एक्सपायर फेस और बॉडी पाउडर को फेंकने के बजाय घर की सफाई में करें ऐसे इस्तेमाल

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और लोग अब पाउडर यूज के लिए बाहर निकालने लगे हैं। लेकिन कई लोग जिन्होने पिछले साल या उससे पहले पाउडर खरीदे थें, उसकी एक्सपायर डेट आ गई है।
easy hacks to reuse expired face and body powder for home cleaning

एक्सपायर चीजों को फेंकने का दुख सबसे ज्यादा होता है। जब हम कोई चीज खरीदते हैं, तो उसमें हमारे पैसे, लगते हैं। लेकिन जब वही चीज एक्सपायर हो जाती है और हमें उसे बिना इस्तेमाल किए फेंकना पड़ता है, तो यह बहुत ज्यादा अफसोस होता है। लेकिन आप इसे क्यों फेंक रहे हैं, क्योंकि आप इसे घर में किसी न किसी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह आप एक्सपायर फेस पाउडर और बॉडी पाउडर को भी फेंक देते हैं। क्योंकि एक्सपायर पाउडर आपके स्किन को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन अब आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसे यूज करने के कुछ आसान हैक्स बताएंगे।

घर में चींटियों से बचाव के लिए

easy hacks to reuse expired face and body powder for home cleaning1

पाउडर से चींटियों के आतंक से बचा जा सकता है। क्योंकि, उन्हें पाउडर की महक पसंद नहीं होती। इसलिए अगर एक्सपायर फेस और बॉडी पाउडर को फेंकने के बारे में सोच रहे हैं, तो रुक जाएं, क्योंकि यह चींटियों को जल्दी भगाने में मदद कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में चीटियां घर में ज्यादा लगती है, इसलिए लोग इनसे बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। आप पाउडर को उन जगहों पर भर दें, जहां से चीटियां निकल रही हैं। इससे उन छेद में से चीटियों को बाहर निकलना बंद हो जाएगा।

फर्श से तेल और चिकनाई के दाग हटाना

easy hacks to reuse expired face and body powder for home cleanings

फर्श पर जब तेल या चिकनाई का दाग लग जाता है, तो इसे साफ करने में परेशानी होती है। क्योंकि आप कपड़े या कागज से भी इसे साफ करते है, तो तेल फैल जाता है। इतना ही नहीं कपड़ा और पानी भी तेल वाला हो जाता है। इसलिए आप तेल या चिकनाई वाली जगह पर एक्सपायर पाउडर छिड़क दें। इसके बाद आप इसे कपड़े से या पेपर से साफ करें। आप ध्यान देंगे कि अब आपको चिपचिपा नहीं लग रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पाउडर में तेल को सोखने की क्षमता होती है। गंदे कपड़ों की सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-बिना मशीन घर पर इस तरह से साफ करें कालीन

जूतों की सफाई

easy hacks to reuse expired face and body powder for home cleaning

टेलकम पाउडर यानी बॉडी पाउडर का इस्तेमाल आप जूतों और अलमारी की सफाई में भी कर सकते हैं। इससे बदबू भी नहीं होती और चिकनाहट भी खत्म हो जाती है। उदाहरण के लिए चमड़े वाले जूतों पर पानी लगाकर साफ करने की बजाय आप पाउडर लगाकर साफ करें। इससे चमड़े की सॉफ्टनेस बनी रहती है। इसके साथ ही पाउडर आप जूतों में डालकर छोड़ दें, फिर झाड़ ले, इससे बदबू भी खत्म हो जाएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP