लीन व डिसइंफेक्ट करना ना भूलें। जैसा कि आप जानती हैं, कीटाणु एक छींक या खांसी के बाद कई फीट दूर तक जा सकते हैं। इसलिए घर की क्लीनिंग एक बेहद ही महत्वपूर्ण स्टेप है, जिसे बिल्कुल भी मिस नहीं किया जाना चाहिए। आप अपने लिविंग रूम से लेकर बालकनी, किचन से लेकर बाथरूम, दरवाजों के हैंडल से लेकर रेलिंग सभी को डिसइंफेक्ट जरूर करें।
पर्सनल हाईजीन पर करें फोकस
अगर आप पार्टी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव चाहती हैं तो पर्सनल हाईजीन पर पूरी तरह फोकस करें। मसलन, आने वाले मेहमानों से हाथ मिलाने या फिर गले मिलने की जगह नमस्ते करके उनका स्वागत करें। साथ ही आप दरवाजे की एंट्री पर ही सैनिटाइजर रखें ताकि पार्टी में आने वाला हर व्यक्ति खुद को सैनिटाइज कर सके और आपकी पार्टी में किसी तरह का संक्रमण ना आ पाए। इसी तरह, पार्टी के बीच में वॉशरूम के इस्तेमाल के बाद या फिर कुछ भी खाने से पहले व बाद में लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहें।
ऐसे हो गेम्स
पार्टी का मजा गेम्स के बिना अधूरा है। ऐसे में अगर आप अपनी पार्टी को जानदार बनाना चाहती हैं तो आपको इसमें गेम्स को शामिल करना होगा। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि गेम्स ऐसे हों, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। मसलन, आप म्यूजिकल चेयर खेलने की जगह अंताक्षरी का प्रोग्राम बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Coronavirus से बचने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को ये बातें ध्यान रखनी चाहिए
सुरक्षा मानकों पर करें फोकस
भले ही आप घर पर पार्टी कर रही हैं लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप कोरोना संक्रमण की गंभीरता को हल्के में लें। संक्रमण से बचाव के लिए आप सुरक्षा के मानकों पर फोकस करें। मसलन, आप पार्टी में आने वाले हर मेहमान को फेस मास्क पहनने के लिए कहें। आप चाहें तो पार्टी में कलरफुल मास्क की थीम भी रख सकती हैं। इससे लोग मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इसके अलावा पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। उदाहरण के तौर पर आप खाने की टेबल थोड़ी दूरी पर ही लगाएं। इसी तरह, अगर आप डांस प्लॉन कर रही हैं तो उसके लिए भी फ्लोर पर मार्क बना दें ताकि लोग उचित दूरी बनाए रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों